हिसार टाइम्स – हिसार के CMC हॉस्पिटल की लेडी डॉक्टर 21 हजार रुपए लगा के डेढ़ महीने में एक करोड़ मुनाफे के चक्कर में फंस गई। हॉस्पिटल में कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट तैनात डॉ. स्वाति सहगल ने इंस्टाग्राम पर बुल मार्केट ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा। इसके बाद इसमें इन्वेस्टमेंट कर दी।हालांकि डेढ़ करोड़ मुनाफे के चक्कर में ठगों ने उनसे 3.83 लाख रुपए ठग लिए।

हिसार के सेक्टर 9-11 में रहने वाली डॉ. स्वाति सहगल ने 5 फरवरी को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई।लेडी डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं CMC अस्पताल हिसार में डॉक्टर हूं। मैने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐड देखी जो बुल मार्केट ट्रेडिंग के नाम से थी। जिसमें दिखाया गया कि कि 21 हजार रुपए लगाओ फिर आपको 1 महीने में डेढ़ करोड़ का मुनाफा होगा। मैंने उनकी बातों में आकर 10 दिसंबर 2024 को बुल मार्केट ट्रेडिंग पर अपनी आईडी बना दी और उनके कहे अनुसार मैंने कोटक महेंद्रा बैक के खाते में 17,991 रुपए डलवा दिए।

महिला डॉक्टर के अनुसार पेमेंट लेने के बाद मुझे टेलिग्राम पर जोड़ दिया। फिर वह मुझे टेलीग्राम पर ही संपर्क करने लगे। वह कॉल करके ट्रेडिंग करने के लिए कहते थे। उसके बाद उनके कहने पर 30 दिसंबर 2024 को 18,129 रुपए और 6 जनवरी 2025 को 18,151 रुपए कैनरा बैक खाते में डलवा दिए। 8 जनवरी को 90,874, 18 जनवरी को 85,370 और 20 जनवरी को 85 हजार रुपए कोटक महेंद्रा बैक और 80,216 रुपए कैनरा बैंक के खाते में डलवाए।इस तरह उन्होंने कुल 3 लाख 95 हजार 731 रुपए जमा करवा लिए । इसके बदले में सिर्फ 12 हजार 579 रुपए का प्रोफिट मुझे भेजा गया।

24 जनवरी को उन्होंने मुझे 27 हजार रुपए और डालने के लिए कहा और बोला कि अगर आप रुपए नहीं डालोगे तो आपने जितना पैसा लगाया है, सारा घाटे में चला जाएगा।तब उसी दिन शाम को मैंने बुल मार्केट ट्रेडिंग पर अपनी आईडी चेक की तो उसमें मेरा बैलेंस जीरो दिखाया। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ फ्रॉड हो रहा है। तब मैंने जानकारों से इस बारे में पता किया तो उन्होंने बताया की आपके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। डॉक्टर ने बताया कि फिर इसके बारे में मैंने पति रजत सहगल को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद रजत सहगल ने 5 फरवरी को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई !

▪️हिसार टाइम्स – हिसार में विजिटिंग कार्ड का काम करने वाले दुकानदार जीवन चंद्र जो की विजयनगर नजदीक गुलाटी अस्पताल का रहने वाला है, वह डोनाल्ड प्रिंटर्स के नाम से सैनियन मोहल्ला में स्थित अपनी दुकान से रात को विजिटिंग कार्ड देने के लिए एक्टिवा पर डी एन कॉलेज रोड स्थित रामचंद्र की ट्रांसपोर्ट पर जा रहा था,रास्ते में दो युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने एक्टिवा रुकवा गर्दन पर चाकू लगा दिया और ₹52 हज़ार लूट लिए, पुलिस मामले की जांच कर रही है !

▪️हिसार टाइम्स – हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या जाने के लिए रामनवमी 6 अप्रैल को पहली फ्लाइट रवाना हो सकती है,इसके लिए आज नागर विमानन महानिदेशालय भारत सरकार की 6 सदस्य टीम हिसार एयरपोर्ट का मुआयना करने के लिए पहुंची !

हिसार टाइम्स – हिसार में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है,आज मेयर और पार्षद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रही, शाम तक 20 वार्ड में पार्षद के लिए केवल एक ही नामांकन जमा हुआ, इसके अलावा मेयर पद के लिए एक भी आवेदन जमा नहीं हुआ, रविवार 16 फरवरी की छुट्टी होने के कारण नामांकन प्रक्रिया के केवल तीन दिन 14 15 और 17 फरवरी बाकी रह गए हैं !

हिसार टाइम्स – हिसार बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन का आज अंतिम दिन था, चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में है जिनमे प्रधान और सचिव पद के लिए 14 उम्मीदवार है,14 फरवरी को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, चुनाव 28 फरवरी को बार रूम में सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक होगा !

