हिसार टाइम्स – हरियाणा एंटी करप्शन टीम ने अक्तूबर 2024 में सेक्टर 1-4 में छापा मारकर पेट्रोल पंप संचालक को झूठे केस में फंसाने के मामले में आरोपी लितानी गांव निवासी रिछपाल (बिचौलिए) को 5 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। मामले में सीआईए टू प्रभारी कपिल सिहाग समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा पकड़े सीआईए टू इंचार्ज को रिश्वत मामले में निलंबित कर दिया गया है।

लितानी गांव निवासी पेेट्रोल पंप संचालक अमन को टॉर्चर कर रिश्वत लेने के मामले में सीआईए टू के तत्कालीन प्रभारी कपिल सिहाग को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। टीम ने आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है। वहीं विभागीय कार्रवाई में आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। उधर, आरोपी सिपाही अजय की जमानत याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में 27 फरवरी को सुनवाई होगी। एक आरोपी रिछपाल पहले से जेल में बंद है।

हाईकोर्ट की ओर से गठित एसआईटी टीम ने आरोपी कपिल सिहाग को पूछताछ के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में बुलाया। कई घंटों चली जांच के बाद साक्ष्यों को फाइल पर लाया गया और उसका फोन कब्जे में ले लिया। बुधवार को टीम द्वारा नागरिक अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच करवाई गई। इसके बाद दोबारा से कार्यालय में पूछताछ की गई। दोपहर बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।