हिसार टाइम्स – दौलतपुर गांव में शराब के नशे में कार सवारों ने महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार किया। आसपास के लोगों ने विरोध किया तो कार चालक ने दो लोगों पर कार चढ़ा दी। घायल रवि और सूरजभान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को दी शिकायत में दौलतपुर गांव के रवि शर्मा ने बताया कि दो फरवरी रात करीब साढ़े नौ बजे घर के सामने कार में बैठकर पांच युवक शराब पी रहे थे। युवक शराब के नशे में गालियां दे रहे थे।

जब रवि की दादी मूर्ति देवी और ताई संतरो देवी उन्हें समझाने गईं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर रवि बाहर आया तो कार सवार प्रतीक ने डंडे से जबकि अन्य ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर संदीप, सूरजभान, सुभाष आए तो चालक ने रवि और सूरजभान पर कार चढ़ाकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार टाइम्स – आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज रहा बंद इधर-उधर भटके,आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के उपचार का बकाया पैसा नहीं मिलने से खफा निजी अस्पताल संचालकों ने मंगलवार को कार्डधारकों का उपचार बंद कर दिया। सुबह ही दूरदराज के गांवों में इलाज की उम्मीद में आए मरीजों को भटकना पड़ा। पैनल में शामिल शहर के कई अस्पतालों के आगे मरीज निराश बैठे दिखे। वहीं, जिन मरीजों से दर्द सहा नहीं गया, उन्होंने सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों का रुख किया। हालांकि आईएमए का दावा है कि दोपहर बाद हुई बैठक में मरीजों के उपचार का निर्णय ले लिया था। बुधवार को सभी का उपचार किया जाएगा।

हिसार टाइम्स आज हिसार एयरपोर्ट पर लड़ाकू विमान की लैंडिंग कराई जाएगी। एयरपोर्ट पर मंगलवार से तीन दिन के लिए एयरफोर्स का ट्रेनिंग कार्यक्रम होना था। मंगलवार को हवाई जहाज नहीं पहुंचे पर वायुसेना के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे। बुधवार से लड़ाकू विमान की लैंडिंग कराई जाएगी। 7 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के 18 पायलट तीन दिन तक अलग-अलग समय में लड़ाकू विमान से उड़ान भरेंगे। वायुसेना के लड़ाकू जहाज एयरपोर्ट की 10,000 फीट लंबी हवाई पट्टी पर रिहर्सल करेंगे। सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों की निगरानी में यह पूरा कार्यक्रम होगा।

हिसार टाइम्सहिसार बस स्टैंड के सामने टैक्सी चालकों के काटे चालान शहर के बस स्टैंड के सामने से रोजाना टैक्सी चालक बिना परमिट के सवारियों को ले जा रहे हैं। काफी समय से रोडवेज के पास शिकायतें आ रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चार टैक्सी चालकों के चालान काटे गए।

हिसार टाइम्स 10 फरवरी को चंडीगढ़ पैदल कूच करेंगे हिसार के आजाद नगर की गीता कॉलोनी से करीब चार माह पहले साढ़े 16 साल की लापता हर्षिता का अब तक कोई सुराग न लगने पर पीड़ित परिवार व पिता सुनील सोनी ने कहा कि 10 फरवरी को वे चंडीगढ़ पैदल कूच करेंगे। रास्ते में आने वाले विधायकों के कार्यालयों में ज्ञापन देकर गुहार लगाई जाएगी। अंबाला में बिजली मंत्री अनिल विज के आवास के सामने धरना देंगे। बाद में चंडीगढ़ में सीएम आवास जाएंगे। वहीं बिटिया नहीं मिली तो राष्ट्रपति भवन के सामने धरना देकर इच्छा मृत्यु की मांग किया जाएगा।

