नोट – नौकरी संबंधित सूचनाओं के लिए देखें नीचे हिसार टाइम्स क्लासीफाइड

हिसार टाइम्स – हिसार जिले मैं एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मिर्जापुर से एक विवाहिता जिसका नाम पूनम था की संदिग्ध मौत रविवार रात को हुई,जिसमें ससुराल पक्ष का दावा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पति विनोद ने गला दबाकर हत्या की और फिर फांसी पर लटका दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सिंघवा खास के प्रवीण ने बताया कि उनकी बहन पूनम की शादी 13 साल पहले विनोद से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। आरोप है कि विनोद शराब के नशे में पूनम के साथ मारपीट करता था। रविवार शाम को पूनम के देवर विजय ने फोन कर मौत की सूचना दी। जब परिजन रात 9 बजे मिर्जापुर पहुंचे, तो शव बेड पर पड़ा मिला।सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। मृतका के भाई प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने पति विनोद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है !

▪️हिंसार टाइम्स – मेयर पद पर कांग्रेस की टिकट के लिए आज आए कई आवेदन, हिसार जिले में नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को भी आवेदन स्वीकार किए गए, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण सिंगला टीटू, हनुमान ऐरण, पूर्व अध्यक्ष वीर सिंह ख्यालिया,छत्रपाल सोनी, अश्वनी शर्मा, रवि भूटानी,अशोक गोयल मंगाली वाला, दलजीत पंघाल,पूर्व पार्षद अमित ग्रोवर,अरविंद शर्मा, सतीश भाटिया, गुरप्रीत सिंह, मदन लाहोरिया,मीरा लोट, सुरेश गोयल ने आवेदन किए,कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी !

▪️हिसार टाइम्स – रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने प्रदर्शन कर जताया रोष,हिसार में रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले सोमवार को रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया,कर्मचारी 3 दिन पहले अवैध तौर पर चल रही मैक्सी कैब संचालकों द्वारा रोडवेज चेकिंग दस्ते पर हमले किए जाने की घटना पर रोष जता रहे थे, रोडवेज डिपो प्रधान राजवीर दुहन और अजय दुहन की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई है !

▪️ हिसार टाइम्स – बार एसोसिएशन चुनाव,2230 वकील कर सकेंगे मतदान,हिसार जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई, बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा से प्राप्त आपत्तियों के बाद 36 अधिवक्ताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं,अब 2230 वकील चुनाव में मतदान कर सकेंगे, नामांकन प्रक्रिया 11 और 13 फरवरी को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक जारी रहेगी,नामांकन के पहले दिन आज 11:00 बजे से प्रक्रिया शुरू हुई, प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों अमित सैनी,संदीप पुरा और ओम नारायण कौशिक ने नामांकन भरा

▪️हिंसार टाइम्स – बिश्नोई समाज द्वारा नीलगाय को मारने के विरोध में प्रदर्शन, हिसार जिले में नीलगाय को मारने की अनुमति के विरोध में बिश्नोई समाज ने आज हिसार में विरोध मार्च निकाला, बिश्नोई मंदिर से शुरू होकर लघु सचिवालय तक निकाले मार्च में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए !

▪️हिंसार टाइम्स – लापता बेटी को ढूंढने की गुहार लगाने हिसार से परिवार निकला चंडीगढ़ के लिए,हिसार में पिछले साढ़े चार महीने से लापता बच्ची की तलाश में उसका परिवार अब चंडीगढ़ मे सीएम आवास के बाहर धरना देने के लिए हिसार से पैदल निकल पड़ा है, पीड़ित पिता सुनील सोनी ने अपनी पत्नी और दो नाबालिक बेटों के साथ पैदल यात्रा शुरू की है,परिवार बरवाला, उकलाना, जींद, कैथल,कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगा और परिवार रास्ते में पडने वाले जिले के विधायकों को ज्ञापन सोपेगा !

हिंसार टाइम्स – न्यू यशोदा स्कूल के निदेशक जगमेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 13 फरवरी को सायं 4 बजे स्कूल का शताब्दी समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हिसार की विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल उपस्थित होंगी।

हिंसार टाइम्स -होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया,कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विदाई दी,फेयरवेल पार्टी के दौरान आर्यन मिस्टर व चैतन्य मिस होली चाइल्ड बनी !

