▪️नोट नौकरी संबंधित सूचनाओं के लिए नीचे देखें हिसार टाइम्स क्लासीफाइड –
हिसार टाइम्स – हिसार से बागी हो चुके पूर्व मेयर गौतम सरदाना और तरूण जैन आज भाजपा मे वापसी कर सकते है। मुख्यमंत्री हिसार में आज एक के बाद एक कार्यक्रम करेंगे, जिसमें असंतुष्ट नेताओं की घर वापसी करवाई जाएगी।हालांकि पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता उनकी एंट्री पर चुप्पी साधे हुए हैं, मगर भाजपा प्रदेश नेतृत्व उनकी रि-जॉइनिंग करवा रहा है। पूर्व मेयर गौतम सरदाना, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष तरूण जैन ने हिसार से विधानसभा का चुनाव भाजपा के मंत्री रहे डॉ.कमल गुप्ता के खिलाफ लड़ा था।

दोनों नेता कमल गुप्ता को हिसार से टिकट मिलने के खिलाफ थे और उनकी हार तय मान रहे थे। हुआ भी ऐसा ही, हालांकि दोनों बागी नेता बुरी तरह चुनाव हार गए और दोनों की जमानत जब्त हो गई थी। मुख्यमंत्री सोमवार शाम करीब 4 बजे हिसार पहुंचेंगे। पार्टी ने उनके करीब 10 कार्यक्रम तय किए हैं। हालांकि समय के अभाव में वह 5 से 6 कार्यक्रमों में ही शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार, विधायक विनोद भयाना, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व प्रदेश महामंत्री सुरेंंद्र पूनिया भी मौजूद रहे। विधायक सावित्री जिंदल को लेकर स्थिति भी स्पष्ट नहीं है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीयान मोहल्ला में आयोजित एक जनसभा में पहुंच रहे हैं जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया जाएगा। हिसार से भाजपा नेता रामनिवास राड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 फरवरी को सैनी हथाई चौक मोहल्ला सैनीयान में पहुंचकर यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।रामनिवास राड़ा ने बताया कि, इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उनके सभी साथियों व समर्थकों को भाजपा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल होने वाला यह कार्यक्रम भव्य होगा और इसमें भारी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता एवं शहरवासी मौजूद रहेंगे। राड़ा ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है उसी प्रकार मेयर की कुर्सी पर भी फिर से भाजपा के उम्मीदवार का बैठना निश्चित है।


▪️जिंदल पार्क के सामने कार का शीशा तोड़ चुराए 2 लाख रुपये
हिसार टाइम्स – ऑटो मार्केट के पास स्थित जिंदल पार्क के सामने खड़ी कार का अज्ञात ने शीशा तोड़ दिया। इसके बाद कार में रखे 2 लाख रुपये चोरी कर ले गया। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेक्टर 14 निवासी नितिन ने बताया कि जिंदल पार्क के पास उसकी दुकान है। शनिवार सुबह करीब 10:15 बजे घर से कार में सवार होकर निकला था। उसके पास 2 लाख रुपये थे, जो उसे बैंक में जमा करवाने थे। कार जिंदल पार्क के पास खड़ी थी। 20 मिनट के बाद लौटा तो कार का शीश टूटा मिला और दो लाख रुपये गायब थे।

▪️नागोरी गेट पर दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट पाट की
हिसार टाइम्स – हिसार के नागोरी गेट के पास शनिवार रात दो बदमाश चाकू की नोक पर रेहड़ी से नकदी लूटकर भाग गए। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित औंकार ने बताया कि वह सब्जी की रेहड़ी लगाता है। 22 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह सब्जी बेचकर घर लौट रहा था। जब वह घर के पास पहुंचा तो उसके पीछे दो अज्ञात युवक आए, जिनकी उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच में थी। उनमें से एक युवक ने उसका गला पकड़ लिया। वहीं, दूसरे युवक ने चाकू दिखाकर पैसे निकालने को कहा। इस पर उसने दोनों बदमाशों से कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो एक बदमाश ने उसकी जेब से जबरदस्ती रुपये निकाल लिए। उसकी जेब में 3300 रुपये थे। यही नहीं बदमाश उसकी रेहड़ी से एक लोहे की छड़ी भी लेकर भाग गए। हालांकि उसने शोर मचाया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

▪️ स्कॉर्पियो गाड़ी शटर तोड़ मोबाइल की दुकान में जा घुसी
हिसार टाइम्स – बरवाला शहर के मुख्य मार्ग पर टैक्सी स्टैंड के नजदीक शनिवार देर रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे मोबाइल फोन की दुकान का शटर तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी। इसके चलते दुकानदार का काफी नुकसान हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिसमें एक महिला भी शामिल है। इन्हें हल्की चोटें आई हैं। देर रात हुए इस हादसे की जानकारी पड़ोसियों ने दुकानदार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

