हिसार टाइम्स – हिसार के दिल्ली रोड स्थित सेक्टर 9-11 चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार नर्स को एक ट्राले ने कुचल दिया। इस हादसे में नर्स की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान हिसार के गांव भगाना निवासी वैभव की पत्नी रीना के रूप में हुई है,

जो जिंदल अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। रीना की इस समय रात की ड्यूटी चल रही थी और शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान सेक्टर 9-11 चौक पर ट्राले ने उसे कुचल दिया।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। मृतका की स्कूटी के पास ही उसका हेलमेट भी पड़ा मिला। मृतक रीना पिछले चार साल से जिंदल अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रही थी। रीना की शादी 8 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी के बाद से वह अपने पति वैभव के साथ हिसार कैंट क्षेत्र की मस्तनाथ काॅलोनी में रह रही थी। यहां से रोजाना स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए आती थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक संस्थान के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस ने मौके की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है। सीसीटीवी से पुलिस को पता लगा कि ट्राॅला चालक ने स्कूटी सवार रीना को कुचला है। इस आधार पर ट्राॅला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।



▪️नगर निगम में पैसे दिए बिना कोई काम नहीं होता !

हिसार टाइम्स – कांग्रेस पार्टी के वार्ड नंबर 9 के प्रत्याशी लक्ष्मी देवी व वार्ड नंबर 4 के प्रत्याशी जतिन शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने किया, गर्ग ने कहा कि शहर के विकास के लिए कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को जीताने का काम करें,ताकि आपको जो प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने, हाउस टैक्स बिलों को ठीक करवाने के लिए जो पैसे देने पड़ रहे हैं उस भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके !

▪️शहर की तरक्की के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी – पोपली

हिसार टाइम्स -भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीण पोपली ने कहा कि हिसार की जनता खुद भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार में लगी हुई है, हिसार की जनता से पूरा प्यार मिल रहा है उन्होंने कहा कि हमारा इलेक्शन हम नहीं लड़ते हमारा संगठन लड़ता है, संगठन जो भी रूपरेखा तैयार करेगा वही हम करेंगे, भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, ट्रिपल इंजन की सरकार में शहर का विकास तीन गुना स्पीड से करवाया जाएगा !

▪️प्रचार के लिए निर्धारित होर्डिंग साइट्स के अलावा प्रचार की अनाधिकृत साइट्स पर दर्ज होंगी FIR

हिसार टाइम्स – नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए तय किए गए होर्डिंग साइट्स पर ही प्रचार किया जा सकता है, अगर कोई उम्मीदवार या उनके समर्थक चुनावी प्रचार के लिए या फिर कोई व्यक्ति निजी तौर पर किसी भी तरह के प्रचार के लिए सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिले में स्थापित किए गए होर्डिंग साइट्स का इस्तेमाल करता है तो उन पर नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी, विभाग के आधिकारिक होर्डिंग पर अनाधिकृत रूप से अन्य होर्डिंग पोस्टर या विज्ञापन चसपाने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी !

▪️वार्ड नंबर 5 वासियो से भीम महाजन को मिल रहा अटूट प्यार !

हिसार टाइम्स – हिसार के वार्ड नंबर 5 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी भीम महाजन ने आज हरि नगर में डोर टू डोर अभियान चलाया इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में स्थानीय लोगों का हजूम था,अभियान के दौरान समर्थको ने भाजपा पार्षद प्रत्याशी भाई भीम महाजन और मेयर प्रत्याशी प्रवीन पोपली के लिए वोटों की अपील की,भीम महाजन ने कहा कि वार्ड नंबर 5 के लोग मेरा परिवार हैं वार्डवासियो का अटूट प्यार मुझे मिल रहा है !


▪️मौसम ने ली करवट प्रदेश में कई जगह बारिश व ओले गिरे !

हिसार टाइम्स – बीते कल रात्रि को बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक रही,आज सुबह के समय धुंध भी छाई रही, वहीं देर रात प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश व ओले भी गिरे, इस फरवरी के महीने में पहली बार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है !

▪️वार्ड नंबर 4 के भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह सैनी सांखला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली ने किया !

