
हिसार टाइम्स -भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीण पोपली ने कहा कि हिसार की जनता खुद भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार में लगी हुई है, हिसार के हर वार्ड से भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को हिसार की जनता से पूरा प्यार मिल रहा है उन्होंने कहा कि हमारा इलेक्शन हम नहीं लड़ते हमारा संगठन लड़ता है, संगठन जो भी रूपरेखा तैयार करेगा वही हम करेंगे, भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, ट्रिपल इंजन की सरकार में शहर का विकास तीन गुना स्पीड से करवाया जाएगा !











