हिसार टाइम्स – नगर निगम हिसार के बहुचर्चित फर्जी मेडिकल बिल मामले में मास्टरमाइंड व डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉनी को आखिर दो माह बाद वीरवार को पुलिस ने दबोच लिया, जांच के दौरान सवालों का जवाब देने के बजाय जानी बोला, बाहर निकलते ही पुलिस मुझे गिरफ्तार कर लेगी और आज की रात मुझे जेल में काटनी पड़ेगी हुआ भी ऐसा ही, जैसे ही वह नगर निगम कार्यालय से बाहर निकला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, इसके खिलाफ 27 नवंबर 2024 को केस दर्ज किया गया था, पुलिस को जब जॉनी के निगम कार्यालय पहुंचने की सूचना मिली तो दो पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में निगम कार्यालय पहुंच गए, जैसे ही जानी कार्यालय से बाहर आया उसे गिरफ्तार कर लिया,

जॉनी के साथ आए युवक ने कहा जब उससे पूछताछ के लिए बुलाया था तो गिरफ्तार कैसे कर लिया, पुलिस एक बार भी घर पर उसे पकड़ने नहीं आई बल्कि दो-तीन बार पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था और वह गया भी था, बता दे की नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारी दलविंदर ने पत्नी पूनम के नाम पर करीब 2,19,000 का मेडिकल बिल जमा करवाया था बिल पास होने से पहले ही पता चला कि यह फर्जी है,जाँच शुरू की गई तो सामने आया कि 8 फर्जी मेडिकल बिल पास भी हो चुके हैं,

जिन कर्मचारियों ने यह बिल पास करवाए उनमें एक बेलदार एक माली तीन सफाई दरोगा व तीन सफाई कर्मचारी शामिल है, इन्होंने करीब 17 लाख रुपए के फर्जी मेडिकल बिल पास करवाए जिन में सफाई कर्मचारियों के 12,23,000 के बिल है, हालांकि सफाई कर्मचारियों ने कमेटी व निगम अधिकारियों के सामने बयान दिया कि हमें गुमराह कर हस्ताक्षर करवाए गए हैं, आरोपियों ने हमसे कहा कि आपके खाते में पैसे आएंगे,जब हमारे खाते में पैसे आए तो इन लोगों ने निकलवा लिए !

▪️हिसार (एचएसवीपी) ने वीरवार को पीएलए मार्केट से अतिक्रमण हटवाने के दौरान भाजपा अर्बन मंडल उपाध्यक्ष शंकर गोस्वामी के चाय के खोखे को भी हटवा दिया। इस दौरान कुछ भाजपा पदाधिकारी गोस्वामी के समर्थन में पहुंचे और कार्रवाई रोकने की बात कहकर हंगामा करने लगे। हालांकि अधिकारियों ने एक न सुनी

▪️हिसार में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। एक लंबे अंतराल के बाद कोहरा दोबारा छाया है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 5 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है !

▪️हिसार शहर की गवर्नमेंट कॉलोनी में रहने एक किशोर पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने सिर में ईंट मार कर घायल कर दिया। जख्मी हालत में परिजन किशोर को उपचार के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उपचाराधीन घायल के पिता मनोज ने बताया कि उसका बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता है। वीरवार दोपहर को आधी छुट्टी में घर पर आया था। जब वह कॉलोनी में पहुंचा तो पड़ोस में रहने वाला युवक हुक्का पी रहा था। बेटा उसके पास रुक गया और किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। पड़ोस में रहने वाले युवक ने बेटे के सिर पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। बाद में मौके से भाग गया।

▪️हिसार शहर की 32 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गई है। जिला नगर योजनाकार ने इन कॉलोनियों के नक्शों पर विकास प्लान चिह्नित कर उन्हें नगर निगम के पास भिजवा दिया है।निगम प्रशासन तहसील कार्यालय की मदद से इस बात की जांच करेगा कि कहीं इसमें कोई सरकारी जमीन या पहले से वैध किया हुआ एरिया शामिल है या नहीं।अगर कोई ऐसा एरिया मिलता है तो उसे हटा दिया जाएगा। 

