नोट – नौकरी संबंधित सूचनाओं के लिए नीचे देखें हिसार टाइम्स क्लासीफाइड

हिसार टाइम्स – हांसी के गांव कुलाना से 18 वर्षीय आर्यन को अवैध तरीके से अमेरिका भेजा था,शनिवार शाम को वह वापस अमृतसर पहुंचा। रविवार शाम चार बजे आर्यन को लेकर पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर उनके परिजनों के हवाले किया। आर्यन को घर वालो ने दो एकड़ जमीन बेचकर 60 लाख रुपये देकर अमेरिका भेजा था।आर्यन को उसकी बुआ के बेटे ने विदेश जाने और डाॅलर कमाने के सपने दिखाए तो उसने 18 की उम्र में ही विदेश जाने का मन बना लिया।

भूखे पेट जंगलों में भटकने के कारण उसका वजन 22 किलो घट गया। अमेरिका में तमाम तरह की प्रताड़ना झेलने के बाद आर्यन को अमेरिका से वापस भारत भेज दिया गया।बेटे के सपने को पूरा करने के लिए पिता ने दो एकड़ जमीन तक बेच दी। गांव कुलाना निवासी आर्यन ने 60 लाख रुपये अपनी बुआ के बेटे को दिए तो उसे डंकी रूट से अमेरिका भेज दिया गया, लेकिन ये सफर आसान नहीं था। पनामा के जंगल के रास्ते, भूख प्यास से जूझता हुआ आर्यन अमेरिका तो पहुंचा, लेकिन वहां की पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

डंकी रूट पर मिली प्रताड़ना से उसका 22 किलो वजन भी कम हो गया। उसका वजन 72 किलो से 50 किलो पहुंच गया। डिपोर्ट होकर रविवार को घर पहुंचा तो मां के हाथ का बना देसी घी का चूरमा खाकर व दूध पीकर चैन की नींद ली। करीब एक महीने से उसका परिजनों से कोई संपर्क नहीं था। परिजनों ने बताया आर्यन चार महीना पहले घर से अमेरिका गया था, तब उसका वजन 71 किलो था। डंकी रूट पर एक महीने से उसे भरपेट भोजन भी नहीं मिला। उसका वजन भी कम हो गया फिलहाल आर्यन व उसके परिवार के सदस्यों ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया।

हालांकि परिजन उसके वापस भेजने के तरीके से नाखुश दिखे। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि आर्यन की शुरू से विदेश जाने की इच्छा थी। रोहतक निवासी आर्यन की बुआ के बेटे ने उसे विदेश भेजने की बात कही थी। इसके लिए करीब 60 लाख रुपये खर्च बताया। रुपये की व्यवस्था नहीं होने पर पिता ने अपनी दो एकड़ जमीन बेची व आर्यन के बुआ के बेटे को दी।16 अक्तूबर को वह घर से निकला था। करीब एक महीने से उसका घर व अपने दोस्तों से कोई संपर्क नहीं हुआ।

ऐसे में परिजन चिंतित थे कि वह सलामत है या नहीं। उससे संपर्क न होने के कारण परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था। शनिवार शाम को उसके परिजनों को बताया गया कि वह अमेरिका से डिपोर्ट कर अमृतसर पहुंच गया है और उसे वापस घर भेजा जाएगा। शाम करीब चार बजे पुलिस उसे गांव में लेकर पहुंची और परिजनों को सौंपा। परिजन उसे देखकर खुश हुए। वापस आने के बाद उसने किसी से बात नहीं की।

▪️मेयर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा और कांग्रेस में बगावत के सुर

हिसार टाइम्स – मेयर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को बगावत और विरोध झेलना पड़ रहा है। हिसार में कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा बागी हो गए हैं। वहीं यहां से भाजपा के जिला सचिव वैभव बिदानी भी प्रवीन पोपली को टिकट मिलने से नाराज हैं। राडा ने भाजपा से मेयर की टिकट तक के लिए आवेदन किया था । वह कांग्रेस से भी मेयर टिकट की दावेदारी जता रहे थे। हालांकि दोनों जगह से उन्हें इनकार हो गया तो अब उन्होंने आज समर्थकों की मीटिंग बुला निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है

▪️पूर्व मंत्री (कमल गुप्ता) को चप्पल मारो और पार्षद का टिकट लो – वैभव बिदानी

हिसार टाइम्स – हिसार में भाजपा ने मेयर टिकट में पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और सरकार को समर्थन दे रही निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल की सिफारिश नहीं मानी। संगठन के कोटे से प्रवीन पोपली को टिकट दी गई। इससे भाजपा के जिला सचिव वैभव बिदानी मेयर टिकट कटने से नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी वार्ड 8 से विधायक सावित्री जिंदल के करीबी राजेंद्र सैनी को टिकट देने के बहाने निकाली। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- पूर्व मंत्री (कमल गुप्ता) को चप्पल मारो और पार्षद का टिकट लो। वैभव ने एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें पूर्व मंत्री कमल गुप्ता पर विधानसभा चुनाव में जनसभा के दौरान एक व्यक्ति चप्पल मार रहा है। दूसरी वीडियो में वही व्यक्ति उम्मीदवार बनाए राजेंद्र सैनी से गले मिल रहा है। बिदानी का कहना है कि चप्पल मारने वाला व्यक्ति राजेंद्र सैनी का कट्‌टर समर्थक है।

▪️चिट फंड स्कीम मैं लाखों रुपयों की धोखाधड़ी मामले में 15 दोषियों को सजा !

