हिसार टाइम्स – हिसार जिले के एक गांव के राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी ड्राइंग टीचर राजबीर को महिला विरुद्ध अपराध के लिए स्थापित विशेष अदालत के न्यायाधीश सुनील जिंदल ने दोषी करार दिया है। इस मामले में सजा 28 फरवरी को सुनाई जाएगी। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि छात्रा ने अदालत के सामने दर्ज बयान में आरोप लगाया था कि वह जिले के एक गांव के स्कूल में वर्ष 2015 में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी।

जहां पर आरोपी ड्राइंग टीचर उससे छेड़खानी करता था। जब वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी तब उसे स्कूल से कुछ दूर खेतों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया तो उसके माता-पिता ने स्कूल में जाकर आरोपी ड्राइंग टीचर राजबीर को समझाया कि उनकी बेटी को तंग न करें।

इसके बावजूद आरोपी ड्राइंग टीचर राजवीर पीड़ित छात्रा को प्रताड़ित करता रहा। पांच अप्रैल 2020 को ड्राइंग टीचर पीड़िता को अपनी स्कूटी पर बैठाकर नजदीक के गांव के खेतों में ले गया। वहां पर एक कमरे के बाहर पीड़ित छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। उसे चार घंटे तक बंधक बना कर रखा। इस मामले में छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था।

▪️स्कूल बस में लगी आग 13 शिक्षक थे सवार

हिसार टाइम्स – हिसार रोड पर गीता चौक के पास मंगलवार शाम करीब चार बजे डाटा पब्लिक स्कूल की एक बस से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गई। बस शिक्षकों को हिसार छोड़ने जा रही थी। बस में 13 शिक्षक सवार थे धुआं उठता देख चालक ने बस रोकी और शिक्षक तत्काल नीचे उतर गए। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग बुझने तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी !

▪️शहरी और ग्रामीण रूटों पर यात्रियों का सफर अब और होगा आसान !

हिसार टाइम्स – शहरी और ग्रामीण रूटों पर यात्रियों का सफर और आसान होने वाला है। जिला परिवहन अधिकारी कम सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने स्टेज कैरिज स्कीम के तहत 34 रूटों की सूची जारी की है। इनमें 13 नए रूट मंजूर किए गए हैं। इन पर रोडवेज व निजी बसों का संचालन किया जा सकेगा। अन्य 21 पुराने रूटों के लिए भी नए सिरे से आवेदन लिए जा रहे हैं। पहले से बस संचालन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

▪️जिंदल पार्क की दीवार के साथ 25 वर्षीय युवक का शव मिला !

हिसार टाइम्स – हिसार के गांव सुल्तानपुर निवासी आशीष मलिक (25) की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है। उसका शव मंगलवार को जिंदल पार्क की दीवार के साथ पीली कोठी में मिला। शव के पास खाली सिरिंज भी बरामद हुई है। आशीष ने कुछ महीने पहले ही दिल्ली की युवती से प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी 5 महीने की गर्भवती है।सुल्तानपुर के निवासियों ने बताया कि आशीष का परिवार गांव से दूर खेतों में बने घर में रहता है। आशीष नशे का आदी था। वह 23 फरवरी को बाइक लेकर घर से निकला था। बाद में संपर्क करने पर उसका फोन बंद मिला।