▪️हिसार उकलाना के गांव दौलतपुर में बुधवार रात शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इससे सामान जल गया। गांव दौलतपुर निवासी दुकान संचालक राजवीर सिंह ने बताया कि वह दिव्यांग है। उनकी तीन बेटियां हैं और पत्नी बीमार रहती है। दुकान के सहारे ही घर का गुजर बसर करता है। उन्होंने बताया कि दुकान में वह फोटोस्टेट करने, मोबाइल रिपेयरिंग व परचून का सामान बेचने व कपड़े सिलाई का काम करता है। 30 जनवरी सुबह जब उठा तो दुकान के रोशनदान से धुआं निकलता देखा। इसके बाद दुकान खोलकर देखी तो रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल, फोटोस्टेट की मशीन, फ्रिज, कूलर, सिलाई मशीन व अन्य सामान जल चुका था।

▪️हिसार। पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित गांव रायपुर ढाणी के सरपंच मदनलाल के मामले की जांच एसडीएम ज्योति मित्तल को सौंप दी गई है। इसके साथ ही सरपंच मदनलाल को 15 दिन में साक्ष्यों के साथ जवाब देना होगा।एसडीएम को एक महीने में जांच रिपोर्ट डीसी को साैंपनी होगी। ढाणी रायपुर निवासी सुरेश, विनोद, बलराम ने 21 जनवरी को समाधान शिविर में शिकायत दी था कि 16 जनवरी की रात सुरेश, विनोद, बलराम, पूनम देवी, सुलतान, कृष्ण के मकानों को बिना पैमाइश कराए जेसीबी से तोड़ दिया।

हरियाणा की मुख्य खबरे….

▪️चण्डीगढ / अनिल विज अपनी ही सरकार से नाराज:SHO को सस्पेंड किया था; गृह विभाग ने रिजेक्ट किया, बोले-ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में नहीं जाऊंगा

▪️ चण्डीगढ / “हरियाणा के 10 जिलों में बनेगी औद्योगिक टाउनशिप:1 महीने में तैयार होगा ब्लूप्रिंट; 3 स्टेट हाइवे-एक्सप्रेवे पर बसेंगी, नीति आयोग दे चुका मंजूरी”

▪️हिसार / “भीम आर्मी के पूर्व अध्यक्ष को नेतागिरी महंगी पड़ी:हिसार में जबरन युवक का पोस्टमॉर्टम रुकवाया, रोड जाम की; परिजनों ने ही कराई FIR”

▪️चण्डीगढ / “चंडीगढ़ मेयर चुनाव-क्रॉस वोटिंग में BJP की हरप्रीत जीतीं:16 पार्षद थे, 19 वोट मिले; पिछले चुनाव में धांधली का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था”

▪️चण्डीगढ / “हरियाणा में चार हफ्ते में होगी ग्रुप C की भर्ती:HSSC ने हाईकोर्ट में दिया जवाब; कहा- CET में हो चुका संशोधन, रिकॉर्ड में लिया”

▪️चण्डीगढ / “ED के असिस्टेंट डायरेक्टर की शिकायत करने वाले पर रेड:पंचकूला में घर की तलाशी ली; शिमला स्कॉलरशिप घोटाले से जुड़ा मामला”

▪️चण्डीगढ / “अरविंद केजरीवाल को सोनीपत कोर्ट का नोटिस:17 फरवरी को सुनवाई, यमुना के पानी को जहरीला कहा था, हरियाणा CM ने वही पानी पिया”

▪️”नारनौल / सरपंच पति से मारपीट:पंचायत में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने गया था; गांव के तीन लोगों ने किया हमला”

▪️करनाल / रेलवे स्टेशन पर जज के क्लर्क की मौत:लाइन पार करते शताब्दी एक्सप्रेस ने मारी टक्कर; बचाते हुए सरदार की टांग टूटी

▪️”कैथल / रिश्वतखोर एएसआई को चार साल की कैद:30 हजार रुपए जुर्माना लगाया, एक अन्य एसआई बरी”

▪️ रोहतक / “महाकुंभ में भगदड़, हरियाणा के 3 श्रद्धालुओं की मौत:इनमें 2 महिलाएं; 40 मिनट तक ऊपर से निकलते रहे लोग, 3 घंटे बाद निकाला”

▪️”हिसार / DC ने भाजपा नेता की दुकान हटवाई:पार्टी पदाधिकारी की भी नहीं सुनी, चाय बेचते थे मंडल उपाध्यक्ष; पूर्व मंत्री के समर्थक”

▪️ “भिवानी / गरीब परिवारों को मिलेगी सिलेंडर पर सब्सिडी:1.80 लाख से कम सालाना आय, DBT से होगा पैसों का ट्रांसफर”

