नोट – नौकरी संबंधित सूचनाओं के लिए निचे देखें हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासीफाइड !

हिसार टाइम्स – निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से हिसार में उम्मीदवारों के पल पल समीकरण बदल रहे हैं, हर कोई अपने आप को टिकट का दावेदार बता रहा है, इसी बीच भाजपा ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए मेयर और पार्षदों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं। इसको लेकर सिरसा रोड स्थित भाजपा कार्यालय में स्क्रूटनी मीटिंग हुई।

इस मीटिंग में पूर्व कैबिनेट मंत्री और हिसार प्रभारी कंवर पाल गुर्जर, सभी जिला पदाधिकारी, पूर्व मंत्री और मंत्री मौजूद रहे।इस मीटिंग में मेयर और पार्षदों के एक-एक नाम पर चर्चा हुई। मेयर पद के लिए 2 अलग-अलग पैनल बनाए गए हैं। एक पैनल में भाजपा पृष्ठभूमि से आए नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। इसमें सबसे ऊपर नाम डॉ. राजेश धमीजा, वैभव बिदानी समेत भाजपा नेताओं के हैं।वहीं, भाजपा से बाहर के नाम भी हैं। इसमें कांग्रेस नेता रामनिवास, जिंदल हाउस के करीबी पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाल, डीएन सैनी और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से चुनाव लड़ चुके सचिन ग्रोवर के नाम शामिल हैं।

खास बात यह रही कि मीटिंग में पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा का नाम आगे बढ़ाया। गुप्ता ने बैठक में कई बार राड़ा का नाम लिया। इसके अलावा जिंदल हाउस से मिले नामों पर डॉ. कमल गुप्ता चुप रहे !भाजपा ने वार्डवार पार्षदों के नामों के पैनल भी बनाए हैं। निवर्तमान पार्षदों के नाम सूची में सबसे ऊपर रखे गए हैं। प्रत्येक वार्ड से करीब 5 से 6 पार्षदों का पैनल बनाया गया है।

भाजपा ने जांच के बाद अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार कर लिफाफे में बंद कर दी है। बता दें कि भाजपा को करीब 120 वार्ड पार्षदों के बायोडाटा मिले थे। इसके अलावा महापौर के लिए करीब 41 बायोडाटा मिले थे।

कांग्रेस ने 9 और 10 फरवरी को चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों का बायोडाटा मांगा !

वहीं दूसरी और नगर निगम चुनाव अपने सिंबल पर लड़ने का फैसला करने के बाद अब कांग्रेस ने महापौर और पार्षदों का बायोडाटा मांगा है। 9 और 10 फरवरी को चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी लोगों से कांग्रेस भवन में अपना बायोडाटा जमा कराने को कहा गया है।

▪️हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि “दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। AAP की हार के बाद झूठ, फरेब, मुफ्तबाजी की राजनीति का अंत हो रहा है…दिल्ली के समझदार लोगों ने बहुत अच्छा फैसला दिया है कि कांग्रेस अब इस देश में ज़ीरो है।””

▪️ सिरसा / “डेरा प्रमुख राम रहीम सिरसा से यूपी हुए रवाना:28 जनवरी को मिली थी पेरोल

▪️ “दिल्ली / BJP सरकार, हरियाणा-पंजाब में पटाखे फोड़े:भाजपा नेताओं ने थाली भरकर जलेबियां बांटी; CM सैनी बोले- मेरी भविष्यवाणी सच हुई”

▪️ नारनौल / “हरियाणवी डांसर सपना शर्मा बोली-ससुरालियों ने पिटाई की:दहेज के लिए प्रताड़ित करते, 10 लाख मांगे; जेठ के पेट में लात मारने से मिसकैरेज”

▪️ सोनीपत / “1 करोड़ बीमा हड़पने को युवक को मरा दिखाया:कंपनी प्रतिनिधि सोनीपत पहुंचा तो जिंदा मिला, ओरिजनल आधार कार्ड इस्तेमाल करने से फंसा”

▪️”करनाल / शादी के स्टेज से गहनों का बैग चोरी:8 लाख थी कीमत, नाबालिग लड़के को उठाते देखा, वारदात CCTV में कैद”

▪️ “कैथल / उबलते पानी में गिरा 2 साल का बच्चा:बहन के साथ चूल्हे के पास खेल रहा था, 4 बहनों में इकलौता भाई”

▪️ “करनाल / रिटायर्ड अफसर ने तहसीलदार को धमकाया:कागजों में कमियां बताई तो बोले- बड़े पद से रिटायर हूं, तेरे जैसे कई तहसीलदार देखे”

▪️”भिवानी / पुलिस व पशु चोरों के बीच मुठभेड़:दादरी पुलिस कर रही थी यूपी के गिरोह का पीछा, भागने के लिए की फायरिंग, 5 आरोपी काबू”

▪️”रोहतक / सरकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बोले- आठवां वेतन आयोग गठित किया जाए, विधायक को सौंपा ज्ञापन”

▪️ रोहतक / “सूरजकुंड मेले हरियाणवी लोक कलाकारों की उपेक्षा:प्रदीप बहमणी बोले- सरकार ने घटाया बजट, बाहरी लोगों को बढ़ावा, 23 को मनाएंगे ब्लैक डे”

▪️ “हिसार / प्रॉपर्टी डीलरों से परेशान ठेकेदार का सुसाइड:लाखों रुपए लेकर रजिस्ट्री नहीं की, सल्फास खाया, सुसाइड नोट में दो के नाम”

▪️ रोहतक / “दिल्ली के नतीजों पर जयहिंद ने केजरीवाल को घेरा:नवीन बोले- पहले हरियाणा हारे- दिल्ली हारी, अब पंजाब की बारी, जनता ने नकारा”

▪️ दिल्ली / “दिल्ली में जीत पर PM ने हरियाणा का उदाहरण दिया:बोले- बिना पर्ची-खर्ची नौकरी नहीं मिलती थी, हम सुशासन लाए, यहां भी मॉडल तैयार करेंगे”

▪️फरीदाबाद / “एकतरफा प्यार में विधवा की हत्या:फरीदाबाद में 3 बच्चों का बाप पीछे पड़ा था; शादी के लिए नहीं मानी तो चाकू घोंपे”