हिसार टाइम्स – हिसार के वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रत्याशी विकास शर्मा ने आज वार्ड में डोर टू डोर अभियान चलाया इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में स्थानीय लोगों का हजूम था,अभियान के दौरान समर्थको ने पार्षद प्रत्याशी भाई विकास शर्मा के लिए वोटों की अपील की, विकास शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 12 के लोग मेरा परिवार हैं वार्डवासियो का अटूट प्यार और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है !