हिसार टाइम्स – पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज हिसार पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, उन्होंने इस दौरान सैलजा समर्थक रामनिवास राड़ा को अलग चुनाव लड़ने पर चेतावनी दे डाली।हिसार में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रामनिवास राड़ा बागी होकर कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण सिंगला टीटू के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन वापसी से 1 दिन पहले राड़ा को दी गई चेतावनी अहम मानी जा रही है।

भूपेंद्र हुड्‌डा ने राड़ा को अलग चुनाव लड़ने पर कांग्रेस से निकालने की धमकी दी है। हुड्‌डा से हिसार में रामनिवास राड़ा पर बागी होकर चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया था। रामनिवास राड़ा हिसार से लगातार 2 बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों बार उनको हार का सामना करना पड़ा था। इस बार चुनाव हार के बाद राड़ा ने हुड्‌डा गुट पर उनको चुनाव हरवाने के आरोप लगाए थे। राड़ा ने कहा कि हुड्‌डा कांग्रेस ने उनको हिसार में हरवाया। उन्होंने हार की रिपोर्ट बनाकर भी हाईकमान को दी थी।

▪️हिसार में कांग्रेस को पार्षद प्रत्याशियों के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम में कांग्रेस को पार्षद के लिए प्रत्याशी ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी हाल यह रहा कि नामांकन की अंतिम दिन कांग्रेस को समर्थन देने के लिए खुद कैंडिडेट से संपर्क साधना पड़ा,कांग्रेस हिसार में इस बार सिंबल पर चुनाव लड़ रही है ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस ने सिंबल पर पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं !

▪️फर्जी RTO बनकर ट्राला ड्राइवर से लूटे 35 हज़ार रुपए !

हिसार टाइम्स – हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में बदमाशों ने फर्जी RTO अधिकारी बनकर एक ट्राला ड्राइवर से लूटपाट का मामला सामने आया है, घटना 17 फरवरी की रात करीब 10:15 बजे सुलखनी गांव के पास हुई, जब एक काले रंग की स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने ट्राला चालक रामनिवास को चेकिंग के बहाने रोक लिया,आरोपियों ने खुद को रतो अधिकारी बताते हुए परमिट की जांच के बहाने ट्राला रुकवाया और ड्राइवर से मारपीट कर जेब से ₹35000 निकाल लिए और गाड़ी में बैठकर भाग गए !

▪️शटर तोड़कर ठेके पर लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार ! हिसार टाइम्स – हिसार जिले के रावलवास खुर्द में शराब ठेके पर हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी की पहचान हनुमानगढ़ के लखुवाल के अरबाज खान के रूप में हुई है, घटना 13 -14 जनवरी की रात को हुई थी जब दो युवक ठेके का शटर तोड़कर अंदर घुसे,उन्होंने गंडासी से सेल्समैन के पैरों पर वार किया और फिर 7,640 रूपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गए !

=====================================

▪️दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण 20 को, समय बदला, अब रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे समारोह, कल विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा CM

▪️सिख दंगा-सज्जन की सजा का ऐलान टला, पीड़ित पक्ष ने फांसी मांगी, 21 फरवरी को सुनवाई; पिता-पुत्र की हत्या में दोषी हैं

▪️ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, राहुल गांधी ने नियुक्ति का विरोध किया, बोले- मामला सुप्रीम कोर्ट में, मीटिंग क्यों बुलाई

▪️आधी रात में चुना मुख्य चुनाव आयुक्त, SC के आदेश की अनदेखी; राहुल गांधी ने सौंपा असहमति पत्र

▪️3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

▪️अश्लील कमेंट- यूट्यूबर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कहा- इनके दिमाग में गंदगी; केंद्र से कहा- एक्शन लीजिए, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे

▪️ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह सामने आई, RPF की रिपोर्ट- कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट से हादसा हुआ

▪️गुजरात की 66 नगरपालिकाओं में से 62 पर भाजपा जीती, कांग्रेस को सिर्फ 1 नगरपालिका में मिली जीत, द्वारका में AAP ने भी दो वार्ड जीते

▪️यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से,यह बजट सत्र पांच मार्च तक चलेगा। इसकी शुरुआत राज्पाल के अभिभाषण से हुई। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी दलों के साथ हुई बैठक में सभी से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर स्वस्थ और सकारात्मक चर्चा हो

▪️आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते विपक्ष के लोग,सीएम ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं

▪️ महाकुंभ दिखाने काफी नीचे उड़ रहे विमान, 40 की जगह 10 हजार फीट पर लगा रहे चक्कर; यात्री खिड़की से बना रहे वीडियो

▪️ शेयर बाजार में FII की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं, वित्त मंत्री बोलीं- भारत में निवेश से अच्छा रिटर्न इसलिए मुनाफावसूली

▪️गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी में मामूली गिरावट
=====================================