
हिसार टाइम्स – हिसार के वार्ड नंबर 5 के भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी भीम महाजन के लिए वोट अपील करने हांसी के विधायक विनोद भयाना हिसार पहुंचे,वार्ड नंबर 5 शास्त्री नगर दुर्गियाना मंदिर के पास विधायक विनोद भयाना और भीम महाजन का लोगो ने भव्य स्वागत किया,शास्त्री नगरवासियों ने अटूट प्रेम और स्नेह के साथ विश्वास दिलाया के शास्त्रीनगर के लोगो का 100 प्रतिशत मत दान भारतीय जनता पार्टी के हक़ में ही होगा, इस मौके पर विधायक विनोद भयाना ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ही प्रदेश व वार्ड का विकास करवा सकती हैं, तो आने वाली 2 मार्च को हिसार से मेयर पद प्रत्याशी प्रवीण पोपली व आपके वार्ड से पार्षद पद प्रत्याशी भाई भीम महाजन को विजय बनाएं ताकी हिसार व वार्ड स्तर पर समस्याओं का समाधान हो सके !


