हिसार टाइम्स – हिसार मे आज पारिवारिक विवाद ने भयानक मोड़ ले लिया। राजीनामे के बहाने बुलाए गए 4 युवकों की पिटाई की गई। मामले 1 युवक मौत हो गई। मृतक की पहचान यश खटक के रूप में हुई है, जिनकी 13 दिन के इलाज के बाद सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। परिवार वालों ने जमकर नागरिक अस्पताल में हंगामा किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नागरिक अस्पताल के सामने रोड जाम कर दिया। वही मौके पर पहुंचे डीएसपी कमलजीत ने परिवार वालों को जल्द से जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन नहीं माने और डेड बॉडी लेने से मना कर दिया। पुलिस को दिए बयान में अक्षय ने बताया कि हम दो भाई व एक बहन है। मेरी शादी राजली की रेणु बाला के साथ हुई थी। मेरा व मेरी पत्नी दहेज व मारपीट का केस कोर्ट मे चल रहा है और हम करीब 2 वर्ष से साथ रह रहे है। मेरी आर्मी में बाड़मेर ड्युटी है और अब दो महीने की छुट्टी आया हुआ था। 14 जनवरी को वह अपने किराए के मकान पर नजदीक कालोनी रामनगर में था।

पत्नी गांव में गई हुई थी अक्षय ने बताया कि 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे पर मेरे घर पर पत्नी रेणुबाला व मेरा साला लक्ष्यद्वीप व उसका दोस्त व मेरी पत्नी का नाना आए और हमने आपस में बैठकर बातचीत की। बातचीत करते समय साला लक्ष्यद्वीप व उसके नाना व दोस्त के साथ कहासुनी हो गई। फिर मेरी पत्नी रेणुबाला, साला व उसका नाना मेरे घर से राजली के लिए चले गए। उसके बाद समय करीब 6.30 बजे मेरे पास मेरा साला लक्ष्यद्वीप का वॉट्सऐप काल आई ओर कहने लगा की आज बैठकर समझौता करेंगे।

आप रेलवे क्वाटर नजदीक रेलवे स्टेशन आ जाना। फिर वॉट्सऐप कॉल पर दोबारा काल आई और कहा कि हम रेलवे T.T. साहब के क्वाटर पर है। अगर सुलह करनी है, तो यहां आजाना अक्षय ने बताया की जिस पर वह व उसका दोस्त ढाणी किशन दत्त के यश खटक व चंदन और उसका दोस्त हम चारों साले लक्ष्यद्वीप के पास रेलवे क्वाटर पर चले गए। जो वहा पर लक्ष्यद्वीप, अजय धारीवाल व योगेश गाव राजली मिले, तीनों ने हमारा रास्ता रोककर हम पर डंडों व पाइपों से मारपीट शुरू कर दी।लक्ष्यद्वीप व अजय धारीवाल ने मेरे सिर में पाईप मारे व योगेश ने अपने हाथ से लिए डंडे से मेरे दोस्त यश खटक पर काफ़ी चोट मारी वही तीनों ने मेरे दोस्त चंदन को भी डंडों व पाइपों से चोट मारी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए !

हिसार जिले की अन्य मुख्य खबरें….

▪️ हिसार,लुधियाना रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के तहत प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर चल रहे पुनर्विकास विकास कार्य के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा जिस वजह से हिसार और चूरू रुट पर 15 फरवरी तक ट्रेन नहीं चलेगी, लुधियाना की चार ट्रेनें रद्द हुई !

▪️ गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को स्वतंत्रता सेनानी सरदार बाज सिंह का 104 साल की उम्र में निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया !

▪️ हिसार के आजाद नगर में एक कार ड्राइवर ने बाइक सवार मामा,भांजे को जानबूझकर टक्कर मार दी घटना कबीर छात्रावास के सामने दोपहर 2:40 की बताई जा रही है घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे यह खुलासा हुआ कि गाड़ी सवार पहले से ही उनका वहां इंतजार कर रहा था, घटना को पुराने विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है !

▪️ हिसार के हांसी में पुलिस की स्पेशल टीम ने 20 जनवरी की शाम को ढाणी चदरपुल मे कुलदीप की गोली मारकर हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों की पहचान फतेहाबाद जिले के रामगोपाल और हांसी के मदन के रूप में हुई है !

देश राज्यों की बड़ी खबरें….

==============================

▪️वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी, इसमें 14 बदलाव, विपक्ष के सुझाव नकारे; बजट सत्र में सदन में रखी जाएगी रिपोर्ट

▪️गृह मंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे महाकुंभ, संगम में स्नान डुबकी के बाद की पूजा-अर्चना; CM योगी भी रहे मौजूद

▪️विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को दावा किया कि कुछ एयरलाइनों द्वारा प्रयागराज के लिए उड़ानों के किराए में “अत्यधिक वृद्धि” के कारण श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में आने में “गंभीर असुविधाओं” का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद सरकार से इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।

▪️मध्यप्रदेश की रैली में राहुल बोले- जिस दिन संविधान खत्म होगा, कुछ नहीं बचेगा, अडाणी-अंबानी को पूरा धन पकड़ाया जा रहा, सभी कॉन्ट्रेक्ट इन्हीं को देते हैं

▪️राहुल बोले- दलित और पिछड़ों को गुलाम बनाया जा रहा, IIT-IIM के स्टूडेंट्स को नौकरी नहीं मिल रही, आपको कहां से मिलेगी

▪️दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की 15 गारंटी, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, बुजुर्गों का फ्री इलाज, पानी के बिल माफ होंगे

▪️DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं, किराय भी उचित रहना चाहिए, कुंभ के चलते 5 गुना तक बढ़े टिकट के दाम

▪️उत्तराखंड ने रचा इतिहास…लागू हुआ UCC, सीएम ने किया पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण

▪️पंजाब में आंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ बरसाए हथौड़े, सूबे में तनाव; दिल्ली में चुनाव से पहले बड़ी घटना

▪️ दिल्ली चुनाव अपडेट: भाजपा बोली- अरविंद केजरीवाल को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत, अमृतसर की घटना में उनकी मर्जी

▪️ पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत की आशंका, 101 एक्टिव मरीज, इनमें 19 बच्चे; इलाज महंगा, एक इंजेक्शन की कीमत 20 हजार

▪️ ICC Awards: स्मृति मंधाना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर,  2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

▪️शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 75300 के करीब तो निफ्टी 22800 के पास कर रहा है कारोबार
==============================