
हिसार टाइम्स – हिसार के वार्ड नंबर 16 से पार्षद पद प्रत्याशी शिव दयाल खाम्बरा ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ रोड़ शो करके अपने प्रतिद्वंदियों के होश उड़ा दिए, इस दौरान सैकड़ो समर्थक मोटरसाइकिल पर हाथों में झंडे और बैनर लिए वार्ड 16 के गली मोहल्लो से निकले तू लोग देख कर दंग रह गए रोड शो के दौरान शिव दयाल खाम्बरा ने कहा कि वार्ड नंबर 16 के लोग मेरा परिवार है और मैं वार्ड और वार्ड के लोगों को मूलभूत सुविधाए प्रदान करवाने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा !

