हिसार टाइम्स – हिसार के विद्युत नगर में वैलेंटाइन डे से शुरू हुआ कैफे का विरोध तीसरे दिन रविवार को बे जारी रहा शाम को कैफे के बाहर महिलाएं धरने पर बैठ गई और कैफे को बंद करने की मांग करने लगी,वैलेंटाइन डे पर शुक्रवार शाम भी कैफे में आ रहे युवाओं को लेकर कॉलोनी वासियों ने आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया था,

मौके पर पुलिस भी पहुंची कॉलोनी वासियों का कहना है कि विद्युत नगर रिहायशी कालोनी है यहां लाइब्रेरी कम कैफे खोला गया था ताकि बच्चे पढ़ सके अब यहां पूरी तरह से रेस्टोरेंट बना दिया गया है,कॉलोनी से बाहरी लोगों का आवागमन यहां बढ़ गया है,वैलेंटाइन डे पर आपत्तिजनक कपड़े पहन कर भी युवा यहां पर पहुंच रहे थे कॉलोनी वासियों के विरोध के बाद भी कैफे संचालक ने इनको बाहर नहीं किया,इसके बाद कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन किया था !