हिसार टाइम्स – पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के पुत्र व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते पूर्व BJP विधायक भव्य बिश्नोई के प्रोटोकॉल तोड़ने का एक मामला सामने आया है। उन्होंने आदमपुर में खुद को विधायक दिखाकर खाल (खेतों में पानी पहुंचाने वाली छोटी नहर) का उद्घाटन कर दिया। वहां लगे शिलापट्‌ट में उनके नाम के नीचे विधायक लिखा हुआ था।इतना ही नहीं, भव्य बिश्नोई ने इसका फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर दिया।

उनके इस काम के तुरंत बाद ही हिसार में सियासत गरमा गई है। स्थानीय कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि भव्य लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसके बाद शिलापट्ट पर मार्कर से करेक्शन कर विधायक से पहले पूर्व लिखवा दिया। हालांकि, इस बारे में सुंडावास गांव के सरपंच संपत सिंह ने बताया कि गलती से पत्थर मिस प्रिंट हो गया है।

पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई खाल का उद्घाटन करने आज दोपहर 12 बजे आए थे। पंचायत की ओर से उद्घाटन पत्थर बनवाया गया था, लेकिन इस पर गलती से विधायक प्रिंट हो गया। जबकि, भव्य पूर्व विधायक हैं। भव्य ने उद्घाटन के दौरान ही हमें टोक दिया था। उसे बदल दिया जाएगा। गोरतलब इससे पहले गांव ढंढूर में भव्य ने एक जलघर का उद्घाटन कर अपनी नेम प्लेट लगवा दी, जबकि इस जलघर का कुछ दिन पहले ही स्थानीय सरपंच ने उद्घाटन कर दिया था।

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज शुरू हो गई सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति नामांकन जमा करवा सकते हैं, आज सुबह वार्ड 19 से पार्षद के लिए जोगेंद्र सिंह नामांकन करने पहुंचे उनके साथ समर्थक व परिवार के सदस्य साथ रहे मगर दस्तावेज में कमी के कारण वह नामांकन नहीं कर पाए,नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी 18 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी, हिसार में मतदान 2 मार्च को होना है चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11:00 से दोपहर बाद 3:00 तक नाम वापस ले सकेंगे !

हिसार टाइम्स – हिसार जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ गई है नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा करवाये !

हिसार टाइम्स – महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का परचम लहराया, पंडित भगवान दयाल शर्मा विश्वविद्यालय रोहतक की एमबीबीएस 2022 बैच की परीक्षा में कॉलेज की दो छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,यमुनानगर की सिया तुली ने विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि फरीदाबाद की निवेदिता शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया, महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी के चेयरपर्सन एवं विधायक सावित्री जिंदल ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया !

=====================================

घर जाऊंगा पहले ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा और बैठ कर जवाब लिखूंगा आलाकमान को भेजूंगा- अनिल विज

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के द्वारा दिए कारण बताओं नोटिस पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे नोटिस की जानकारी मिली है, मैं मीडिया के माध्यम से इसका जवाब नहीं दूंगा पार्टी को जवाब भेजूंगा तीन दिन से मैं बाहर गया हुआ था घर जाऊंगा पहले ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा और बैठ कर जवाब लिखूंगा आलाकमान को भेजूंगा


मौसम पूर्वानुमान – हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहने परंतु 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।

▪️ट्रंप का टैरिफ अटैक और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली, क्रैश हो गया शेयर मार्केट! सेंसेक्स हजार से उपर निफ्टी 300 अंक से उपर टुटा, निफ्टी मिडकैप 1500 प्वाइंट नीचे बंद हुआ

▪️मोदी ने फ्रांस में कहा-AI में दुनिया बदलने की ताकत, यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ समिट में पहुंचे

▪️पेरिस में एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम एआई युग के भोर में हैं जो मानवता की दिशा को आकार देगा।

▪️पीएम मोदी ने कहा कि शासन का मतलब सभी के लिए पहुंच सुनिश्चित करना भी है, खास तौर पर ग्लोबल साउथ में। यह वह जगह है जहां क्षमताओं की सबसे ज्यादा कमी है, चाहे वह शक्ति हो, प्रतिभा हो या वित्तीय संसाधनों के लिए डेटा। एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बहुत कुछ बेहतर करके लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है

▪️पीएम मोदी ने का कि हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए, जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केंद्रित करने वाले अनुप्रयोग बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए

▪️ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और मुझे इसकी सह-अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित करने के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों का आभारी हूं। एआई पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया रूप दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है.

▪️सुप्रीम कोर्ट बोला-कानून तोड़ने वाले कानून कैसे बना सकते हैं, अपराधी सरकारी नौकरी नहीं कर सकता, तो दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है

▪️साइबर अपराध रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, मुखौटा खातों की पहचान के लिए एआई का होगा इस्तेमाल

▪️अमित शाह ने बताया कि 399 बैंक और वित्तीय मध्यस्थों के साथ छह लाख से अधिक संदिग्ध डेटा पॉइंट साझा किए गए हैं। साथ ही 19 लाख से अधिक मुखौटा खाते या म्यूल खाते पकड़े गए हैं और 2,038 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन को रोका गया है।

▪️केजरीवाल पंजाब के AAP विधायकों से मिले, कहा- दिल्ली में पैसे-गुंडागर्दी से हारे; कांग्रेस का दावा- 30 विधायक हमारे संपर्क में

▪️ केजरीवाल-संजय सिंह पर एक्शन लेगा एंटी-करप्शन ब्यूरो, विधायकों को 15 करोड़ के ऑफर के दावे पर नोटिस भेजा था, अब तक जवाब नहीं मिला

▪️ केजरीवाल के साथ पंजाब विधायकों की दिल्ली में बैठक पर अटकलें तेज, बीजेपी – कांग्रेस ने कहा गिर जाएगी सरकार

▪️ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है

▪️ सीएम योगी बोले: वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ को लेकर कर रहे दुष्प्रचार, 45 करोड़ लोग कर चुके स्नान,सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की आलोचना करने पर बिना नाम लिए विपक्षी पार्टियों पर हमला किया

▪️ ट्रम्प ने विदेशों में भ्रष्टाचार विरोधी कानून खत्म किया, अडाणी पर अमेरिका में इसी के तहत केस दर्ज; मोदी के दौरे से पहले फैसला
=====================================