हिसार टाइम्सपटवारी और कानूनगो संबंधित कार्य शीघ्र करने के निर्देश नहीं तो होगी विभागीय कार्यवाही उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी सभागार में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में जमाबंदी से संबंधित कार्य को शीघ्र पूरा करें और कोई भी रिकॉर्ड लंबित न रहे। लापरवाही बरतने वाले पटवारी और कानूनगो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिसार टाइम्सहिसार बस स्टैंड पर तीन एकड़ में अलग से वर्कशॉप और 9 चार्जर लगाए जाएंगे,हिसार शहर में ई-सिटी बसें लोगों को बहुत भा रही है मुकलान और डाबड़ा रूट पर पांच ई-बसें दौड़ रही हैं। हिसार डिपो को 45 और ई-बसें मिलनी हैं। ई-सिटी बस प्रोजेक्ट पर सरकार 14.25 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत बस स्टैंड परिसर में तीन एकड़ में अलग वर्कशॉप बनेगी। वहीं, बसों के लिए 9 और चार्जर लगाए जाएंगे।इसके अलावा दो मंजिला भजन बनेगा। चालक-परिचालकों के लिए रेस्ट रूम और आधुनिक शौचालय बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में हिसार डिपो आने वाली बसों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और कैंट रूट पर दौड़ाया जाएगा। ई-सिटी बसों के परिचालकों की मानें बसों में धीरे-धीरे सवारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मुकलान और डाबड़ा रूट के बीच आने वाले हर स्टाॅपेज पर सवारियां मिल रही हैं।

हिसार टाइम्सबुधवार से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस की सुविधा शुरू हरियाणा रोडवेज बुधवार से हिसार से प्रयागराज के लिए बस शुरू करने जा रहा है। दोपहर एक बजे बस रवाना होगी। बस को हरी झंडी कौन दिखाएगा, अभी फाइनल नहीं हुआ है। रोडवेज अधिकारियों की ओर से रूट और किराया तैयार किया जा रहा है। अभी तक हिसार से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस की कोई सुविधा नहीं थी।

हिसार टाइम्स सेंट सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 ए में आयोजित विदाई समारोह एक यादगार शाम में बदल गई, सीनियर्स ने अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी विशेषताओं के आधार पर अलग-अलग टाइटल दिए,मिस्टर हैंडसम जतिन,मिस ब्यूटी प्रिया, मिस एलिगेंट शुभम,मिस्टर डैशिंग वंश, मिस ग्लैमरस मानसी, मिस्टर पर्सनेलिटी आकाश, मिस पर्सनेलिटी मन्नत, मिस्टर सोफिया आयुष व मिस सोफिया का खिताब रिद्धि ने जीता प्रधानाचार्य ने छात्रों को स्कूल मे अनुशासन और स्वच्छता का महत्व समझाया !

हिसार टाइम्स – कैमरी गांव स्थित बाबा रामदेव हनुमान मंदिर में वार्षिक मेले के अवसर पर 6 फरवरी को बाबा रामदेव का जागरण किया जाएगा,यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी करण सिंह ने बताया कि 6 फरवरी को रात्रि को बाबा रामदेव का जागरण होगा और 7 फरवरी को सुबह 5:00 बजे आरती व भंडारे का आयोजन किया जाएगा !

हरियाणा की मुख्य खबरें……

▪️ हरियाणा में पानीपत को छोड़कर 11 फरवरी से 17 फरवरी तक होंगे नगर निकाय चुनाव की नॉमिनेशन

▪️ “रोहतक / सांपला में बदमाशों ने की फायरिंग:स्कॉर्पियो में आए, 3 गोलियां चलाईं, घर के बाहर खड़े युवक को पीटा”

▪️”रोहतक / गोसेवकों ने घेरा डीसी ऑफिस:प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, बोले- गोशालाओं में हो रही गोवंश की बेकद्री, 3 दिन का अल्टीमेटम”

▪️”हिसार / अग्रोहा-सिरसा रेल लाइन को मिली मंजूरी:410 करोड़ लागत, 93 किमी की दूरी, तीन मंत्रियों ने की थी घोषणा”

