
हिसार टाइम्स – हिसार में ढंडूर बाईपास के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की नशा तस्करों से मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 90 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार और भिवानी यूनिट को सूचना मिली थी

कि असराव गांव का रहने वाला सहदेव अपनी पत्नी और एक अन्य साथी के साथ राजस्थान से डोडा पोस्त लेकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने ढंढूर गांव के पास नाकाबंदी कर दी। जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो ड्राइवर ने गाड़ी को पीछे की ओर मोड़ दिया।इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की प्राइवेट गाड़ी को टक्कर मार दी। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन में सवार महिला और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी सहदेव मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

हिसार जिले की अन्य मुख्य खबरें…..
▪️ हिसार जिले के आसपास गांव में तेंदुआ होने की आशंका बताई जा रही है मगर अभी तक जांच में वन्य प्राणी विभाग को कहीं भी तेंदुआ होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं, हालांकि विभाग की ओर से रविवार को HAU कैंपस लुदास रोड व गांव के आसपास सर्च अभियान चलाया गया, वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश जांगड़ा ने बताया कि अभी तक हमारे पास जितनी भी कॉल आई है सभी झूठी मिली है डायल 112 पर फोन कर परेशान किया जा रहा है, ऐसे में अब विभाग अलर्ट हो गया है झूठी शिकायत देने वाले व्यक्ति पर विभाग कार्रवाई करेगा, रविवार को जाखोद खेड़ा गांव से सूचना मिली थी कि एक नीलगाय पागल हो गई है, सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद नीलगाय को काबू किया !

▪️ हिसार में पटवारीयों और कानूनगो द्वारा सरकार के कार्य प्रणाली के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया, हिसार में पटवारीयों ने HAU के गेट नंबर 4 से लघु सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियो ने डीसी के माध्यम से राजस्व मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सोपा,संगठन के नेता बलबीर के अनुसार 16 जनवरी को बिना किसी विभागीय जांच के पटवारीयों को भ्रष्ट घोषित करने वाली लिस्ट जारी की गई, संगठन के जिला प्रधान आजाद सिंह बिश्नोई ने बताया कि यह लिस्ट पूरी तरह तथ्यहीन है और इसकी जांच होनी चाहिए !

▪️ हिसार में आज पंचायत भवन में जिला परिषद की बैठक हुई इस बैठक में 30 में से 30 पार्षद पहुंचे इसमें खास बात यह रही की चेयरमैन के खिलाफ आवाज उठाने वाले भाजपा पार्षद इस बार खामोश नजर आए, वहीं विपक्षी पार्षद कांग्रेस और जजपा के पार्षदों ने हाउस की मीटिंग में हंगामा किया,जजपा के पार्षद सुनील मुंद ने कहा कि एक साल पहले कामों की लिस्ट दी थी वह आज तक पूरी नहीं हुई, इस पर चेयरमैन ने कहा कि आपको इस पर फॉलो अप लेना चाहिए था,वार्ड 30 से जिला पार्षद सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिला पार्षदों की कोई इज्जत नहीं है,हम मनरेगा के काम भी नहीं करवा सकते इसके लिए भी सरपंचों के पैर पकड़ने पडते हैं !

▪️हिसार की जाट धर्मशाला में आयोजित खाप कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया की 26 जनवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर मार्च में सभी खाप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी हरियाणा के विभिन्न खापों ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है !

▪️ हिसार मे बिजली निगम द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू की जाएगी, प्रथम चरण में सिविल लाइन थाना पुलिस क्वार्टरों व केंद्रीय कारागार कक्ष 1 व 2 में करीब 118 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे !
▪️ हिसार नगर निगम फिर से वैध कॉलोनीयों के 47 अवैध टुकड़ों को भी वैध करवाने के लिए सर्वे करवाएगा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने निगम प्रशासन को डीटीपी वाली एजेंसी से ही सर्वे करवाने की अनुमति दे दी है,निगम उक्त एजेंसी से संपर्क कर जल्द ही सर्वे का काम शुरू करवाएगा !

देश राज्यों से बड़ी खबरें…
▪️आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म और हत्या मामले कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषी संजय रॉय को सुनाई उम्रकैद की सजा,इससे पहले सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में संजय रॉय को कोलकाता की एक अदालत ने दोषी करार दिया था !
▪️शाह पर टिप्पणी मामला- राहुल पर केस नहीं चलेगा, सुप्रीम कोर्ट की रोक; नेता प्रतिपक्ष 2019 में बोले थे-BJP में हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है !

▪️महाकुंभ में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले-राम की बात मानने में झिझक क्यों, चिदानंद सरस्वती ने कहा- हम न बंटेंगे, न डरेंगे, न लड़ाएंगे;
▪️किसानों ने दिल्ली कूच टाला, पंधेर बोले- केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले मीटिंग करे, जो चंडीगढ़ नहीं दिल्ली में हो !
▪️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एनसीसी कैडेट्स में जोश भरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनसीसी कैडेट रहे हैं। पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने लक्ष्य तय किया है। कैडेट्स को उनके लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करना चाहिए। रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स से भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए कहा !

▪️महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शंकराचार्य समेत संत-महात्माओं के शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही संतों से चर्चा भी की। संगम में आस्था की डुबकी जारी है। महाकुंभ में अब तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है।
▪️दिल्ली चुनाव में भी परिवार का बोलबाला, भाजपा-आप-कांग्रेस, सबने ‘रिश्तेदारों’ को उतारा !

▪️जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत, सुसाइड नोट में लिखा-गलती मेरी, जी नहीं सकती; सबसे ज्यादा खुश बचपन में थी या नींद में
▪️हिमाचल समेत 3 राज्यों में बर्फबारी, 11 में कोहरा, दिल्ली में 19 ट्रेनें लेट, अयोध्या में स्कूल बंद, MP के शहडोल में पारा 3.4º पहुंचा !
▪️ हमास ने छोड़े तीन बंधक तो इस्राइल ने जेल से रिहा किए 90 फलस्तीनी कैदी, लोगों ने मनाया जश्न !

▪️ शपथ से पहले ट्रम्प बोले- तीसरा विश्व युद्ध रोकूंगा, विक्ट्री भाषण में कहा- मैंने गाजा में सीजफायर कराया; अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालेंगे !
▪️ सेंसेक्स 454 अंक की तेजी के साथ 77,073 पर बंद, निफ्टी भी 141 अंक चढ़ा, प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त रही !

▪️ लक्ष्मी डेंटल का शेयर 26.64% ऊपर ₹542 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹428 था, जुलाई 2004 में स्थापित हुई थी कंपनी !
▪️ स्टैलियन इंडिया-फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 2 दिन में 32.23 गुना सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 31.22 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन !

हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासीफाइड….


