हिसार टाइम्स – नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है टिकट वितरण को लेकर घमासान जारी है इसी बीच जिंदल हाउस के समर्थक पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डी एन सैनी और पूर्व पार्षद शोभा नेहरू के सक्रिय सदस्यता आवेदन को भाजपा ने रद्द कर दिया है, जिला कार्यालय की सक्रियता सदस्यता सूची में जिंदल हाउस के इन सदस्यों सहित 12 नाम नहीं है, भाजपा की सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत तैयार की गई सूची में शकुंतला राजलीवाला और दयानंद सैनी का नाम नहीं पाया गया यह भाजपा के नियमों के तहत टिकट के लिए एक अनिवार्य शर्त थी,

जिसका पूरा न होने के कारण उनका आवेदन रद्द कर दिया गया, भाजपा का यह निर्णय न केवल संगठन की अनुशासनात्मक नीति को दर्शाता है बल्कि यह भी साफ करता है कि पार्टी उन नेताओं को आगे बढ़ना चाहती है जो पूरी तरह से पार्टी के प्रति वफादार हैं,मेयर पद के लिए दावेदारी जताने वाले कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट से कई नाम गायब होने की सूचना पर खलबली मच गई है,हालांकि उनकी प्राथमिक सदस्यता रहेगी, इधर भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को मेयर व सभी वार्डों के पार्षद पद चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अपने-अपने बायोडाटा जमा करवाये,दिन भर में पूर्व निकाय मंत्री के कार्यालय व भाजपा के जिला कार्यालय में करीब 55 आवेदन पहुंचे, किसी ने मेयर के लिए तो किसी ने अलग-अलग वार्ड पार्षद की टिकट के लिए दावेदारी जताई,

पहले दिन मेयर पद के टिकट के दावेदारी में पूर्व पार्षद प्रीतम सैनी, पूर्व पार्षद पंकज दीवान, डॉक्टर रमेश आर्य,प्रवीण पोपली, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मीनू भुटानी प्रमुख है,दूसरी तरफ कांग्रेस भवन में चुनाव घोषणा के दूसरे दिन भी सन्नाटा रहा जिला कन्वीनर बजरंग दास ने बताया कि हाई कमान की दिल्ली में शुक्रवार को इस संबंध में मीटिंग होगी इसके बाद ही रणनीति तय हो पाएगी,

▪️इधर मेयर पद के लिए आवेदन रद्द होने पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डी एन सैनी का कहना है कि मैंने सक्रिय सदस्यता के जो नॉर्म्स है वह पूरे किए हैं 350 से अधिक सदस्य बनाए हैं- डी एन सैनी पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर

▪️शकुंतला राजलीवाला का कहना है कि मैंने करीब एक माह पहले सक्रिय सदस्यता के लिए आवेदन किया था, आवेदन रिजेक्ट हुआ है या नहीं मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, जिंदल हाउस इस पर संज्ञान ले रहा है इस बारे में कल स्पष्ट बता पाऊंगी – शकुंतला राजली वाला पूर्व मेयर हिसार