नोट-नौकरी संबंधित सूचनाओं के लिए नीचे हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड देखें !

हिसार टाइम्स -हिसार जिले के रामायण रेलवे फाटक पर एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी, यह दर्दनाक घटना मंगलवार देर रात हुई, जिसमे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस को जब घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर मिले शवों में युवक का आधा चेहरा और एक पैर कटा हुआ पाया।पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।

जीआरपी की प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़के की उम्र करीब 26 वर्ष है और लड़की की उम्र करीब 23 साल है। रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को कोई वाहन भी नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि दोनों आसपास के ही इलाके ही हैं। फिलहाल हांसी पुलिस और जीआरपी मिलकर जांच कर रहे हैं।जांच अधिकारी के अनुसार अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है और उनके बीच के संबंध की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस दोनों के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। परिवार के सदस्यों के मिलने के बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है !

▪️हिसार टाइम्स – हरियाणा में एक महीने के भीतर करीब 23000 परिवार अमीर हो गए,इन्हें गरीबी रेखा से बाहर निकाल दिया गया,हरियाणा सरकार ने इसे अपनी उपलब्धि बताया है,प्रदेश में 1,80,000 तक की सालाना कमाई वाले परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL परिवार माना जाता है, 2024 में हरियाणा में यह आबादी 1.98 करोड़ हो गइ थी जो की आबादी का 70% था,इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को कई बार घेरा और अब मौजूदा आंकड़े के लिहाज से 51.78 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं !

▪️हिसार टाइम्स – हिसार जिला पुलिस ने गांव बिठमडा के जगजीत सिंह की शिकायत पर अवैध तरीके से विदेश भेजने के नाम पर 26.97 लाख की ठगी मामले में जालंधर के मुख्य आरोपी गुरु पवित्र सिंह गिल को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने शिकायतकर्ता को 35 लाख रुपए में अमेरिका भेजने का झांसा दिया और 14 सितंबर 2023 को पहले दुबई और फिर माली भेज दिया,माली में शिकायतकर्ता को एक कमरे में बंधक बना लिया गया उसका पासपोर्ट वह 3800 डालर भी छीन लिए,आरोपियों ने उसे छोड़ने के लिए 10 लाख की अतिरिक्त मांग की जिसे शिकायतकर्ता की पत्नी ने चुका दिया था !

▪️हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस ने 20 जनवरी को शराब से भरी आयशर गाड़ी लूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों में सूर्य नगर के रोहित,साहिल और न्यू मॉडल टाउन का परमदीप शामिल है,गौरतलब है कि 20 जनवरी को आरोपियों ने हिसार के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गोदाम की तरफ जा रहे शराब से भरी आयशर गाड़ी को देसी कट्टा दिखाकर छीन लिया था और पीड़ित से मोबाइल और ₹5000 भी लूट लिए थे !

हिसार टाइम्स – मालिक टोयोटा ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए हिसार में दो नए आउटलेट्स का उद्घाटन किया इनमें से पहला आउटलेट् साउथ बायपास पर स्थित टी स्पर्श आउटलेट के नाम से जाना जाएगा,वही दूसरा आउटलेट दिल्ली रोड पर जिंदल फ्लाईओवर से पहले स्थित है जिसे टोयोटा के एक्सचेंज व टेस्ट ड्राइव काउंटर के नाम से जाना जाएगा, इस अवसर पर मालिक टोयोटा के प्रबंधक, निदेशक श्री अक्षय मलिक ने बताया कि टोयोटा एक विश्वसनीय ब्रांड है, जो सदा अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है !

हिसार टाइम्स – ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में चल रहे 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली ने प्रथम उपविजेता, सीडीएलयू सिरसा ने द्वितीय उपविजेता की ट्राफी अपने नाम की।पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे महोत्सव छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। मंच के माध्यम से छात्रों ने अपनी संस्कृति और कला की गहरी समझ बढ़ती है। इससे अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल की भावना आती है। युवा महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के लिए बेहद जरूरी है। एक स्टूडेंट की कामयाबी के लिए लक्ष्य पर ध्यान होना जरूरी है।ओएसजीयू के वाइस चांसलर डॉ. पुनीत गोयल ने कहा कि इस मंच ने युवाओं को अपनी रचनात्मकता और बौद्धिक क्षमता को उजागर करने का अवसर दिया है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश मित्तल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाल, सतबीर वर्मा, वेद रावल रहे। इस मौके पर डॉ. पूनम गोयल, कुलपति डॉ. एनपी कौशिक, प्रो-वाइस चांसलर राजेंद्र सिंह छिल्लर, आयोजन सचिव डॉ. राकेश धीमान आदि मौजूद रहे।

▪️हिसार टाइम्स – वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब ने सूर्य नगर व आसपास की बस्ती में टी बी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स बांटी,क्लब के महासचिव डॉ जे के डांग ने बताया कि वानप्रस्थ संस्था प्रधानमंत्री निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत अगस्त 2022 से टीबी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार बांट रही है !

▪️हिसार टाइम्स – मॉडर्न डिफेंस स्कूल कक्षा 9वी के छात्र सचिन ने एफएम द्वारा आयोजित रंगरेज प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता, स्कूल डायरेक्टर अनिता भंडारी ने दी बधाई !