▪️हिसार,शादी में बारातियों को दिखाया भारत,पाकिस्तान का क्रिकेट मैच
हिसार टाइम्स – चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत-पाक मैच का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया,हिसार क्षेत्र के सीसीवाल गांव में पनिहार से बरात आई थी। बरातियों का स्वागत करने के साथ ही डांस फ्लोर पर बड़ी एलईडी भी लगाई गई और इस मैच को लाइव दिखाया। डीजे पर बजते गानों के बीच बरातियों-घरातियों ने मैच का पूरा आनंद लिया। परिवार के सुशील गौरी ने बताया कि भारत-पाक मैच देखने से कोई भी बराती या घराती वंचित न रहे इसके लिए एलईडी लगाकर मैच देखने की व्यवस्था की गई। इससे बरातियों की खुशी दोगुनी हो गई।


▪️IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी : विराट कोहली का शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया,विराट कोहली ने वनडे में पूरे किए 14000 रन, सबसे तेजी से हासिल की उपलब्धि; सचिन को पीछे छोड़ा,कोहली की आंधी में पाकिस्तान का सफाया: भारत की जीत के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल.
▪️दुबई में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा… अमित शाह, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई, दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्ट

▪️’अभी भी मेरा फोन टैप हो रहा, मेरे पीछे CID लगाई जा रही’, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा आरोप
▪️दिल्ली विधानसभा में आतिशी विपक्ष की नेता होंगी:AAP विधायक दल ने पूर्व CM को चुना, आज से असेंबली का पहला सेशन
▪️भोपाल में आज से दो दिन की इन्वेस्टर्स समिट:पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, कुछ उद्योगपतियों से चर्चा संभव; ईवी, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल पर फोकस

▪️मोहाली में बब्बर खालसा गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार:2 पिस्तौल बरामद; महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में हत्या कर लौटे थे
▪️पुणे में कर्नाटक की बस पर लिखा- जय महाराष्ट्र:कंडक्टर-ड्राइवर से मारपीट विवाद के चलते महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच बस सर्विस बंद
▪️तेलंगाना टनल हादसा, अंदर 11 KM पानी भरा:मंत्री बोले- मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद कम; पानी-कीचड़ निकालने के लिए पंप मंगाया

▪️मोदी बोले- कुछ नेता हमारे पर्व-परंपरा को गाली देते हैं:कहा- मैंने पर्ची निकाली, धीरेंद्र शास्त्री की मां के मन में इनके ब्याह की बात चल रही बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन मिलेगा… कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास में बोले PM मोदी
▪️केरल में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, पटरियों पर रखा था टेलीफोन पोल; दो आरोपी गिरफ्तार
▪️तमिलनाडुः कन्नूर के अरलम फार्म में एक जंगली हाथी ने आदिवासी दंपति को कुचलकर मार डाला

▪️’भारत में USAID ने की 7 प्रोजेक्ट्स की फंडिंग’, केंद्र ने बताया कहां इस्तेमाल हुए 65 अरब रुपये
▪️प्रतिबंधित समूह जमात जम्मू-कश्मीर की राजनीति में करेगा एंट्री! चुनाव चिह्न के लिए EC को लिखा पत्र
▪️न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में बम की खबर, रोम किया गया डायवर्ट

▪️विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस : विधायक दल की बैठक में लिया निर्णय, कांग्रेस विधायक धरना देकर जताएंगे विरोध
▪️चीन के निशाने पर अमेरिका : अलास्का के पास बढ़ा रहा सैन्य ताकत, वर्चस्व कायम करने के लिए तेजी से फैला रहा अपने पैर
▪️मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, नारी शक्ति को नमन, इस बार 8 मार्च पर मेरा सोशल प्लेटफॉर्म संभालेंगी महिलाएं

▪️NATO सदस्यता के लिए कुछ भी करेंगे…ज़ेलेंस्की ने कहा-Ukraine में शांति के लिए राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार
▪️US से निकाले गए 12 भारतीयों को लेकर आया विमान, दिल्ली में हुई लैंडिंग
▪️ प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ आलोचकों पर साधा निशाना, बोले- ‘गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग…’हिंदू धर्म से नफरत करने वाले लोग सदियों से किसी न किसी दौर में रह रहे हैं। गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग हमारी आस्था, विश्वास और मंदिरों, हमारे धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।”

▪️आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। पीएम मोदी
▪️पीएम आज किसानों के खातों में जमा करेंगे 22700 करोड़ रुपये, नौ करोड़ 80 लाख किसान होंगे लाभान्वित
▪️भारत का बार-बार अपमान कर रहे ट्रंप, चुप क्यों हैं PM मोदी-जयशंकर? USAID मुद्दे पर कांग्रेस का सवाल

▪️दिल्ली विधानसभा सत्र आज से, विधायक शपथ लेंगे,CM रेखा गुप्ता बोलीं- CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश होंगी, इसी में शराब घोटाले का जिक्र
▪️तमिलनाडु में रेलवे स्टेशन का हिंदी नाम मिटाया, CM स्टालिन बोले- केंद्र ₹10 हजार करोड़ दे तब भी न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू नहीं करेंगे
▪️शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, भारत-अमेरिका के GDP आंकड़ों से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

=====================================