▪️हिसार टाइम्स – देश की सबसे बड़ी तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रदर्शनी 15 फरवरी से टीटीसी हिसार में लगेगी टीटीसी के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी का माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कर कमलो द्वारा उद्धाटन किया जाएगा,हरियाणा के प्रसिद्ध गायकार व कलाकार भी इस आयोजन को चार चांद लगाने के लिए पहुंच रहे हैं, इस कृषि दर्शन प्रदर्शनी में किसानों व आमजन को आधुनिक तकनीक की जानकारी मिलेगी !

▪️हिसार टाइम्स – ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गुरूग्राम में 66 केवी जीआईएस में आग लगने पर कडा संज्ञान लेते हुए, हिसार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है आग की घटना से लगभग 22 सोसाइटियों की बिजली बाधित हुई थी, मुख्य अभियंता ने नहीं दी थी उच्चाधिकारियों को सूचना !

हिसार टाइम्स– फेस्टिवल ऑफ़ साइंस कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने साइंस एग्जीबिशन टेलीस्कोप मेकिंग,रॉकेट मेकिंग,साइंस क्विज आदि एक्टिविटीज में भाग लिया, क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों कृष्णा,गरिमा व जानवी ने अपनी सूझबूझ व बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया !

▪️हिसार टाइम्स – दयानंद में महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अल्बेंडाजोल की दवाई वितरित की गई,इस मौके पर क्लब की प्रभारी डॉक्टर अर्चना मलिक मौजूद रही, डीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ विक्रमजीत सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस दवा का प्रयोग पेरासिटिल इन्फेक्शन तथा रिंगवॉर्म से बचाव के लिए किया जाता है !

=====================================

▪️PM मोदी अमेरिका पहुंचे, आज रात ट्रम्प से मिलेंगे, टैरिफ को लेकर चर्चा और जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है

▪️वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, हंगामा, खड़गे ने कहा- हमारी आपत्तियां डिलीट कीं; शाह बोले- जो चाहें जोड़ लें, मेरी पार्टी को आपत्ति नहीं

▪️किस बात पर है विपक्ष को आपत्ति? मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- यह फर्जी रिपोर्ट, वापस लिया जाना चाहिए

▪️लोकसभा में पेश हुआ इनकम टैक्स बिल, इसके पन्ने 823 से घटाकर 622 किए, अनडिस्क्लोज्ड इनकम के तहत आएंगे क्रिप्टो एसेट

▪️विधेयक को पेश करते हुए सीतारमण ने बिरला से आग्रह किया कि वे मसौदा कानून को सदन की प्रवर समिति को भेजें, जो अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने अध्यक्ष से प्रस्तावित पैनल की संरचना और नियमों पर निर्णय लेने का आग्रह किया

▪️हालांकि, नए आयकर विधेयक में भी वर्तमान कानून की तरह ही अध्यायों की संख्या 23 ही रखी गई है। जबकि पृष्ठों की संख्या काफी कम होकर 622 हो गई है, जो वर्तमान के भारी-भरकम अधिनियम का लगभग आधा है। वर्तमान में जो कानून अमल में है, उसमें पिछले छह दशकों के दौरान किए गए संशोधन शामिल हैं। जब आयकर अधिनियम, 1961 लाया गया था, तो इसमें 880 पृष्ठ थे

▪️दिल्ली -150 करोड़ में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर, BJP दफ्तर से भी भव्य है केशव कुंज

▪️दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज की नई इमारत, ₹150 करोड़ लागत, 3.75 एकड़ में 12 मंजिला 3 टावरों में 300 कमरे, लाइब्रेरी-अस्पताल भी

▪️भारत की ब्रह्मोस मिसाइल पर दुनिया का बढ़ा भरोसा, 4 और देश बन सकते हैं खरीदार

▪️सेना बोली- पाकिस्तान बॉर्डर पर युद्धविराम लागू, किसी भी तरह की गोलीबारी नहीं हुई, हालात पर नजर; सीमापार से फायरिंग की खबर थी

▪️’बंगाल में PM जनमन के तहत आवास, सड़क, आंगनवाड़ी पर कोई प्रगति नहीं’, केंद्र ने संसद को दी जानकारी

▪️ संयोग या प्रयोग: पहले ट्रंप की पुतिन से बात, अब मोदी से मुलाकात; नई ‘त्रिमूर्ति’ से चीन की क्यों उड़ी नींद

13 सुनीता विलियम्स की वापसी का प्लान फाइनल, लेकिन खतरे कम नहीं; चलना भूलीं, याद करने में लगेंगे कई महीने

▪️राजस्थान में बन रही कैंसर की वैक्सीन, कीमत 10 हजार, अमेरिका-ब्रिटेन में यही इलाज 25 लाख का, 27 साल बाद सक्सेस के करीब

▪️ शेयर बाजार ने सुबह की बढ़त खोई, आखिरी सेशन में सेंसेक्स निफ्टी दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद

▪️ सोना ₹930 की बढ़ कर 85,748 पर पहुंचा 1 किलो चांदी 1360 रुपए महंगी होकर 9549 किलो रही !
=====================================