▪️हिसार टाइम्स गुजरात राज्य की ओर से आयोजित ऑल इंडिया माउंट गिरनार एसेंडिंग डिसेंडिंग प्रतियोगिता 2025 में होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कल्पना ने शानदार प्रदर्शन किया और जूनियर विंग में छठा स्थान प्राप्त किया,प्रधानाचार्य अनीता पन्नू दलाल ने छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी !

▪️सुखबीर बादल की बेटी की शादी हुई, रिसेप्शन पार्टी में पंजाबी सिंगर मीका सिंह पहुंचे, गबरू गाने पर पूर्व डिप्टी CM ने डांस किया

▪️भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा, 3 पायदान गिरकर 96वीं रैंक पर पहुंचा, जो पिछले 10 सालों में भारत की सबसे खराब रैंकिंग है।

▪️चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे.बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे जबकि केदारनाथ धाम की तिथि महाशिवरात्रि पर घोषित होगी.इस साल 60% ऑनलाइन और 40% ऑफलाइन पंजीकरण होंगे.यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

▪️क्रिकेट, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर:इंजरी से रिकवर नहीं हो सके, हर्षित राणा को मौका; यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती शामिल

▪️पानीपत का जवान श्रीनगर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में माथे पर गोली लगी, 2 महीने बाद होनी थी शादी

▪️नेपाल में ऑनलाइन जुआ रैकेट का पर्दाफाश, 23 भारतीय नागरिक गिरफ्तार

▪️शो कॉज नोटिस मामले पर जवाब को लेकर अनिल विज ने कहा …कल मैं बेंगलुरु से आया, घर गया , ठंडे पानी से नहाया, रोटी खाई और फिर जवाब लिखा। मैंने समय से पहले जवाब दे दिया है। अगर और कुछ भी उनको चाहिएगा तो मैं दे दूंगा। मीडिया को विज ने जवाब के बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा कि मैंने उस चिट्ठी को भेजने के बाद उसको डिस्ट्रॉय कर उसकी कतरनें जेब में रखी हैं जिन्हें घर जा कर जला दूंगा। नोटिस सार्वजनिक होने पर कहा कि दो लोगों के बीच की इतनी सीक्रेट कम्युनिकेशन कैसे बाहर आई गई। पार्टी चाहे तो इसकी जांच कराए या नहीं, यह उनकी मर्जी।

▪️पीएम मोदी ने दी शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि; मार्सिले में भारतीय दूतावास का किया उद्घाटन

▪️फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका रवाना हो जाएंगे। जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बैठक प्रस्तावित है। गौरतलब है कि ट्रंप के दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा है

▪️1984 सिख विरोधी दंगे मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार, राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला; सजा पर बहस 18 को

▪️कुरुक्षेत्र:-गांव मोरथला में संत गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में निकाली जा रही निशान साहिब यात्रा में निशान साहिब टकराया बिजली के तारों से,करंट लगने से एक व्यक्ति की ही मौत,तीन व्यक्ति गंभीर घायल

▪️नया आयकर बिल गुरुवार को देश की संसद में पेश किया जा सकता है। आयकर कानूनों को सरल बनाने के मकसद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी 2025 के अपने बजट भाषण में नया आयकर विधेयक पेश करने का एलान किया था।

▪️’स्वदेशी हल खोजें घरेलू उद्योग, अवसर शानदार’, समुद्री हवाई क्षेत्र में संभावनाओं पर नौसेना प्रमुख

▪️’पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमला हो सकता है’, पुलिस को मिली धमकी, जांच में आरोपी निकला मानसिक रोगी, पुलिस ने किया गिरफतार

▪️ ‘लोग काम नहीं करना चाहते, उन्हें राजनीतिक पार्टीयों के मुफ्त वादे से फ्री में राशन और पैसे मिल रहे हैं’, सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त की रेवड़ियों पर जताई नाराजगी

▪️राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, बाबरी विध्वंस के वक्त रामलला को गोद में लेकर भागे थे, टीचर के बाद पुजारी बने

▪️महाकुंभ- माघ पूर्णिमा पर 1.83 करोड़ ने डुबकी लगाई, 15 किमी तक भीड़, श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल फूल बरसाए, अनिल कुंबले ने स्नान किया

▪️आंध्र प्रदेश- महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम सुविधा मिलेगी, CM नायडू का प्लान; प्रदेश के हर शहर, कस्बे, मंडल में आईटी ऑफिस होंगे

▪️ पहले कहा 90 घंटे काम… अब बोले- ‘मजदूर काम नहीं करना चाहते’, L&T के चेयरमैन ने फिर दिया विवादित बयान,बोले- भारत के लोग दफ्तर नहीं जाना चाहते

▪️इंग्लैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला के बाद वनडे सीरीज भी भारत के नाम इंग्लैंड को 3-0 से हराया अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हराया।इंग्लैंड को तीसरे मैच में 214 रन पर किया ढेर

▪️बड़ी गिरावट के बाद दिन के निचले स्तर से 800 अंक संभला सेंसेक्स, मामुली गिरावट के साथ बाजार बंद, निफ्टी में भी 250 अंक की रिकवरी


=====================================