▪️ चण्डीगढ / “हरियाणा में निकाय चुनाव 2 मार्च को:12 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू; 8 निगमों में इलेक्शन, 2 मेयर भी चुने जाएंगे

▪️ “सिरसा / डेरे में पहुंचे राम रहीम:मस्ताना जी महाराज को नमन किया, डेरा मैनेजमेंट को निर्देश दिए, 7 फरवरी को बरनावा आश्रम जायेंगे “

▪️चण्डीगढ / “BJP प्रभारी से मीटिंग कर विज बोले-ऑल विल बी वेल:CM ने कहा- सबकी अपनी जिम्मेदारी; आढ़तियों को ₹3.10 करोड़ देने का ऐलान”

▪️चण्डीगढ / हिमाचल की कसौली कोर्ट ने” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली केस में मांगी स्टेट्स रिपोर्ट:महिला ने कसौली कोर्ट में अर्जी दी; पुलिस बोली-18 लोगों के बयान कलमबद्ध किए”

▪️ “कैथल / असंध जा रही बस पलटी:52 सीटर में 65 सवारियां बैठाई थीं, 4 की हालत गंभीर; बैलगाड़ी को साइड देते पहिया धंसा”

▪️चण्डीगढ / “गुरुग्राम-फरीदाबाद में 2 दिन शराब ठेके बंद रहेंगे:दिल्ली चुनाव के चलते आदेश; वोटिंग के दिन हरियाणा में छुट्‌टी”

▪️ “सोनीपत / DFSC की पिटाई:2 लड़कियों ने ऑफिस में घुसकर जड़ दिए थप्पड़, राशन कार्ड के लिए लगा रही थी चक्कर”

▪️ रोहतक / “पाकिस्तान के बॉक्सर को रोहतक के छोरे ने चटाई धूल:थाईलैंड में हुई प्रोफेशन बॉक्सिंग, सागर ने अलीवाज से छीना वर्ल्ड टाइटल”

▪️”करनाल / रिश्वत लेते पकड़ा सप्लाई इंस्पेक्टर:गेहूं बदलवाने के की एवज में ले रहा था रुपए, 10 हजार के साथ रंगेहाथों पकड़ा”

▪️ “रोहतक / प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान के तहत इलाज बंद:जिले का 15 करोड़ रुपए बकाया, सरकार ने 31 मार्च तक टाली बात”

▪️ “सोनीपत / कोर्ट से निकले आढ़ती पर तलवार से हमला:अधमरा कर खेत में फेंका, फोन तोड़कर फेंका, 50 हजार निकाले”

▪️ चण्डीगढ / “हरियाणा में वन्यजीव तस्करों पर CBI का छापा:तेंदुए-ऊदबिलाव की खालें बरामद; 4 तस्कर पकड़े, 30 करोड़ कीमत, नेपाल से जुड़े तार”

देश विदेश के मुख्य खबरें…..

▪️ गाजा पट्टी को कब्जे लेंगे, इसका विकास करेंगे: इजरायली PM से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप

▪️फिलिस्तीनियों के पास गाजा छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

▪️ दिल्ली: AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ FIR, महिला से छेड़छाड़ का आरोप

▪️ ज्यादा टोल से लोग परेशान? गडकरी बोले- इंतजार कीजिए, अच्छा होगा

▪️स्वीडन के एजुकेशन सेंटर में बड़ा हमला, गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

▪️ महाकुंभ: PM मोदी आज 11 बजे संगम में लगाएंगे डुबकी

▪️ दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग आज: इंडिया ब्लॉक की 5 पार्टियां आमने-सामने; 19% प्रत्याशी दागी, 5 की संपत्ति 100Cr पार

▪️अमेरिका से डिपोर्ट 205 भारतीय आज अमृतसर पहुंचेंगे: एयरपोर्ट पर एजेंसियां अलर्ट, पूछताछ करेंगी; क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले होंगे गिरफ्तार

हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासीफाइड..