
हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम मे भाजपा के वार्ड नंबर 5 से प्रत्याशी भाई भीम महाजन को जनता का प्यार उत्साह व समर्थन मिल रहा है, भीम महाजन ने कहा जन संपर्क अभियानों के दौरान उमड़ रही भारी भीड़ से यह निश्चित हो चुका है कि केंद्र व प्रदेश के बाद अब वार्ड 5 समेत पूरे हिसार की जनता कमल खिलाने को आतुर है साथ ही उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वह सीवरेज,सड़क,बिजली पानी से जुड़ी लोगों की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिक तौर पर कार्य करेंगे !


