हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम मे वार्ड नंबर 8 से आज़ाद प्रत्याशी मधु शर्मा को जनता का प्यार उत्साह व समर्थन मिल रहा है, वही पूर्व पार्षद मदन लाल बुंदेला के मधु शर्मा को आशीर्वाद देकर समर्थन देने के बाद से वह जीत की तरफ अग्रसर दिख रही है,मधु शर्मा ने कहा जन संपर्क अभियानों के दौरान उमड़ रही भारी भीड़ से यह निश्चित हो चुका है की जनता अब बदलाव चाहती हैं साथ ही उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि अगर जनता का आशीर्वाद रहा तो वह सीवरेज,सड़क,बिजली पानी से जुड़ी लोगों की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिक तौर पर कार्य करेंगे !