नोट- नौकरी से संबंधित सूचनाओं के लिए नीचे देखे हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासीफाइड

हिसार टाइम्स – भाजपा ने हिसार नगर निगम चुनाव के लिए सभी 20 वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में जिंदल हाउस समर्थित 5 उम्मीदवारों को टिकट मिल गया है। खास बात यह रही कि इस बार पुराने चेहरे नगर निगम में नजर नहीं आएंगे। पुराने दिग्गज पार्षदों के वार्ड रिजर्व होने से उनकी पत्नियां मैदान में हैं या वो इस बार खुद रेस से बाहर हो गए हैं

खास यह रही कि 4 बार के पार्षद महेंद्र जुनेजा का टिकट वार्ड 17 से कट गया है। वह वार्ड 16 से लड़ते रहे हैं मगर इस बार उनका वार्ड एससी रिजर्व हो गया था। इस कारण वह साथ लगते वार्ड नंबर 17 से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, मगर भाजपा ने उनको बैठा दिया है।इसी तरह वार्ड नंबर 2 से कविता केडिया का टिकट काटकर मोहित सिंघल दे दिया है। वार्ड नंबर 5 से जिंदल हाउस के करीबी रहे भीम महाजन इस बार खुद मैदान में है पिछली बार भीम महाजन की पत्नी चुनाव मैदान में थी ।

वहीं वार्ड नंबर 12 और 13 से जिंदल ने अपने समर्थकों को टिकट दिलवाया है। इस वार्ड में ही जिंदल हाउस से लेकर जिंदल अस्पताल तक हैं।भाजपा ने जिंदल हाउस समर्थित 5 पार्षदों को टिकट दिया है। यानि एक चौथाई सीटें विधायक सावित्री जिंदल के समर्थकों को दी गई है। इसमें वार्ड नंबर एक से टीनू जैन की पत्नी सरोज जैन, वार्ड 8 से राजेंद्र सैनी, वार्ड 12 से जगमोहन मित्तल, वार्ड 13 से संजय डालमिया और वार्ड 5 से भीम महाजन का इसमें नाम शामिल है। हालांकि जिंदल समर्थकों ने 10 से अधिक वार्डों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की लिस्ट भेजी थी मगर उनमें से 5 नाम ही फाइनल हो सके हैं।

उम्मीदवारों के नाम…
▪️वार्ड 1- सरोज जैन ▪️वार्ड 2-मोहित सिंघल ▪️वार्ड 3- ज्योति वर्मा ▪️वार्ड 4 – हरि सिंह सैनी ▪️वार्ड 5 – भीम महाजन ▪️वार्ड 6 – सुमित्रा देवी ▪️वार्ड 7 – मनोहर लाल वर्मा ▪️वार्ड 8 – राजेंद्र कुमार सैनी ▪️वार्ड 9 – शीला देवी ▪️वार्ड 10 – साक्षी ब्राह्मण ▪️वार्ड 11 – नरेश ग्रेवाल ▪️वार्ड 12 – जगमोहन मित्तल ▪️वार्ड 13 – संजय डालमिया ▪️वार्ड 14 – डॉ सुमन यादव ▪️वार्ड 15 – संतोष सैनी ▪️वार्ड 16 – राजेंद्र बिडलान ▪️वार्ड 17 – राजेश अरोड़ा ▪️वार्ड 18 – गुलाब सिंह ▪️वार्ड 19 – पिंकी शर्मा▪️ वार्ड 20 – नवीन कुमार



टीटीसी में लगे कृषि मेले का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन !

हिसार टाइम्स – टीटीसी में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले का आगाज हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के कर कमलों द्वारा हुआ। टीटीसी के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने फूलों का बुके दे कर उनका स्वागत किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने रिब्बन काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कैबिनेट मंत्री (पीडब्ल्यूडी) श्री रणबीर सिंह गंगवा की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की माननीय संयुक्त सचिव श्रीमति एस. रूकमणी जी थे। अतिथि के तौर पर डॉ. कमल गुप्ता पूर्व मंत्री, विनोद भ्याना एमएलए हांसी, रण्धीर पनिहार एमएलए नलवा, अशोक सैनी बीजेपी जिला अध्यक्ष जी मौजूद थे।

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर होगा – श्री के. हरिचंद्र प्रसाद, सीईओ, मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर डिवीजन

हिसार टाइम्स – 15 फरवरी से 17 फरवरी तक एफएमटीटीसी, हिसार में आयोजित तीन दिवसीय कृषि एक्सपो के दौरान, दक्षिण भारत के मुरुगप्पा समूह की एक ईवी ओईएम ब्रांड, मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने अपने मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया। कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से हरियाणा को पहला बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर मिला है। सरकार ने इस ट्रैक्टर पर ईवी-नीति के तहत पहले 1000 ट्रैक्टरों के बिकने और पंजीकृत होने पर 50% (5 लाख रुपये तक) की सब्सिडी भी प्रदान की है।श्री के. हरिचंद्र प्रसाद गरु, सीईओ, मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर डिवीजन ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से संदेश दिया, “मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भारत में इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टरों के पहले भारतीय ओईएम हैं। यह टीआई क्लीन मोबिलिटी, टीआईआई की एक डिवीजन, और 124 वर्षीय मुरुगप्पा समूह का हिस्सा है जो कृषि, इंजीनियरिंग और वित्त में ग्राहकों की सेवा कर रहा है। मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों को पूरे देश में नवाचारी और टिकाऊ समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम हरियाणा में मोंट्रा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य तकनीक के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाना है जो उत्पादकता में वृद्धि, कुल परिचालन लागत में बचत और उनके पर्यावरणीय प्रभाव को कम करता है। हमें विश्वास है कि ई-27 राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर होगा।”

