
हिसार टाइम्स – वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद प्रत्याशी मधु शर्मा वह उनके कार्यकर्ताओं ने चुनाव के अंतिम क्षणो में अपनी जी जान झोंक दी है, हिसार के वार्ड नंबर 8 का चुनाव हिसार की हॉट सीटों में से एक है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है,जैसे-जैसे वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे मधु शर्मा की स्थिति और मजबूत होती जा रही है,

जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का हजूम उनके साथ दिख रहा, महिला शक्ति,भाइयो व बुजुर्गों ने उन्हें जीत के आशीर्वाद के साथ-साथ अपना पूर्णतया समर्थन दिया है, वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद की प्रत्याशी मधु शर्मा ने कहा कि मैंने और मेरे परिवार ने वार्ड 8 की सदा से ही सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे,उन्होंने कहा कि पार्षद पद के चुनाव पार्टी के निशान से नहीं जीते जाते,लोग यह देखते हैं कि कौन सा प्रत्याशी उनके बीच का है और उनके बीच में रहकर सेवा कर सकता है !गोरतलब है की मधु शर्मा व उनके पति संजीव शर्मा को ब्रह्म कुमारी कुटिया के संतों ने आशीर्वाद दिया था व पूर्व पार्षद मदन लाल बुंदेला ने मधु शर्मा को आशीर्वाद देकर समर्थन दिया था और पूज्य स्वामी राजदास जी महाराज भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे !



