हिसार टाइम्स – हिसार की ऑटो मार्केट में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। देव टायर सोल में टायरों का रिसोल करने वाली मशीन अचानक फट गई, जिससे वहां काम कर रहे 35 वर्षीय कारीगर राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वह 300 मीटर दूर तक सुनाई दी। मशीन फटने से उसका लोहे का रिम करीब 20 फीट दूर जा गिरा। ऑटो मार्केट में देव टायर सोल पर टायर रिसोलिंग की जा रही थी मशीन में टायर चढ़ा हुआ था और टायर पर रिसोलिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका था,

दुकानदारों ने बताया कि तभी अचानक मशीन का लॉक टूट गया जिसके चलते टायर का कड़ा निकलने से जोरदार धमाका हुआ स्पीड से निकले कड़े की चपेट में आने से एक कारीगर राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया,हादसे के समय दुकान में मकान मालिक दिनेश समेत 4-5 लोग मौजूद थे।घायल राजेंद्र को तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। धमाके की आवाज सुनकर आसपास की दुकानों के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है

▪️ रोहतक, हिसार,सोनीपत, रेवाड़ी, अंबाला डिपो में प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें चलाने के विरोध में रोडवेज यूनियने उतर आई हैं, शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा 1004 ने जींद बस अड्डे पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की !

▪️ हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ गंभीर घटना सामने आई घरौंडा थाने की पुलिस टीम जब धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी विपुल सुरा को गिरफ्तार करने बुगाना गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया,पुलिस कर्मियों को बंधक बना दिया और वर्दी भी फाड़ दी व पिछले दरवाजे से आरोपी को भगा दिया, मामले की सूचना पर बरवाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !

▪️ हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई को सिरसा के चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है गौरतलब है कि नवंबर से सीडीएलयू के वीसी का पद खाली पड़ा है !

▪️हकृवि कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज को चार वर्ष की एक और कार्य अवधि मिली है, जिसके बाद से विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी,ये फैसला प्रबंधन मंडल की बैठक मे बुधवार को लिया गया।गौरतलब है कि प्रो. काम्बोज 16 अप्रैल 2020 को विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए थे। कुलपति बनने से पूर्व प्रो. काम्बोज इसी विश्वविद्यालय के कुलसचिव भी रह चुके हैं।

▪️25 जनवरी शनिवार सुबह 08.30 से 10.30 बजे तक 33के वी सबस्टेशन सेक्टर 14 में साधारण मुरम्मत कार्य के लिए शट डाउन किया जाएगा।मुकेश रोहिला,उप -मंडल अधिकारी सिटी सब डिवीजन जानकारी देते हुए बताया की सब स्टेशन से चलने वाले सभी 11केवी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।जिससे ऋषि नगर, सेक्टर14 बी,.NRCE, तेजा मार्केट,सेक्टर 33, सेक्टर14a,सत्य नगर, अनाजमंडी , धोबी घाट एरिया प्रभावित रहेगा।

▪️हिसार,जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप नरवाल के पिता का निधन आज सुबह हो गया है उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 16-17 के स्वर्ग आश्रम में किया गया !

देश राज्यों से बड़ी खबरें...

=============================

▪️राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सभी क्षेत्रों में अपनी बालिकाओं की उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बालिकाओं के साथ कोई भेदभाव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी उतनी ही दृढ़ है

▪️प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी उपलब्धियां हम सभी को प्रेरित करती रहती हैं। उनकी सरकार ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसने बालिकाओं को सशक्त बनाने में योगदान दिया है

▪️वक्फ संशोधन बिल पर JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद एक दिन के लिए सस्पेंड; कल्याण बनर्जी बोले- समिति तमाशा बन गई है

▪️कोई मोदी जी को बताए रुपए से सेंचुरी नहीं लगवानी… कीमत में गिरावट पर कांग्रेस का तंज

▪️EVM की जांच का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस की पीठ सुनवाई को तैयार

▪️महाराष्ट्र के भंडारा में आर्डनेंस सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका, 8 मौतें, छत ढहने से 12 लोग दबे, 2 को बचाया; 5 KM दूर तक आवाज सुनाई दी

▪️राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई के डर से लोग भाजपा के साथ खड़े हो गए हैं। देखिएगा महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा। यह शिवसेना की शिंदे गुट से ही होगा

▪️AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त-20 हजार चालान, साइलेंसर मॉडिफाइड था, दिल्ली पुलिस ने रोका तो बोला- पापा विधायक हैं हमारे

▪️हाईकोर्ट बोला-हम दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुला सकते, CAG रिपोर्ट रखने के लिए भाजपा ने अपील की थी, शराब नीति से घाटे का जिक्र

▪️ मिल्कीपुर में जनसभा: सीएम योगी बोले- माफिया और डकैतों को बड़े पद देती थी सपा, हम उन्हें जहन्नुम भेजते हैं

▪️ देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता, गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें आज से लागू

▪️सोना ऑल टाइम हाई पर, 10 ग्राम की कीमत ₹80,430, 24 दिन में ₹4,268 महंगा हुआ; चांदी 91,265 रु. प्रति किलो बिक रही

▪️ डेंटा वाटर एंड इंफ्रा का IPO अबतक 65.29 गुना सब्सक्राइब, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में सबसे ज्यादा 177.53 भरा, आज बिडिंग का आखिरी दिन

▪️ हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले,सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190 पर बंद, निफ्टी भी 113 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप 1142 अंक टूटा

▪️ भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ;श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को मिली पुरुष ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ में जगह

▪️ डोनाल्ड ट्रंप का ऐक्शन शुरू: अमेरिका में पकड़े गए 500 से ज्यादा घुसपैठिये, मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बिठाकर बाहर छोड़े गए !


==============================

हिसार टाइम्स क्लासीफाइड….