हिसार टाइम्स – करनाल सरकारी स्कूल के मैथ के टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आई है,टीचर ने छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की। उसने दसवीं की छात्रा को कहा- मुझसे दोस्ती कर ले, पेपर में पास करा दूंगा। उसने छात्रा को बैड टच करने की भी कोशिश की।जब छात्रा ने विरोध किया तो उसे बोर्ड परीक्षा के लिए रोल नंबर न देने की बात कहकर डराने लगा। इससे छात्रा डिप्रेशन में रहने लगी।

परिजनों के पूछने पर छात्रा ने सारी बात बताई।इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और टीचर को पूछा, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। मामले की शिकायत घरौंडा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट (POCSO) एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। टीचर की उम्र 45 साल है। वह 10 साल से इसी स्कूल में तैनात है। छात्रा ने बताया कि मैं अपनी नानी के पास रहती हूं। सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती हूं। यहां स्कूल में अमरनाथ नाम का मैथ का टीचर है। करीब एक सप्ताह पहले मुझे टीचर ने कहा कि मेरे साथ दोस्ती कर लो। इस दौरान मुझे गलत तरीके से टच करने की कोशिश की।

टीचर ने कहा, डरो मत, मैं आपको परीक्षा में पास करवा दूंगा।मैंने इस बात का विरोध किया तो मुझे रोल नंबर ना देने की बात कहकर डराने लगा। यह बात किसी और को ना बताने के लिए भी मुझे डराया गया। इसके बाद मैं डिप्रेशन में रहने लगी। मामा व नानी के बार-बार पूछने के बाद सारी बात मैंने उनको बताई।शुक्रवार को मामा, नानी और मैं स्कूल में गए। यहां टीचर कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। जब उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को फोन किया तो टीचर पकड़े जाने के डर से स्कूल से भाग गया।