हिसार टाइम्स – हिसार में हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात कश्मीर सिंह ने शराब पीने से रोकने पर बेटे और बहू को गोली मारकर घर में फांसी लगा ली। तीनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी। घटना रविवार दोपहर 1 बजे बीड़ बबरान गांव की है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंवलप्रीत (26) और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर (24) ने पिता कश्मीर सिंह को शराब पीने से रोका था।

जिसके बाद गुस्से में आकर कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू पर गोली चला दी। घटना के बाद कश्मीर सिंह फरार हो गया था। परिवार के लोगों ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद गुरप्रीत और कंवलप्रीत को खून से लथपथ हालत में सपरा अस्पताल लेकर आए। कंवरप्रीत की हालत गंभीर बनी हुई है। कुछ देर बाद ही कश्मीर सिंह ने भी घर में फांसी लगा ली। इसके बाद उसे सर्वोदय अस्पताल लाया गया। उसे ICU में भर्ती कराया गया है।

हालांकि, परिवार के लोगों का कहना है कि बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई, जिस कारण गोली चल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।बीड़ बबरान गांव के पूर्व सरपंच लाडी सिंह ने बताया कि कश्मीर सिंह आर्मी से रिटायर्ड है। अब वह हिसार के सिटी थाने में SPO के पद पर तैनात है। 32 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायर हुआ है। बंदूक नीचे गिरी तो कश्मीर सिंह के बेटे के सीने से गोली आर-पार हो गई और पीछे खड़ी उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर की पीठ पर जाकर लगी। कंवलजीत इकलौता बेटा है। वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी 3 साल पहले पंजाब के सरदूलगढ़ की रहने वाली गुरप्रीत कौर से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के 2 साल की बेटी है।

गोली चलाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि SPO ने गोलियां क्यों चलाईं ये अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार वालों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर व दो खोल बरामद हुए हैं।

हिसार व हरियाणा की अन्य मुख्य खबरें
▪️ हरियाणा की ओलंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर के मामा और नानी का सड़क हादसे में निधन हो गया है हादसा रविवार सुबह करीब 9:30 बजे चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास पर हुआ,मनु भाकर के मामा स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे उनके साथ उनकी माता सवार थी, घर से डेढ़ सौ मीटर दूर ही तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी टक्कर मार कर पलट गई, मौके पर ही मां और नानी ने दम तोड़ दिया !

▪️ हरियाणा रोडवेज की बसों को अब बस स्टैंड के अंदर जाना जरूरी होगा,ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज की तरफ से यह सख्त आदेश जारी किए गए हैं, उन्होंने कहा जहां भी बाईपास या हाईवे बने हुए हैं,ड्राइवर बस को वहां से निकाल कर ना लेकर जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैंने पुलिस को भी कहा है कि बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है तो उसे उठाकर थाने ले जाओ”

▪️ हरियाणा कांग्रेस में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा गुट के नेताओं में बगावत हो गई है, हिसार में बरवाला में हुडा गुट के 7 नेता इकट्ठा हुए पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, विधायक राम भगत शर्मा,धर्मवीर गोयत हरीश वर्मा, सुखबीर डूडी और पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह शामिल हैं,उन्होंने इशारे इशारे में सांसद जयप्रकाश को हार का जिम्मेदार ठहराया,नेताओं ने कहा कि हिसार सांसद के कारण विधानसभा की चार सीटे हारी हैं, इसमें नलवा,हांसी बरवाला और उचाना विधानसभा है !

▪️ हिसार में पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है,अंबेडकर बस्ती में पकड़ी गई महिला के पास से 43 ग्राम हेरोइन और 1,20,000 रुपए की नकदी बरामद हुई है !
▪️ हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव आज संपन्न हुए हरियाणा के हिसार में वार्ड 29 से 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, चुनाव में वार्ड 29 से बलविंदर सिंह खालसा ने जीत हासिल की, बलविंदर सिंह टोहाना के रहने वाले हैं उन्होंने 2254 वोट हासिल करते हुए प्रतिद्वंदी साहू के इकबाल सिंह को हराया, सोमवार को एसडीएम हिसार बलविंदर सिंह को जीत का प्रमाण पत्र देंगे !

▪️नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनके जीवन की एक नई पारी की शुरुआत हो गई है. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है. नीरज ने रविवार 19 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी शादी की 3 फोटो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी.

jobs classified….


▪️हिसार ‘हमारा प्यार हिसार’ ने पीएलए की दीवार पर पेंटिंग अभियान चलाया दो सप्ताह के अंतराल के बाद आज एक बार फिर ‘हमारा प्यार’ की टीम ने पीएलए की दीवार पर पेंटिंग अभियान शुरू किया। कड़ाके की ठंड के बीच ग्रुप के सदस्यों ने बदरंग दीवार पर सफ़ेद पेंट कर उसके रूप रंग को बदल दिया।

▪️हिसार,राजगुरु मार्केट के प्रधानएडवोकेट रवि मेहता ने बताया कि श्रीमती सावित्री जिंदल विधायक हिसार राजगुरु मार्केट में आएंगी और मुख्य समस्याओं को सुनेंगी !

