हिसार टाइम्स – आजाद नगर क्षेत्र में रविवार अलसुबह बाइक सवार दो युवकों ने 40 मिनट में एक के बाद एक चार दुकानों के ताले तोड़ डाले। आजाद नगर की गली नंबर एक स्थित किराना की दुकान में करीब चार बजे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर काले रंग की बाइक पर आए थे। दोनों ने चादर ओढ़ी हुई थी और सिर पर टोपी पहनी थी। एक युवक दुकान के ताले तोड़ने गया तो दूसरा निगरानी करता नजर आया।

करीब साढ़े तीन मिनट तक यहीं सिलसिला चलता है। इसके बाद लोहे की रॉड से ताले तोड़ कर चोर दुकान के अंदर गए और 50 हजार रुपये व 20 सिगरेट के पैकेट ले गए।वहीं, आजाद नगर के मुख्य बाजार स्थित ऑल मार्ट में चार बजकर 36 मिनट पर दोनों युवकों ने दुकान के शटर पर लगे ताले तोड़े। इसके बाद शटर उठाकर एक चोर अंदर घुसने लगा। शोर सुनकर दुकान में सो रहा कर्मी आया और चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग निकले। इसके अलावा सीमेंट के दो गोदामों में चोरो को कुछ नहीं मिला।मंगलवार को दुकानदार आजाद नगर व्यापार मंडल के प्रधान सोमबीर श्योराण के नेतृत्व में आजाद नगर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की।