
हिसार टाइम्स – भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दो दिन की यात्रा पर अमेरिका जाने वाले हैं।13 फरवरी को पीएम की ट्रम्प के साथ वार्ता प्रस्तावित है। इसी बीच अमेरिका ने बुधवार को नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर दोपहर करीब 2 बजे अमृतसर में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे।

इनके कुछ परिवार और 8-10 साल के बच्चे भी शामिल थे।अमृतसर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इन लोगों का वैरिफिकेशन किया गया। यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। करीब साढ़े 3 घंटे बाद US एयरफोर्स विमान वापस लौट गया। जिसके बाद पंजाब के डिपोर्ट किए लोगों को पुलिस की गाड़ियों में उनके घर भेज दिया गया। हालांकि हरियाणा, गुजरात, UP, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के लोगों की वापसी अभी होनी बाकी है।

इससे पहले अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमेरिका ने कुल 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट करने के लिए चिह्नित किया है। इन्हें भारत भेजा जाएगा। 186 भारतीयों को डिपोर्ट करने वाली लिस्ट भी सामने आई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी बचे लोग कहां हैं और कब डिपोर्ट किए जाएंगे।अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट के अनुसार 19 हजार अवैध प्रवासी भारतीय डिपोर्ट होंगे। यूएस मिलिट्री का यह विमान भारतीय समय के मुताबिक, 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका के सैन एंटोनियो रवाना हुआ था।

यह पहली बार है जब अमेरिका ने अप्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया।ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अवैध तरीके से रह रहे बाहरी लोगों को डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे। ग्लोबमास्टर को भारत भेजने पर लगभग 6 करोड़ रुपए का खर्च आया है। ये चार्टर्ड उड़ान से लगभग छह गुना ज्यादा है।
हिसार टाइम्स – जींद में रिश्वतखोर महिला क्लर्क को चार साल कैद ब्लड रिलेशन में जमीन ट्रांसफर करवाने की एवज में ली थी 20 हजार की रिश्वतजींद में रजिस्ट्री की एवज में रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला क्लर्क को एडीजे नेहा नोहारिया की अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर 25 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। जुर्माना नहीं भरने की सूरत में महिला को अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

हिसार टाइम्स – बिश्नोई महासभा प्रधान बूडिय़ा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
हिसार कोर्ट में तर्क- हाथ-पैर कांपते हैं; संबंध बनाने की क्षमता नहीं, युवती का रेप कैसे करेंगे
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूडिय़ा की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। रेप केस दर्ज होने के बाद बूडिय़ा ने हिसार के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।आज सुनवाई के दौरान बूडिय़ा के वकील पवन रापडिय़ा ने कोर्ट के सामने दस्तावेज पेश करते हुए बूडिय़ा पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित और झूठा बताया था।

हिसार टाइम्स –हरियाणा निकाय चुनाव घोषणा के बीच 103 अधिकारी बदलेः निर्वाचन आयुक्त बोले- शिकायत पर संज्ञान लेगें।
हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के बीच सरकार ने मंगलवार को 103 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इसमें 12 IAS और 11 IPS के अलावा 67 HCS और 13 HPS अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि कल (4 फरवरी को) मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा था कि सरकार बिना मंजूरी के ट्रांसफर नहीं कर पाएगी। ऐसे में इस लिस्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि इस बारे में चुनाव आयोग से परमिशन ली गई है या नहीं। इसको लेकर निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि इस बारे में मेरे पास शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत मिलेगी तो आयोग इसका संज्ञान लेगा।

हिसार टाइम्स – दिल्ली कैबिनेट मंत्री हरियाणा रणवीर गंगवा ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

देश राज्यों से बड़ी खबरें…..
==============================
▪️पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, भगवा वस्त्र, हाथ-गले में रुद्राक्ष की माला, सूर्य को अर्घ्य दिया; मां गंगा को साड़ी चढ़ाई
▪️PM मोदी के कुंभ स्नान का स्मार्ट प्रोटोकॉल, हवाई जहाज से पहुंचे, स्टीमर से संगम गए; मेले में एंट्री नहीं ली ताकि श्रद्धालु परेशान न हों

▪️मां गंगा का आशीर्वाद पाकर असीम शांति और संतोष मिला, संगम में डुबकी के बाद बोले PM मोदी
▪️11 बार वोटिंग के दिन मोदी तीर्थ पहुंचे, 8 में से 6 मौकों पर BJP सत्ता में आई; आज दिल्ली में वोटिंग, महाकुंभ में मोदी
▪️भूटान की रक्षा तैयारियों को बढ़ाएगा भारत’, भूटानी सैन्य कमांडर के साथ बैठक के बाद बोले राजनाथ

▪️दिल्ली में 3 बजे तक 46.55% वोटिंग, सीलमपुर में AAP-BJP समर्थक भिड़े, भाजपा बोली- बुर्के में फर्जी वोटिंग हुई
▪️भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF और घुसपैठियों में झड़प, बंगाल के दिनाजपुर में हुए हमले में एक जवान घायल; हथियार लेकर घुसे थे, एक को पकड़ा
▪️राहुल बोले-बिहार वाली नहीं, तेलंगाना वाली जाति जनगणना करवाएंगे, पटना में इतिहास पर उठाया सवाल, कहा-दलितों के बारे में सिर्फ दो लाइन

▪️ संत तुकाराम के 11वें वंशज शिरीष मोरे की मौत, पंखे से लटकता मिला शव; 20 अप्रैल को शादी होनी थी
▪️ नया रिकार्ड बनाने की ओर बढ़ रहा अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव मतदान, तीन बजे तक 57 फीसदी वोटिंग
▪️तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, अभिनेत्री पुष्पालता का 87 साल की उम्र में निधन

▪️ सेंसेक्स 312 अंक गिरकर 78,271 पर बंद, निफ्टी भी 42 अंक गिरा, BSE स्मॉल कैप करीब 400 अंक चढ़ा
▪️ मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ी, एमपी-छत्तीसगढ़ में पारा 30° पार, रायपुर में 36° तापमान रिकॉर्ड हुआ; मनाली में 4 इंच बर्फबारी, अटल टनल में यातायात बंद, रिकॉर्ड गर्म रहा जनवरी; वैज्ञानिकों का अनुमान औसत से अधिक रहा तापमान

==============================