=====================================

▪️परीक्षा पे चर्चा- PM की स्टूडेंट्स को सीख, कहा- सबके पास 24 घंटे, पढ़ाई न करने का बहाना न बनाएं, टाइम मैनेजमेंट सीखें

▪️परीक्षा पे चर्चा- PM की स्टूडेंट्स को सीख, किसानों जैसी डाइट लें, टाइम मैनेजमेंट सीखें; टार्गेट ऐसा बनाएं जो पहुंच में हो, पकड़ में नहीं

▪️क्रिकेटरों का उदाहरण देते हुए पीएम ने छात्रों को दबाव पर ध्यान न देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह बल्लेबाज स्टेडियम में नारे और शोर को अनदेखा करके गेंद पर ध्यान केंद्रित करता है, उसी तरह छात्रों को भी दबाव के बारे में सोचने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

▪️PM मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे पर रवाना, बोले- ट्रम्प से मिलने के लिए उत्साहित; साझेदारी को बढ़ावा देना एजेंडे में शामिल

▪️बजट सत्र का सातवां दिन, सोनिया गांधी राज्यसभा में बोलीं- 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून से वंचित, सरकार जल्द से जल्द जनगणना करवाए

▪️ सुखोई समेत लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंजा बंगलूरू; राजनाथ सिंह बोले- ये पराक्रम का महाकुंभ

▪️बेंगलुरू में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 का 15वां संस्करण का समारोह चल रहा है। जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित भी किया है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने वैश्विक अनिश्चितताओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़े देश के तौर पर भारत हमेशा शांति और स्थिरता का हिमायती रहा है

▪️राष्ट्रपति ने महाकुंभ में डुबकी लगाई, सूर्य को अर्घ्य दिया, हनुमान मंदिर भी जाएंगी; भीड़ के चलते संगम स्टेशन बंद करना पड़ा

▪️ प्रयागराज में कई किलोमीटर भीषण जाम, आने-जाने के सारे रास्तों पर बुरा हाल; गाड़ियों में कैद हैं लोग

▪️ राहुल गांधी जैसे नेता हैं बर्बादी की वजह, दिल्ली चुनाव पर पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जमकर निकाली भड़ास

▪️ 70 में से 31 विधायक दागी, भाजपा के सबसे अधिक; 64 फीसदी नए विधायकों के पास स्नातक डिग्री,
पिछली बार यही संख्या 43 थी। पार्टी के हिसाब से देखें तो भाजपा के 48 विधायकों में से 16 और आप के 22 विधायकों में से 15 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा के सात और आप के 10 विधायक गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं

▪️बढ़ती बुजुर्ग आबादी से निपट ही नहीं पा रहा चीन, 2013 के मुकाबले आधी शादियां; सारी कोशिशें फेल

▪️ सोना पहली बार ₹85 हजार के पार, 41 दिनों में ₹9206 कीमत बढ़ी; इस साल दाम 90 हजार तक जा सकते हैं

▪️राजस्थान में तापमान 33° पहुंचा, MP में ठंड कम, हिमाचल में अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी; फरवरी के आखिरी हफ्ते से गर्मी शुरू होगी

▪️डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर के बीच रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, आम भारतीयों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़
, डोनाल्ड ट्रम्प ने स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान करने वाले हैं, माना जा रहा है कि इस फैसले का असर भारत पर भी पड़ सकता है

▪️ एफआईआई के पास 800 अरब डॉलर के भारतीय शेयर, रिपोर्ट ने बताया- लगातार हो रही बिकवाली का बाजार पर असर?हालांकि, अगर उनकी बिकवाली जारी रहती है तो यह भारतीय बाजार के लिए जोखिम का कारण बन सकता है। शेयर बाजार से जुड़ी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है

▪️भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 700 से उपर निफ्टी 200 अंको के उपर गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार, मिडकैप इंडेक्स में भी बड़ी भारी गिरावट