
हिसार टाइम्स – वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद प्रत्याशी मधु शर्मा व उनके पति संजीव शर्मा को ब्रह्म कुमारी कुटिया के संतों ने आशीर्वाद दिया, इस अवसर पर संजीव शर्मा ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से यह ब्रह्मांड टिका है और जब संतों ने हमें आशीर्वाद दे दिया है तो हमारी जीत निश्चित है, गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व पार्षद मदन लाल बुंदेला ने मधु शर्मा को आशीर्वाद देकर समर्थन दिया था और पूज्य स्वामी राजदास जी महाराज भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे !

