हिसार टाइम्स – हरियाणा के 8 नगर निगमों, 22 नगर पालिका और 4 नगर परिषद के चुनाव की घोषणा कल यानी मंगलवार (4 फरवरी) को होगी। इसे लेकर हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह इसकी घोषणा करेंगे।चुनावों की अधिसूचना से लेकर नतीजों तक पूरी चुनावी प्रक्रिया में लगभग 25 दिन लगेंगे। अभी तक यह तर्क दिया जा रहा था कि विभिन्न दलों के पार्टी कैडर की एक बड़ी संख्या 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में व्यस्त होगी, इस कारण से 5 फरवरी के बाद चुनावों का ऐलान होगा।

एक चरण में होंगे निकाय चुनाव
निकाय चुनाव एक ही चरण में होंगे। इसे लेकर सरकार में मंथन हो चुका है। पहले यह लगभग तय हो चुका था कि जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव होगा।कोर्ट में भी यही कहा गया था कि फरवरी तक चुनाव करा लिए जाएंगे, लेकिन अब एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लगभग ले लिया गया है। राज्य में निकायों की वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट जा चुका है।

हिसार टाइम्स – हिसार में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार: शराब ठेका बंद करने की दी थी धमकी, बाहर निकल किया हवाई फायर

हिसार टाइम्स – सीआईए पुलिस टीम ने लुदास निवासी रवि पर जानलेवा हमला कर गोली मारने के मामले में दो नामजद आरोपियों लुदास निवासी विशाल उर्फ शूटर और सोनू उर्फ बागड़ी को गिरफ्तार किया गया है।सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को शिकायतकर्ता रवि और आरोपी विशाल का क्रिकेट मैच को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसका गांव में ही समझौता हो गया। इसी रंजिश में 2 फरवरी की शाम को शिकायतकर्ता के साथ आरोपियों ने लड़ाई झगड़ा कर उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने आरोपियों से 2 अवैध पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद है।

हिसार टाइम्स – फतेहाबाद हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की नशा तस्करो पर बड़ी कार्यवाही। गाँव गुराणा हिसार से 11.880 किलोग्राम गाँजा, एक अवैध हथियार और 17 जिंदा कारतूसों सहित कई मामलों मे वांछित आपराधी को किया काबू।वांछित अपराधी हरियाणा-पंजाब मे सक्रिय बमभिहा गैंग का सदस्य है।

हिसार टाइम्स – परिवहन मंत्री अनिल विज ने ओवरलोडिड ट्रकों एवं अन्य वाहनों को पकड़ने के लिए अंबाला शहर बलदेव नगर में मारा छापा बलदेव नगर नारायणगढ़ हाईवे पर कई ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा कागजात नहीं मिलने पर ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, ट्रकों को जब्त किया छापे के दौरान मौके पर आरटीए पुलिस एवं अन्य अधिकारी पहुंचे