हिसार टाइम्स – हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई 25 फरवरी को पिता बने हैं। भव्य और IAS परी बिश्नोई को बेटी हुई है। अब बिश्नोई परिवार ने बेटी का नाम रखा है। जिसकी जानकारी भव्य बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया पर दी। इस पोस्ट में भव्य ने बेटी के साथ एक फोटो डाली, जिसमें बच्ची पिता की उंगली थामे नजर आ रही है। 

भव्य ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि “ईश्वर व गुरु जम्भेश्वर महाराज की असीम कृपा से हमारे जीवन में लक्ष्मी का आगमन हुआ है। आप सभी से प्रार्थना है कि अपने आशीर्वाद से हमारी नन्ही “परी” की दीर्घायु, आरोग्यता व सुख-समृद्धि की कामना करें।”

2023 में हुई थी शादी
भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी. यह उनका पहला बच्चा है. परी राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली हैं. आईएएस बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक में हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना कैडर बदलकर हरियाणा कर लिया.


बिश्नोई परिवार का राजनीतिक कद
हरियाणा की राजनीति में बिश्नोई परिवार का बड़ा नाम है. भव्य के दादा चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. भव्या के पिता कुलदीप बिश्नोई हिसार से सांसद रह चुके हैं, जबकि उनके चाचा चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के डिप्टी सीएम रह चुके हैं।

▪️बस चालक पर सूए से हमला !

हिसार टाइम्स – गांव बहबलपुर में मंगलवार को निजी बस चालक मलकीत पर सुए से हमला किया। हमलावरों ने बस का शीशा भी तोड़ दिया। बाद में घायल चालक को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलकीत ने बताया कि उसने तय समय से दो मिनट की देरी से बस को निकाला तो दूसरी निजी बस के चालक व अन्य ने हमला कर दिया।घायल मलकीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हिसार-नरवाना रूट पर चलने वाली निजी बस का चालक है।

25 फरवरी को परिचालक हरदीप के साथ बस लेकर नरवाना से हिसार जा रहा था। बहबलपुर के बस अड्डे पर पहुंची तो पीछे से आ रही दूसरी निजी बस के चालक ने बस हमारी बस के आगे अड़ा दी। इसके बाद गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद आरोपी चालक ने उसकी जांघ पर सुए से हमला कर दिया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर बस का शीशा भी तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

▪️पहली बार होगा बार एसोसिएशन चुनाव में EVM का इस्तेमाल !

हिसार टाइम्स -जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। शुक्रवार को मतदान होगा। पहली बार जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी, सह चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश वर्मा, राम सिंह सोढ़ी, शीतल कुमार शिल्ला, विकास देहडू, अनुराग भारद्वाज, नवनीत चहल ने बताया कि अधिवक्ताओं को अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

▪️5 साल से जमानत से फरार ₹5000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने 5 हजार रुपये के इनामी उद्घोषित आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी लोहारी राघो निवासी जयसिंह की 6 मुकदमों में पांच साल से तलाश थी। आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने 22 सितंबर 2018 को मिर्जापुर रोड से 9 क्विंटल गांजा बरामदगी मामले में उद्घोषित अपराधी और 5 हजार के इनामी जय सिंह को गिरफ्तार किया है।

उप निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि आरोपी जय सिंह पर 500 ग्राम चरस/सुल्फा बरामदगी मामले में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में अंकित अभियोग में 5 हजार रुपये का इनामी रखा है। वह एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं के तहत झज्जर और हिसार के अलग-अलग थानों में अंकित 6 अभियोग में वांछित है। आरोपी को वीरवार अदालत में पेश किया जाएगा

▪️मार्केट कमेटी सचिव पर दुर्व्यवहार का आरोप !

हिसार टाइम्स – आदमपुर मार्केट कमेटी सचिव पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर व्यापारी बुधवार सुबह भी धरने पर बैठे रहे। इससे पहले मंगलवार देर रात मार्केट कमेटी की ओर से सचिव राहुल यादव, सुपरवाइजर रमेश को निलंबित कर दोनों को मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला में अटैच करने के आदेश जारी किए। इसके अलावा सहायक सचिव निशांत को आदमपुर का सचिव नियुक्त किया गया। दोनों आदेश के बाद बुधवार सुबह मार्केटिंग बोर्ड के नवनियुक्त सचिव निशांत सिंह व्यापारियों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।

▪️महाकुंभ 2025 का भव्य समापन, 45 दिनों में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

▪️देश खतरे में है, अराजकता हमारी अपनी उपज है : बांग्लादेश सेना प्रमुख ने दी चेतावनी

▪️बिहार में चुनाव से 7 महीने पहले मंत्रिमंडल विस्तार:BJP के 7 विधायक मंत्री बने, इनमें 4 मिथिलांचल से, NDA के 30% MLA इसी इलाके से

▪️स्टालिन बोले- तमिलनाडु लैंग्वेज वॉर के लिए तैयार:भाजपा बोली- विरोध इसलिए ताकि बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ें, अमीर-गरीब के लिए अलग नियम

▪️मणिपुर में 7 जिलों के लोगों ने हथियार सरेंडर किए:87 तरह के बंदूक और गोला-बारूद पुलिस को सौंपे; मैतेई ग्रुप से मिले राज्यपाल भल्ला

▪️सरकार बोली- दागी नेताओं को ताउम्र बैन करना ठीक नहीं:सुप्रीम कोर्ट में कहा- 6 साल की पाबंदी काफी; इसे तय करना भी संसद का अधिकार

▪️​सुप्रीम कोर्ट बोला- गवाही की कोई उम्र सीमा नहीं होती:7 साल की बच्ची ने बयान दिया, मां के हत्यारे पिता को उम्रकैद की सजा दिलाई

▪️कुर्सी नीतीश के पास, लेकिन ताकतवर BJP:यादवों को छोड़ BJP ने सबको साधा, पहली बार जदयू से डेढ़ गुना ज्यादा मंत्री, चुनावी मैदान तैयार

▪️स्वयं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के निरंतर प्रयास करें महिलाएं : मुर्मु

▪️क्षुद्रग्रह 2024 वाईआर4 पृथ्वी के लिए खतरा नहीं : नासा ने की पुष्टि, निरीक्षण रहेगा जारी 

▪️सरकारी स्कूलों मेंं फिर ऑनलाइन स्टूडेंट अटेंडेंस सिस्टम, स्वामी विवेकानंद व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शुरुआत

▪️​सैम पित्रोदा ने भाजपा नेता के आरोपों को किया खारिज, कहा- मेरा भारत में कोई जमीन या घर नहीं

▪️’2026 में तमिलनाडु में बनेगी एनडीए की सरकार’, अमित शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर डीएमके पर निशाना साधा

▪️पांच माह में 14 प्रतिशत से ज्यादा गिरा निफ्टी, विदेशी निवेशक दिखा रहे बेरुखी

▪️​​​​जम्मू-कश्मीर : हंदवाड़ा में पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादी हैंडलरों की संपत्ति कुर्क

▪️रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप ने कहा, पुतिन को रियायतें देनी होंगी

▪️कंपनियां गोल्ड कार्ड नागरिकता वाले इंडियन ग्रेजुएट्स को कर सकती है हायर- डोनाल्ड ट्रंप

▪️हिमाचल की पहाड़ियों पर बर्फबारी, 3 दिन का अलर्ट:राजस्थान में बारिश और ओले गिरने की आशंका, MP में पारा 12° से नीचे

▪️ENG vs AFG : अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, इंग्लैंड को 8 रन से हराकर किया बाहर