▪️मेयर की टिकट के लिए भाजपा में 42 दावेदार थे, जिंदल हाउस समर्थक की दावेदारी को पार्टी ने नकारा !
हिसार टाइम्स – विधायक के लिए अग्रवाल समाज के प्रत्याशी को तरजीह देने वाली भारतीय जनता पार्टी ने मेयर प्रत्याशी के लिए इस बार भी पंजाबी समाज को नाराज नहीं किया। पार्टी ने बूथ अध्यक्ष से राजनीति की शुरुआत करने वाले प्रवीण पोपली को मेयर का उम्मीदवार घोषित किया है।

हालांकि सूची शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे ही जारी हो गई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते वापस ले ली, लेकिन देर रात फिर से जारी सूची में भी पोपली का नाम होने पर उनके घर बधाइयों का तांता लग गया। पिछले बोर्ड में गौतम सरदाना मेयर बने थे, जो पंजाबी समाज से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ बागी चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया।

हिसार नगर निगम क्षेत्र में अग्रवाल व पंजाबी समाज के मतदाता सबसे अधिक हैं। अपराह्न में मुख्यालय से भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। इसमें प्रवीण पोपली का नाम देख भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे और ढोल बजाकर खुशी जाहिर की। हालांकि कुछ देर बाद ही भाजपा के ऑफिसियल पेज से सूची हटाए जाने से संशय की स्थिति बन गई। रात करीब 9 बजे दोबारा से सूची जारी होने पर पोपली की नाम कन्फर्म हो गया।