▪️चण्डीगढ / “हरियाणा में 292 एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी पर संकट:राजस्थान के 3 विश्वविद्यालयों से पीएचडी; हाईकोर्ट के कहने पर एजुकेशन विभाग ने दिया नोटिस”

▪️कुरुक्षेत्र / “पति की मौत के बाद पत्नी ने किया सुसाइड:सदमा सहन नहीं कर सकी, फंदे पर लटकी; कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर थी”

▪️ “पानीपत / बंद मकान में मिली डेडबॉडी:पांच दिन से भीतर बंद था व्यक्ति; ताले को कटर से काटा, बदबू आने पर पता लगा”

▪️”करनाल / स्पीकर ने मरीजों की अनदेखी पर जताई नाराजगी:तीन महीने का रिकॉर्ड तलब, रेफर करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई”

▪️”अंबाला / दूसरे दिन भी बदमाशों- पुलिस में मुठभेड़:2 बदमाश घायल, बसपा नेता हत्याकांड में रहे शामिल, टीम पर भी चलाई गोलियां”

देश राज्यों से मुख्य खबरें….

==============================

▪️ 18वीं लोकसभा का पहला बजट सेशन आज से, राष्ट्रपति 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, फिर इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा

▪️वित्त मंत्री आज पेश करेंगी इकोनॉमिक सर्वे, सीतारमण GDP का अनुमान और महंगाई समेत कई जानकारियां देंगी, इससे पता चलता है अर्थव्यवस्था का हाल

▪️एक देश-एक चुनाव पर JPC की दूसरी बैठक आज, पहली मीटिंग में सांसदों को 18 हजार पेज की रिपोर्ट मिली, बजट सत्र में पेश होगी

▪️सरकार बजट सेशन में 16 बिल ला सकती है, इसमें वक्फ संशोधन समेत 12 बिल पिछले साल लाई, 4 नए बिल इस सेशन में आएंगे

▪️आप का मतलब झूठ, फरेब, धोखा’: दिल्ली में गरजे अमित शाह, बोले- इस काम में नंबर 1 हैं केजरीवाल, अब बना रहे बहाने

▪️केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो। ये कहते हैं कि भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना जी के जल में जहर मिलाया है। अरे, केजरीवाल जी कौनसा जहर मिलाया है, कौनसी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताइए- अमित शाह

▪️‘मैं झूठ नहीं बोल सकता… 90 के दशक के बाद कांग्रेस ने दलितों और OBC का भरोसा खो दिया’, दलितों-पिछड़ों की अनदेखी की’, राहुल बोले- पार्टी ने खोया इनका भरोसा,पार्टी इनके हितों की उस तरह रक्षा नहीं कर पाई जैसे करनी चाहिए थी। राहुल ने कहा, अगर कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों का भरोसा बनाए रखा होता, तो कभी आरएसएस सत्ता में नहीं आती।

▪️सीएम योगी का बड़ा फैसला: अमृत और प्रमुख स्नानों पर वीआईपी मूवमेंट होगा प्रतिबंधित, नहीं रहेगा कोई प्रोटोकॉल

▪️महाकुंभ भगदड़ : सीएम योगी ने की रेलमंत्री से बात, बढ़ाई जा सकती हैं ट्रेनें, न्यायिक आयोग आज जाएगा प्रयागराज

▪️ पुंछ -साल की पहली बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन AK-47 राइफल बरामद

▪️ महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने विधानसभा के नतीजों पर जताया संदेह, भाजपा पर लगाए गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप,भाजपा ने करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल नेताओं को सलाखों के पीछे डालने के बजाए उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया

▪️ राज ठाकरे ने कहा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा चुनावों में केवल एक सीट जीतने के कुछ महीने बाद ही राज्य चुनावों में 42 सीटों पर जीत हासिल कर ली। वर्षों से सूबे की राजनीति में सक्रिय शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) को महज 10 सीटें मिलीं। राज ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद कुछ चीजों पर विश्वास नहीं हो रहा है

▪️ हरियाणा-अनिल विज अपनी ही BJP सरकार से नाराज, मंत्री बोले- ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में नहीं जाऊंगा, किसान नेता डल्लेवाल की तरह अनशन करूंगा

▪️ वाशिंगटन में विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में सभी 64 लोगों की मौत, ट्रंप बोले- रूस सहित कई देशों के नागरिक मारे गए, दुख है

▪️तीसरी-तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,520 करोड़, रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹7,964 करोड़ रहा; 6 महीने में 31% गिरा शेयर
==============================