हिसार टाइम्स – सीजेएम अनुराधा की अदालत ने चिटफंड स्कीम के तहत पटेल नगर की मनोहर कॉलोनी निवासी चंद्रशेखर से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में 15 दोषियों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। सजा के अलावा सभी पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।अदालत ने गुजरात निवासी दोषी कुलदीप पटेल, अमूल्य, अभिनव, पंटू राजपूत, सचिन, उदय महता, आकाश, मानव गर्ग, दीपक सोनी, कर्ण, विकास, सुमित, मानसिंह, राकेश और पंकज जैन को दोषी करार देकर सजा से दंडित किया है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 17 मई 2022 को केस दर्ज किया था।

▪️कृषि मंत्री ने ड्रोन उड़ाया

हिसार टाइम्स – उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान में तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदर्शनी का भ्रमण कर नई व आधुनिक कृषि तकनीकों का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे खेती में उन्नत तकनीकों का समावेश कर उत्पादन क्षमता बढ़ाएं। इस मौके पर उन्होंने ड्रोन भी उड़ाया।

▪️दिलदार पूनिया को जाट शिक्षण संस्थान का प्रधान चुना !

हिसार टाइम्स – जाट शिक्षण संस्थान की आम सभा की वार्षिक बैठक रविवार को जाट महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से उपप्रधान दिलदार पूनिया को संस्था का प्रधान चुना गया। जाट शिक्षण संस्थान के प्रवक्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य हर्ष बामल ने बताया कि संस्था के प्रधान अजमेर ढांडा का करीब एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था, जिसके बाद से प्रधान पद रिक्त चल रहा था।

▪️हिसार का तापमान 28.2 डिग्री पहुंचा

हिसार टाइम्स – शहर में रविवार को दिन का तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो सोमवार को यह विक्षोभ आगे निकल जाएगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

▪️सफारी गाड़ी से 2.246 किलोग्राम गांजा पकड़ा

हिसार टाइम्स – गांव रामायण में पेटवाड़ नहर के पास पुलिस ने पीछा करके एक सफारी गाड़ी से 2.246 किलोग्राम गांजा पकड़ा। गाड़ी में सवार तीन युवकों को भी हिरासत में ले लिया। रामायण टोल प्लाजा के समीप पुलिस को देखकर तीनों ने गाड़ी को दौड़ा लिया था।जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके तीनों को पकड़ा

▪️पीएलए की दीवार पर पक्षियों, तितलियों और फूलों की सुंदर तस्वीरें बनाईं !

हिसार टाइम्स – हमारा प्यार हिसार की टीम ने रविवार को एक बार फिर शहर को सुंदर बनाने के संकल्प के साथ अपने साप्ताहिक पेंटिंग अभियान पर जुटी। टीम ने कैमरी मार्ग पर पीएलए की दीवार पर पक्षियों, तितलियों और फूलों की सुंदर तस्वीरें बनाईं। इस लंबी दीवार को अगले कुछ सप्ताहों में इसी तरह सजाया जाएगा। अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेंद्र गर्ग, डॉ. बीबी बांगा, मंजू पूनिया, शकुंतला रहेजा, स्नेह धवन, डॉ. हरिशंकर सिंघा, जितेंद्र बंसल, गगन मेहता, पायल सिंघा, सचिन, सुहासिनी, मनीष गोयल, अनुराग परवाल, ईशा आदि मौजूद थी।

▪️112 भारतीयों को लेकर अमृतसर Airport पहुंचा तीसरा विमान, परिवारों ने ली राहत की सांस

▪️बांग्लादेश पर PM मोदी को फ्रीहैंड और अब फंड भी खत्म; ट्रंप का यूनुस पर चाबुक

▪️दिल्ली में यमुना की सफाई अभियान शुरू, अगले तीन साल में नदी को प्रदूषण मुक्त करने का दावा

▪️26/11 मुंबई आतंकी हमले से पहले उत्तर से दक्षिण तक गया था तहव्वुर राणा, अब इन यात्राओं के उद्देश्य का लगाया जाएगा पता

▪️असम कैबिनेट का बड़ा फैसला, गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व ‘बॉस’ के खिलाफ FIR का आदेश

▪️संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक रहेगा बंद, महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते लिया फैसला

▪️​UN Report: ‘भारत में बड़े हमले की साजिश, ISIL के मंसूबे पर फिरा पानी’; पश्चिम एशिया में खलीफा के शासन की मंशा

▪️दिल्ली भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर बिहार के रेलवे स्टेशन, विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द, सैकड़ों टिकट हुए कैंसिल

▪️दिल्ली भगदड़ पर तीन सरकारी बयान, उलझी जांच:पुलिस बोली- दो ट्रेनों के मिलते-जुलते नाम से भ्रम हुआ, रेलवे बोला- एक व्यक्ति के फिसलने से स्थिति बिगड़ी

▪️जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी गतिविधि की आशंका, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

▪️दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक टली:अब 19 फरवरी को नया सीएम तय होगा, 20 को शपथ होगी

▪️राजभाषा सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह आज, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद होंगे मुख्य अतिथि

▪️हिंद महासागर एक वैश्विक जीवन रेखा, क्षेत्र के विकास के लिए साथ आना जरूरी : एस जयशंकर

▪️ट्रंप का रवैया बना यूरोपीय नेताओं के लिए बड़ी ‘टेंशन’, यूक्रेन पर बुलाया आपातकालीन सम्मेलन

▪️​​​​नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का ऐलान, चलाई गई विशेष ट्रेनें

▪️भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास 25 फरवरी से माउंट फूजी में होगा शुरू

▪️Fastag का नया नियम सोमवार से होगा लागू, टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन से मिलेगी राहत

▪️हिंदू राष्ट्र खत्म करने में अमेरिकी फंडिंग… नेपाल के सांसद का दावा

▪️GG W vs UPW W: गुजरात ने यूपी को छह विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत, प्रिया के बाद गार्डनर ने मचाया धमाल !