
हिसार टाइम्स – हिसार के वार्ड 16 से पार्षद पद के प्रत्याशी शिवदयाल खांबरा ने कहा कि मे नगर निगम चुनाव में आपके समर्थन और आशीर्वाद से 8 नंबर पर सिलेंडर चुनाव चिन्ह के साथ मजबूती से खड़ा हूँ,उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक वोट का नहीं, यह स्वाभिमान, ईमानदारी और क्षेत्र के विकास का चुनाव है, हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, बल्कि उस भ्रष्टाचार और पक्षपात से है, जिसने वर्षों से वार्ड 16 को पीछे रखा है,यह लड़ाई हर उस नागरिक की है, जो अपने क्षेत्र में सच्चे नेतृत्व को देखना चाहता है
जानकारी के अनुसार शिव दयाल खांबरा फौजी ने सेना और पुलिस में रहते हुए देश की सेवा की है अब वार्ड 16 की सेवा करना चाहते हैं
समर्थक लगा रहे नारे -हर गली,हर मोहल्ले की आवाज़ – जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारा संकल्प बोलने वाले नहीं, करने वाले नेता – विकास कार्यों की गारंटी, हर वर्ग के लिए न्याय !

