हिसार टाइम्स – एचएयू के गेट नंबर 4 के पास दो युवकों ने रेहड़ी चालक से 6 हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद रेहड़ी चालक ने राहगीरों की मदद से एक आरोपी को दबोच जमकर धुनाई कर दी। हालांकि दूसरा युवक भागने में कामयाब रहा। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।आजाद नगर की चंद्रलोक कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-15 मोड़ पर फल की रेहड़ी लगाता है।

20 फरवरी रात करीब 8:30 बजे रेहड़ी गोदाम में खड़ी करने के लिए एचएयू के गेट नंंबर 4 की ओर जा रहा था। रास्ते में दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और जेब से 6 हजार रुपये निकाल लिए। उसने शोर मचाया तो राहगीर मदद के लिए दौड़े। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़े गए युवक ने अपना नाम पटेल नगर निवासी सुरजीत बताया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुरजीत व उसके सहयोगी के खिलाफ छीनाझपटी का केस दर्ज किया है।

▪️चिनाई मिस्त्री से 26 हजार रुपये व सोने का लॉकेट छीन ले गए
हिसार टाइम्स – शिव काॅलोनी में बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक मिस्त्री से 26 हजार रुपये व सोने की लोकेट छीन कर ले गए। एचटीएम थाना में दी शिकायत में बिहार के फगडिया जिले के गांव कासिमपुर निवासी श्रीराम ने बताया कि वह फिलहाल सूर्य नगर की गली नंबर-14 में रहता है और चिनाई मिस्त्री का काम करता है।

शुक्रवार को शिव कालोनी की ओर से अपने घर जा रहा था। रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन लड़के आए। तीनों ने उससे 26000 रुपये व गले में पहना सोने का हनुमान की मूर्ति का लॉकेट छीन लिया। श्रीराम ने बताया कि इन युवकों में एक सूर्य नगर का निवासी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


▪️हिसार से भाजपा के मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली ने सेवक सभा अस्पताल एरिया मे डोर टू डोर वह विभिन्न अस्पतालों में जाकर भाजपा और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की इस दौरान वह सीएमसी हॉस्पिटल,आधार हॉस्पिटल, होली हॉस्पिटल, गीतांजलि हॉस्पिटल, एलोरा हॉस्पिटल, सोनाक्षी हॉस्पिटल,डॉ गौरव जिंदल ,मंगलम लैब, एनडी गुप्ता हॉस्पिटल, शांति मिशन हॉस्पिटल, सुखदा हॉस्पिटल और जिंदल हॉस्पिटल रोड केमिस्ट मार्केट में वोटो के अपील करने के लिए पहुंचे। उनको वहां पर लोगो का भारी समर्थन मिला।

















