▪️पंडाल में हजारों लोगों की मौजूदगी इस बात का साक्षी बन गई कि भाई भीम महाजन निश्चित जीत की और अग्रसर है !

हिसार टाइम्स – हजारों लोगों का हजूम था सारा पंडाल भारत माता की जय के जय गानों से गूंज उठा.. भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और भाई भीम महाजन जिंदाबाद के नारे चारों तरफ लग रहे थे.. मौका था हिसार की विधायक सावित्री जिंदल के भाजपा के पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड नंबर 5 से भीम महाजन के पक्ष मे सम्बोधन का इतने लोगों का इकठ्ठ देखकर सावित्री जिंदल गद गद रह गई,पंडाल में हजारों लोगों की मौजूदगी इस बात का साक्षी बन गई कि भाई भीम महाजन निश्चित जीत की और अग्रसर है !

विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की नायब सिंह सैनी सरकार है और हिसार की जनता अगर भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीण पोपली और वार्ड नंबर 5 के पार्षद पद प्रत्याशी भीम महाजन को जीता देती है, तो हिसार में व आपके वार्ड में किसी तरह के विकास कार्यों की कमी नहीं रहेगी, हम यहां सीवरेज, बिजली,पानी और मूलभूत सुविधाएं ठीक करने का काम करेंगे,उन्होंने कहा कि जैसा प्यार और आशीर्वाद आप लोगों ने मुझे दिया था वैसा ही आशीर्वाद आप प्रवीण पोपली और भीम महाजन को देना, हम सब मिलकर हिसार के विकास के लिए काम करेंगे, इस मौके पर मेयर पद प्रत्याशी प्रवीण पोपली ने लोगों से मेयर और पार्षद पदों पर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की !