हिसार टाइम्स – हिसार में पुलिस ने जुआ खेलते 12 लोगों को पकड़ा है। HTM थाना पुलिस ने न्यू सब्जी मंडी हिसार स्थित कमरे की छत पर जुआ खेलते हुए काबू किया है। इनके पास से 49 हजार 400 रुपए बरामद किए।मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुचना के आधार पर नई सब्जी मंडी स्थित कमरे की छत पर जुआ खेलते हुए 12 व्यक्तियों को काबू कर जुआ में प्रयोग ताश के पत्ते और 49 हजार 400 रुपए बरामद किए। नाम पता पूछने पर जुआ खेल रहे व्यक्तियों ने अपना नाम महावीर कॉलोनी निवासी करण,

ढाणी श्याम लाल निवासी जितेंद्र उर्फ जोनी, शिव नगर निवासी अमरजीत, बड़वाली ढाणी निवासी जोगिंदर, शांति नगर निवासी प्रवीण, शास्त्री नगर निवासी गुलशन, ढाणी श्याम लाल निवासी धर्मवीर उर्फ बबलू, गोविंद नगर निवासी कालू उर्फ काली, पटेल नगर निवासी संजय उर्फ संजू, विनोद नगर निवासी बबलू, उत्तम नगर निवासी दीपक उर्फ दीपू उर्फ दिनेश और महावीर कॉलोनी निवासी मोनू बताया। बरामद ताश के पत्ते और धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त सभी के खिलाफ थाना HTM हिसार में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

हिसार टाइम्स – नगर निगम की तहबाजारी टीम ने ऑटो मार्केट फेस 3 से हटाया अतिक्रमण। तहबाजारी टीम के इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ऑटो मार्केट से अतिक्रमण हटाने का कार्य निरंतर चलता रहेगा।


हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस ने रेड स्क्वायर मार्केट से स्कूटी चोरी के मामले में आरोपी गांव फ्रांसी निवासी रामधारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा स्कूटी बरामद की है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 15 सितंबर 2024 को सेक्टर 14 हिसार निवासी मोहित टुटेजा ने रेड स्क्वायर मार्केट से उसकी स्कूटी चोरी होने के बारे में मोहल्ला डोगरान पुलिस चौकी में शिकायत दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी रामधारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा स्कूटी बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी ने पहले भी चोरी की वारदाते की है। जिनमें यह जमानत पर रिहा है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत मे पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिसार टाइम्स – हरियाणा में क्लर्कों को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (HIPA) ट्रेनिंग देगा, जिसके लिए 3 से 28 फरवरी तक का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, ताकि क्लर्क इस ट्रेनिंग में भाग लेकर अपनी कार्य दक्षता को सुधर पाए, वहीं अनुपस्थित रहने वालों पर सख्त एक्शन होगा,हिसार में 3 बैच में 111 क्लर्कों को प्रशिक्षित किया जाएगा !

हिसार टाइम्स – हिसार में 13 मार्च 2024 की शाम 7:00 पंजाब नेशनल बैंक की कृषि अधिकारी कुसुम से पर्स छीनने के मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए जिला कोर्ट ने आरोपी अजय उर्फ़ बच्ची को 5 साल की सजा सुनाई है !

हिसार टाइम्स – हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने तोशाम रोड पर सेक्टर 16-17 मोड के पास गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा,उसके पास से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ, युवक ने अपना नाम आकाश बताया जो प्रेम कॉलोनी का निवासी है, गश्त के दौरान युवक पुलिस को देखकर तेज तेज चलने लगा, पुलिस के अनुसार आरोपी का अपराधीक रिकॉर्ड रहा है उस पर पहले भी लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज है !


देश राज्यों से बड़ी खबरें….
=============================
▪️संसद में राष्ट्रपति का 59 मिनट का अभिभाषण, कहा- 70+ बुजुर्गों को आयुष्मान का फायदा मिला, छोटे कारोबारियों को दोगुना लोन; 3 करोड़ नए घर बनेंगे
▪️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए देश को विकसित भारत का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया। राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी
▪️’तीसरे कार्यकाल में तीन गुना गति से काम, एक साथ चुनाव और वक्फ पर कदम आगे बढ़े’, राष्ट्रपति बोलीं

▪️बजट सत्र का पहला दिन, मोदी बोले- मां लक्ष्मी की गरीब-मध्यम वर्ग पर कृपा रहे; बजट में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर फोकस
▪️PM मोदी बोले- सत्र में कई ऐतिहासिक बिल पर चर्चा होगी, राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे
▪️पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गणतंत्र ने 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत गर्व की बात है। इस देश के लोगों ने मुझे तीसरी बार ये जिम्मेदारी दी है और ये इस तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है।

▪️दिल्ली विधानसभा चुनाव- पीएम मोदी की दूसरी रैली आज, द्वारका में जनसभा करेंगे; पहली रैली में कहा था- आप-दा वालों को सजा देने का मौका 5 फरवरी
▪️संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश, GDP ग्रोथ 6.3% से 6.8% रह सकती है; इस साल GST कलेक्शन ₹10.62 लाख करोड़ रहने का अनुमान
▪️सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा- Poor Lady, BJP बोली- सर्वोच्च पद पर बैठी आदिवासी महिला का अपमान

▪️ संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है, गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा,वो Poor Lady है और अभिभाषण के बाद थक गई थी
▪️ व्यवधान का दौर खत्म करके, संसद में सार्थक चर्चा होनी चाहिए’, बजट सत्र से पहले बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़
▪️ फिरोजपुर में धुंध में कैंटर-पिकअप की टक्कर, 9 की मौत, 11 लोग घायल; सड़क किनारे बिखरी लाशें, बिलखते दिखे परिजन

▪️ महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम के 130 मरीज, 20 वेंटिलेटर पर, सबसे ज्यादा 99 मरीज पुणे से; अबतक 2 लोगों की जान गई
▪️ शंभू बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, हॉर्ट अटैक आया; डल्लेवाल की तबीयत भी बिगड़ी, अनशन का 66वां दिन आज

▪️ सोना पहली बार 82 हजार रुपए पार, 31 दिन में दाम ₹6003 बढ़े; चांदी ₹993 बढ़कर 93177 रुपए किलो पर पहुंची
▪️ बजट से पहले शेयर बाजार ने भरी हुंकार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी तेजी, सेंसेक्स 77500 निफ्टी 23500 के उपर फिलहाल कर रहा है कारोबार


===============================
