हिसार टाइम्स – हिसार में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह महाबीर स्टेडियम में मनाया गया । इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने ध्वज फहराया और मंच से संबोधित किया। खेल मंत्री ने परेड की सलामी ली और मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट नजर आई। अलग-अलग जगह नाकेबंदी करके रूट डायवर्ट किए गए हैं। समारोह में परेड की सलामी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समा बांध दिया। खेलमंत्री व अन्य मेहमानों ने तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 17 लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं डीसी अनीश कुमार यादव ने हिसार के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा कर दी है।

500 से अधिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया
गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। परेड समारोह में जिला पुलिस की 2 प्लाटून, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की 1 प्लाटून, हरियाणा होमगार्ड की 1 प्लाटून, एनसीसी लड़के-लड़कियों की 3 प्लाटून, स्काउट की 2 प्लाटून और आईटीआई आदमपुर की 1 प्लाटून ने भाग लिया। लक्ष्मी बाई चौक, मधुबन पार्क और स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क पर चेक पोस्ट बनाई गई । इसके अलावा आम आदमी प्रवेश द्वार 1 और 2 को मधुबन पार्क से और प्रवेश द्वार 3 और 4 को पंचायत भवन से महाबीर स्टेडियम से जोड़ा गया ।

