हिसार टाइम्स – भाजपा ने हिसार नगर निगम के चुनाव के लिए प्रबंधन व प्रचार समिति में निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल को शामिल किया है। हालांकि पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को प्रबंधन और प्रचार समिति से बाहर रखा है। कमेटी में मंत्री रणबीर गंगवा, नलवा विधायक रणधीर पनिहार और भाजपा प्रदेश महासचिव सुरेंद्र पूनिया को शामिल किया गया है।

पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व सावित्री जिंदल के बीच विधानसभा चुनाव टिकट को लेकर टकराव शुरू हो गया था। डॉ. कमल गुप्ता टिकट ले आए तो सावित्री जिंदल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। अब निगम चुनाव में सावित्री जिंदल समर्थक को भाजपा से मेयर का टिकट नहीं मिला तो उनके 6 समर्थकों को पार्षद का टिकट देकर संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है।सावित्री जिंदल भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पोपली के चुनाव कार्यालय, नामांकन में भी शामिल नहीं हुई थी।