हिसार टाइम्स – रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति तय शेड्यूल के मुताबिक नामांकन दाखिल कर सकता है। इसके लिए संबंधित ड्यूटियां लगाने के साथ-साथ आवेदन लेने के स्थान भी निर्धारित कर दिए हैं।
उन्होंने बताया कि डीआरडीए हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में मेयर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार प्रथम के कार्यालय में वार्ड नंबर 1 से 5 तक के आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार द्वितीय के कार्यालय में वार्ड नंबर 6 से 10 तक के आवेदन तथा तहसीलदार कार्यालय हिसार में वार्ड नंबर 11 से 15 तक के आवेदन किए जा सकते हैं। इसी प्रकार नायब तहसीलदार कार्यालय हिसार में वार्ड नंबर 16 से 20 से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन किए जा सकते हैं।

रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी 11 से 17 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे,नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में की जाएगी। नामांकन पत्र 19 फरवरी को वापिस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करने उपरांत चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा तथा जरूरत पड़ने पर शेड्यूल के मुताबिक दोबारा मतदान की तारीख 4 मार्च सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।