हिसार टाइम्स – हिसार शहर के नागोरी गेट के पास बाइक सवार दो युवकों ने कार सवार मेडिकल स्टोर संचालक सोनू का ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। घायल सोनू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को दिए गए बयान में भिवानी रोहिल्ला निवासी सोनू ने बताया कि नागोरी गेट पास मेडिकल स्टोर है। 17 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे भाई कृष्ण व चचेरे भाई सतीश के साथ कार में बैठकर गांव से पारिजात चौक के पास पहुंचा।

नागोरी गेट पर जाम लगा था। उनकी कार के पीछे बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने बाइक कार में ठोक दी। जब युवकों को ध्यान से बाइक चलाने की हिदायत दी तो युवक तैश में आए। हालांकि इस दाैरान पीसीआर देखकर युवक चले गए। बाद में युवकों ने कार के आगे बाइक अड़ा दी और ईंट उसके सिर में दे मारी। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने सिर में 12 से 13 टांके लगाए !