ऑल्टो कार सवार युवक को किया काबू, 5.49 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद।
हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने महलसरा पुल के पास से एक ऑल्टो कार सवार युवक को काबू कर 5.49 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है।ASI जगदीश ने बताया कि पुलिस टीम में गश्त के दौरान सूचना के आधार पर गांव महलसरा के पास से एक ऑल्टो कार सवार युवक को काबू किया !

सुअर चोरी के दो मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार,7 सुअर 40 हजार रुपए , एक डिजायर और एक पिकअप गाड़ी बरामद
हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस ने ने गांव ख़ैरमपुर और ढडूर से सुअर चोरी के दो मामलों में 4 आरोपियों सिवानी निवासी वजीर व संदीप, छपार भिवानी निवासी राहुल और जंदावाला फतेहाबाद निवासी विकास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 सुअर, 40 हजार रुपए , एक डिजायर और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना आदमपुर में ख़ैरमपुर निवासी मिठू ने उसके सुअर फार्म से 14/15 जनवरी की रात में 12 सुअर चोरी होने की शिकायत दी थी !

पहले जब अन्य दलो की सरकार(केंद्र में) थी तो केवल 25 लाख करोड़ रुपये का बजट था और आज 1 लाख 25 हजार करोड़ का बजट है – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हिसार टाइम्स – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार किसानों के हित के लिए चिंतित होकर काम कर रही है…पहले जब अन्य दल की सरकार(केंद्र में) थी तो केवल 25 लाख करोड़ रुपये का बजट था और आज 1 लाख 25 हजार करोड़ का बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 10 वर्षों में किसानों के हित में बजट में इतना बड़ा अंतर दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनाएं हैं… अगर मेरे किसान की फसल खराब होती है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उसे लाभ भी देने का काम हमारी सरकार करती है।”


▪️हरियाणा में EVM से नहीं होंगे बार चुनाव – चुनाव आयोग ने 9 जिलों को लिखा पत्र; निकाय चुनाव के चलते नहीं दी जाएंगी मशीनें
▪️भारतीय क्रिकेट टीम का पहला बैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए दुबई रवाना हुआ। टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी।

▪️आज 119 भारतीयों को जबरन भेजेगा अमेरिका, अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगा विमान; इसमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33 लोग शामिल
▪️पंजाब सीएम मान बोले- अवैध अप्रवासियों को जानबूझकर अमृतसर लाया जा रहा, केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करना चाहती है; भाजपा बोली- अज्ञानी मुख्यमंत्री

▪️राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभा तो है, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के लिए नई तकनीक में औद्योगिक कौशल विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए उसे मजबूत उत्पादन आधार की जरूरत है। इसके लिए खोखले शब्दों की जरूरत नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘भारत के युवाओं के लिए आगे आने और यह सुनिश्चित करने का समय है कि भारत पीछे न छूटे
▪️अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ीं, CVC ने दिए ‘शीश महल’ की जांच के आदेश

▪️छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बहुमत से जीत रही BJP,निकाय चुनाव रिजल्ट…भाजपा में जश्न, 32 पालिका, 5 निगम जीती, 5 में आगे, रायपुर में एजाज ढेबर हारे, रायपुर में 15 साल से खिला कमल, सीएम विष्णुदेव साय की नगर पंचायत में मिली हार
▪️ ‘सरप्राइज’ होगा दिल्ली CM का चेहरा? रेस में हैं और भी नाम, पहली बार विधायक चुने गए नेताओं की भी चर्चा

▪️ ‘पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर गई महाकुंभ की दिव्यता’, 50 करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार होने पर CM योगी ने दी बधाई
▪️सीएम ने दी चेतावनी: महाकुंभ के चलते कहीं भी जाम लगा तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार, फील्ड पर रहें हर समय मौजूद
▪️महाकुंभ यात्रियों की बोलेरो-बस टकराईं, 10 की मौत, 19 घायल, प्रयागराज में हादसा, बोलेरो छत्तीसगढ़ और बस एमपी की

▪️केरल रैगिंग केस, प्रिंसिपल और असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड, हॉस्टल के हाउसकीपर और सिक्योरिटी गार्ड भी हटाए गए
▪️ मु्ंबई की न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ का गबन, महाप्रबंधक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज; ग्राहक परेशान
▪️ 17 साल बाद मुनाफे में आई BSNL, तीसरी तिमाही में कंपनी को ₹262 करोड़ का प्रॉफिट, चार साल में दोगुना हुआ EBITDA

▪️ इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी, सोना ₹1299 बढ़कर ₹85998 पर पहुंचा, चांदी ₹2562 महंगी होकर ₹97953 प्रति किलो बिक रही
▪️सावधान! पश्चिमी हवाओं से बिगड़ा मौसम का मिजाज, उत्तरप्रदेश राजस्थान समेत कई राज्यों में 18-20 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार
=====================================