हिसार टाइम्स – आज शुक्रवार को वार्ड नंबर 4 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्री हरिसिंह सैनी सांखला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा मेयर प्रत्याशी श्री प्रवीण पोपली ने किया इस मौके पर रवि सैनी, राजगुरु मार्केट एसोसिएशन प्रधान शिव कुमार सैनी ,पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी , प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रतन सैनी , पूर्व पार्षद दयानंद सैनी , पूर्व पार्षद रेखा सैनी , पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र सैनी , अनिल कैरो , महेंद्र सिंह पानू , डाक्टर धमीजा,मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा ,रविंदर रॉकी , जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा कुलदीप डेलू, अंबिका प्रसाद , मनोज कुमार , श्याम भूटानी और सैकड़ों की संख्या में माता बहने भी मौजूद रही।

▪️ हिसार मिल गेट से 7.76 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित महिला गिरफ्तार।
हिसार टाइम्स – नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना HTM पुलिस ने राम नगर मिलगेट से एक महिला को काबू कर 7.76 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रामनगर मिलगेट से एक महिला को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामनगर मिल गेट निवासी काजल बताया।

▪️फिरौती मांगने वाले एक बदमाश को रेवाड़ी पुलिस ने स्कर्ट पहनाकर और सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाया। रेवाड़ी पुलिस ने ही कुछ दिन पूर्व तीन चोरों को भरे बाजार में चौकी से घटनास्थल तक परेड करवाई थी।
▪️कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रणदीप सुरजेवाला पर कसा तंज कहा रणदीप सुरजेवाला ट्वीट मास्टर है इसमें उनकी मास्टरी है जनता के बीच में कभी दिखाई नहीं देते रणदीप सुरजेवाला। आज तक विधानसभा में अपना विपक्ष का नेता भी नहीं दे पाई कांग्रेस पार्टी आज बुरे हालत कांग्रेस पार्टी के हो चुके हैं।


▪️कुंभ में स्नान कर रही महिलाओं की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले 15 अकाउंट्स पर FIR दर्ज
▪️हरियाणा पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़: चलती बाइक से चलाई गोलियां, क्रॉस फायरिंग में रोहतक के एक बदमाश को गोली लगी, दूसरे का पैर टूटा
▪️सिख विरोधी दंगा, सज्जन कुमार की सजा पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट 25 फरवरी को सजा सुनाएगा; पीड़ित पक्ष ने मौत की सजा मांगी

▪️दिल्ली में आतिशी-पूर्व मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ हटाए गए, मुख्यमंत्री की आज अफसरों के साथ मीटिंग, 24 फरवरी से विधानसभा का सत्र
▪️दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लीनिक पर BJP सरकार का बड़ा फैसला, 30 दिन में बन जाएंगे आरोग्य मंदिर
▪️दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, अब 10 लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज; लागू हुई आयुष्मान योजना
▪️महाकुंभ -स्नान योग्य ही नहीं, अल्कलाइन वाटर जितना शुद्ध है गंगा का जल’; वैज्ञानिक ने दावों को बताया झूठा,महाकुंभ में गंगा के जल की शुद्धता को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं। इसी बीच देश के जाने-माने पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ. अजय सोनकर ने गंगा के जल को सिर्फ स्नान योग्य ही नहीं बल्कि अल्कलाइन वाटर जितना शुद्ध बताया है

▪️महाकुंभ आने-जाने के दौरान 3 हादसे, 16 की मौत, पटना लौट रही कार ट्रक में घुसी; वाराणसी में जीप खड़े ट्रक से टकराई
▪️महाकुंभ का 40वां दिन, श्रद्धालुओं का संगम स्नान जारी; सड़कों पर भारी ट्रैफिक,मेला प्रशासन का दावा है कि अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में स्नान कर चुके हैं। आज भी श्रद्धालु उत्साह के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं
▪️ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मुझे हल्के में न लें, जिन्होंने मुझे हल्के में लिया है, उनसे मैं पहले ही कह चुका हूं। मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं, लेकिन बाला साहेब का कार्यकर्ता हूं और सभी को मेरी बात समझनी चाहिए

▪️सौरव गांगुली की कार का दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर
▪️इजरायल में कई बसों में धमाके, पुलिस को आतंकी हमले की आशंका
▪️राहुल गांधी बोले- रायबरेली अकेला ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां से दो सांसद हैं, मैं और प्रियंका

▪️हरियाणा CM-केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में चूक: चंडीगढ़ में आधी रात 15 मिनट काफिला रोड पर खड़ा रहा; पंजाब भवन के आगे गेट पर ताला था
▪️ सेंसेक्स 424 अंक गिरकर 75,311 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 117 अंक गिरा, ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली रही
▪️ 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट, UP में ओले गिरे, राजस्थान में ठंड बढ़ी, MP में टेंपरेचर गिरेगा; हिमाचल में 20 दिन तक बर्फबारी चलेगी

=====================================







