हिसार टाइम्स – हिसार जिले के ढंडूर पुल के पास प्राइवेट बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि प्राइवेट बस सर्विस रोड को क्रॉस करते हुए हाईवे पर आ गई। वही बस में मौजूद करीब 15 सवारियों को चोट आई है जिनको हिसार के नागरिक अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है,प्राइवेट बस ड्राइवर सुमित ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में लग रहा था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस कंडक्टर राजली के राहुल ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 नरवाना से बस को लेकर हिसार आ रहे थे। बस में करीब 40 सावरिया मौजूद थी। वही जब बस पुल के पास सर्विस रोड पर रोक कर वहां सवारियां उतार दी। इसके बाद बस हिसार की तरफ मुड़ी, तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।कंडक्टर ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सर्विस रोड से बस डिवाइडर को क्रॉस करते हुए फोर लाइन पर आ गई।

जिससे बस में मौजूद सवारियां गिर गई और करीब 15 सवारियों को चोट आई है। ड्राइवर सुमित के गर्दन पर झटका लगा। वही कंडक्टर राहुल के पांव में चोट आई है। सुमित ने बताया कि हादसा होने के बाद एम्बुलेंस और डायल 112 की टीम काफी देर बाद पहुंची। राहगीरों ने घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया।

हिसार जिले की अन्य मुख्य खबरें…

▪️हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार को राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के सामने चार दिन पहले खरीदी गई नई KIA कार अचानक सामने आई नील गाय से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। बैंक कर्मचारी संदीप सोनी ने बताया कि वह एक क्लाइंट से मिलकर हिसार लौट रहा था।

▪️हिसार साइबर थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर मुनाफा दिलाने का लालच दे 4.32 लाख से अधिक की ठगी में मुख्य आरोपी राजस्थान निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हिसार निवासी महिला से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर मुनाफा दिलाने का लालच दे 4,32,588 रुपये की ठगी की, जिसके बारे में 22 अक्तूबर 2024 को पोर्टल से हिसार साइबर थाने में शिकायत प्राप्त हुई !

▪️हिसार ई-सिटी बसों में सफर का इंतजार आखिर खत्म हो गया। मुकलान के बाद शनिवार को डाबड़ा रूट पर भी ट्रायल सफल रहा। बस स्टैंड से सुबह 11.05 बजे रवाना की गई बस 9.5 किलोमीटर की दूरी में 17 स्टॉपेज पार कर 11.32 बजे डाबड़ा पहुंची। वापसी में 11.35 बजे रवाना होकर दोपहर 12.07 बजे बस स्टैंड पहुंची।

▪️हिसार थाना सदर पुलिस ने गांव नियाणा स्थित शराब की की दुकान का शटर तोड़ चोरी मामले में 6 आरोपियों नियाणा निवासी संदीप, चौटाला, प्रहलाद, अमित कुमार और बलंभा निवासी सौरभ व ढिल्लो वाला निवासी हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है।

▪️हिसार नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीम को गोली मारने की धमकी देने के मामले में अब निगम प्रशासन अपनी तरफ से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने को लेकर तैयार हो गया है। इस मामले में अतिरिक्त निगमायुक्त की तरफ से पुलिस को शिकायत दी जाएगी। इस बारे में निगमायुक्त ने टीम इंचार्ज को निर्देश दिए हैं।