हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस ने वाहन चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी की गई 11 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की हैं। सीआईए टीम ने आदमपुर निवासी अमन और खारा बरवाला निवासी राजेश को एमिनेंट मॉल के पास से गिरफ्तार किया।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह के अनुसार, मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगाली की युवती ने एमिनेंट मॉल के पास से अपनी स्कूटी चोरी होने की शिकायत एचटीएम थाने में दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है।अमन पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है और 10 दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आया था। उस पर आजाद नहर थाने में दो स्कूटी चोरी के मामले और नोहर भादरा में NDPS एक्ट का एक मामला दर्ज है। वहीं राजेश पर भी NDPS एक्ट का एक मामला दर्ज है।

शहरी एरिया से चोरी की 11 स्कूटी

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने अर्बन एस्टेट क्षेत्र से 2, सिविल लाइन क्षेत्र से 2, शहर क्षेत्र से 2, अग्रोहा से 1, मधुबन पार्क के पास से 2 और कोर्ट कॉम्प्लेक्स से 1 स्कूटी चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिसार में मेयर पद के 10 प्रत्याशी

  1. प्रवीण पोपली, भाजपा
  2. कृष्ण सिंगला उर्फ़ टीटू, कांग्रेस
  3. रामनिवास राड़ा,आज़ाद
  4. सुरेंद्र भोरिया,आज़ाद
  5. होशियार सिंह
  6. कृष्ण कुमार
  7. परवीन कुमार
  8. गुरप्रीत सिंह
  9. मीरा
  10. सुरेंद्र कुमार

20 वार्डों से पार्षद पदों के लिए लगभग 100 से ज्यादा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रकिया के तहत अंतिम दिन 8 उम्मीदवारों ने किया मेयर पद के लिए नामांकन।पार्षद पद के लिए कुल 118 लोगों ने किया नामांकन, जबकि मेयर के लिए 10 नॉमिनेशन सहित कुल नामांकन हुए 128।
वार्ड 1 से 5, वार्ड 2 से 6, वार्ड 3 से 3, वार्ड 4 से 4, वार्ड 5 से 4, वार्ड 6 से 8, वार्ड 7 से 8, वार्ड 8 से 9, वार्ड 9 से 5, वार्ड 10 से 6, वार्ड 11 से 8, वार्ड 12 से 3, वार्ड 13 से 3, वार्ड 14 से 4, वार्ड 15 से 4, वार्ड 16 से 8, वार्ड 17 से 6, वार्ड 18 से 7, वार्ड 19 से 5 तथा वार्ड 20 से 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए।

▪️नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

▪️मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास राडा अपना नामांकन पत्र भरते हुए.

▪️बीजेपी से वार्ड 13 के पार्षद प्रत्याशी संजय डालमिया नामांकन भरते हुए

▪️बीजेपी से वार्ड 12 के पार्षद प्रत्याशी जग मोहन मित्तल नामांकन भरते हुए ।

▪️वार्ड नंबर 2 से पार्षद पद हेतु मोहित सिंगल ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन।

▪️बीजेपी से वार्ड नंबर एक से पार्षद पद के उम्मीदवार सरोज जैन धर्मपत्नी पूर्व पार्षद टीनू जैन नामांकन पत्र भरने के लिए जाते हुए……..

▪️वार्ड 19 से पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करती भाजपा प्रत्याशी पिंकी शर्मा !

▪️वार्ड 8 से पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करती मधु शर्मा !

▪️वार्ड 10 से पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करती निर्दलीय प्रत्याशी पूनम रानी

▪️टीटीसी में कृषि दर्शन प्रर्दशनी देखने आए एक लाख अड़तालिस हजार किसान व आमजन- डॉ. मुकेश जैन
हिसार टाइम्स –
गांव ही नहीं शहर से भी लोगों ने की मेले में शिरकत- सिरसा रोड़ स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में आयोजित तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रर्दशनी के तीसरे दिन लोगों ने बढ-चढ़ के भाग लिया। टीटीसी के डायरेक्टर डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि तीनों दिनों में अब तक लगभग एक लाख अड़तालिस हजार किसानों व आमजन ने ली जानकारी।

▪️मिर्जापुर स्थित न्यू इंडिया कान्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया, समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रणधीर सिंह पनिहार ने किया, स्कूल की प्रधानाचार्य कला बिश्नोई ने कहा कि वार्षिक उत्सव न केवल विद्यार्थियों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं

▪️दिल्ली सीएम का शपथ समारोह 20 फ़रवरी शाम साढ़े 4 बजे रामलीला मैदान में होगा।

▪️हरियाणा द्वारा यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल आज सोनीपत कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनकी जगह उनके वकील कोर्ट में पहुंचे।

▪️कैथल मे SYL नहर में गिरी स्कूल बस:8 बच्चे, ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर घायल

▪️कल से डाउनलोड होंगे 10वीं-12वीं ओपन के एडमिट कार्ड, रंगीन प्रिंट निकलवाना होगा, 24 फरवरी तक ठीक करवा पाएंगे त्रुटि

▪️अमेरिका से डिपोर्ट सिख, जो नंगे सिर दिखा: बोला- अमेरिकी सैनिकों ने पगड़ी कूड़ेदान में फेंकी, कहीं टॉयलेट न जाने दें, इसलिए सिर्फ पानी पिया

▪️हरियाणा में भूकंप के झटके, गुरुग्राम-रोहतक समेत 5 जिलों में असर, रिक्टर स्केल पर 4 रही तीव्रता

