
हिसार टाइम्स – हिसार की रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित एमिनेंट मॉल में नागपाल छोले भटूरे शॉप पर रविवार की देर शाम को जमकर हंगामा हुआ, इडली व उत्तपम आर्डर की फूड पैकिंग में देरी पर डिलीवरी बॉय और दुकान मालिक के बीच कहां सुनी के बाद हाथापाई हुई, डिलीवरी बॉय सहित तीन चार युवक रसोई में घुस गए जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, इसकी सूचना मिलने पर सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने मौके पर आकर जानकारी ली,

दुकानदार की तरफ से पुलिस को डिलीवरी बॉय व अन्य युवक के खिलाफ शिकायत दी गई है, दुकानदार भारत भूषण ने बताया कि किसी ग्राहक का इडली व उत्तपम का ऑनलाइन ऑर्डर था,यह लेने के लिए डिलीवरी बॉय आया था फूड पैकिंग में समय लगने पर उसने अब शब्द बोलना शुरू कर दिए जब विरोध किया तो उसने अपने तीन-चार अन्य साथियों को बुलाकर हमला कर दिया,सीधा रसोई में घुसकर मेरे बेटे सहित स्टाफ के ऊपर हेलमेट से हमला कर दिया, थप्पड़ लात घूसे मारकर जान से मारने की धमकी दी, स्टाफ ने हिम्मत दिखाकर विरोध किया तो हमलावर वहां से भाग गए,भारत भूषण ने बताया कि तुरंत पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया हमले में बेटे सहित अन्य स्टाफ को चोटें लगी हैं !