▪️भिवानी / “हरियाणा में स्कूलों की हालत जाचेंगे अधिकारी:हाईकोर्ट के जवाब मांगने के बाद विभाग अलर्ट, 4 स्तरीय कमेटी गठित, 5 मार्च तक सौंपेगी रिपोर्ट।

▪️हिसार / “BJP में जिसके समर्थक ने मंत्री को चप्पल मारी,उसे टिकट:जिंदल गुट के सैनी बने कैंडिडेट, जिला सचिव ने लिखा-चप्पल मारो और टिकट लो।

▪️पानीपत / “श्मशानघाट में बच्ची का शव मिलने से हड़ंकप, कपड़े में लपेटी थी छह महीने की मासूम।

▪️बहादुरगढ़ / स्कूल में रंग रोगन करते समय छज्जा गिरा, श्रमिक की मौत…5 बच्चे हुए अनाथ।

▪️करनाल / “अमेरिका से डिपोर्ट हुए करनाल के 9 युवक:40-45 लाख खर्च करके युवक ने लगाई डंकी, एयरपोर्ट पर परिवार से मिलवाकर भेजा।

▪️चण्डीगढ़ / “US से डिपोर्ट हरियाणवियों के लिए हरियाणा ने भेजी कैदियों वाली वैन”, पंजाब के मंत्री ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना।

▪️जुलाना / “दीपेंद्र हुड्‌डा वाले कार्यक्रम से विनेश फोगाट गैरहाजिर:उनके ही हलके में 2 सांसद पहुंचे थे; प्रियंका गांधी का प्रचार करने वायनाड जा चुकीं।

▪️कुरुक्षेत्र / “बारात चढ़ने से पहले दूल्हा गिरफ्तार:कुरुक्षेत्र में 8वीं की छात्रा से रेप किया, हल्दी की रस्म से उठाकर ले गई पुलिस।

▪️गुरुग्राम / भाजपा ने बदला पार्षद उम्मीदवार:चंचल का कटा टिकट, आशीष गुप्ता को बनाया कैंडिडेट, वैश्य समाज की नाराजगी पर फैसला।

▪️कुरुक्षेत्र / अमेरिका से डिपोर्ट युवक गिरफ्तार:पॉक्सो एक्ट के मामले में चल रहा था फरार, प्लेन उतरते ही पकड़ा।

▪️चण्डीगढ़ / “हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट जांची जाएंगी:3 सदस्यीय कमेटी करेगी 5 साल के रिकॉर्ड की जांच, MBBS घोटाले के बाद फैसला।

▪️ नई दिल्ली भगदड़ मामला- स्टेशन पर CRPF की तैनाती, 26 फरवरी तक काउंटर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, 60 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की तैयारी

▪️’चीन हमारा दुश्मन नहीं’, सैम पित्रोदा के बयान ने मचा दिया हंगामा, BJP बोली- इन्हें भारत से नफरत

▪️सैम पित्रोदा ने कर दिया चीन के साथ कांग्रेस के एग्रीमेंट का खुलासा, शहीदों का अपमान: भाजपा

▪️आयकर राहत का मतलब पूंजीगत व्यय से सरकार का ध्यान हटना नहीं’, बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

▪️सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल कानून पर सुनवाई टली, 3 जजों की बेंच में होनी थी, CJI बोले- आज 2 जज मौजूद, बाद में देखेंगे

▪️महाकुंभ में परमाणु तकनीक से हो रही सफाई, करोड़ों लोगों के आने के बाद भी नहीं फैली कोई बीमारी

▪️महाकुंभ- मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, एक महीने में आग की पांचवीं घटना; आज भी जबरदस्त भीड़, 92 लाख ने स्नान किया

▪️ दिल्ली में आए भूकंप की वजह पता चली, वैज्ञानिकों ने बताया- ये प्राकृतिक बदलाव का परिणाम,भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं इलाके में जमीन से सिर्फ पांच किलोमीटर नीचे था। ऊपरी सतह पर ही भूकंप का केंद्र होने के चलते भूकंप के झटके बेहद तेज महसूस किए गए।

▪️ रोक के बाद भी बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज, उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा नोटिस

▪️ राम मंदिर सालाना आय के मामले में देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर बन चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक अयोध्या में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच चुके हैं। मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। सालाना आय के मामले में राम मंदिर ने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी व शिरडी साईं मंदिर को पीछे छोड़ दिया है।

▪️ अध्ययन एवं अनुमान के अनुसार वर्ष 2024 -25 में आंध्र प्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की वार्षिक दान राशि लगभग 1500 से 1650 करोड़ रही । द्वितीय स्थान पर केरल तिरुवंतपुरम का श्री पद्मनाभम स्वामी मंदिर है जिसका वार्षिक कलेक्शन लगभग 750 से 850 करोड़ रुपये है।

▪️कैंसर की गिरफ्त में युवा आबादी, सामने आए पिछले 30 साल के डरा देने वाले आंकड़े,पिछले तीन दशकों में युवाओं में कैंसर के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।,आंकड़ों से पता चलता है कि 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों में कैंसर का निदान और मौतों के मामले जो साल 1990 में 28% थे, वो साल 2019 में बढ़कर 79% हो गए है।

▪️अजाक्स इंजीनियरिंग का शेयर 8.43% नीचे ₹576 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹629 था, टोटल 6.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

▪️गिरावट के बाद संभला बाजार,दिन के निचले स्तर से 702 अंक संभला बाजार, सेंसेक्स 57 अंक चढ़कर 75,996 पर बंद, निफ्टी में भी निचले स्तर से 234 अंक की रिकवरी
====================================