हिसार टाइम्स – हिसार मे निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ,वार्ड नंबर 8 से आजाद पार्षद प्रत्याशी मधु शर्मा ने रोड शो में समर्थको के साथ अपनी ताकत दिखाई, ,रोड शो के दौरान सड़को पर झंडों से सजी गाड़ियों और दो पहिया वाहनों पर सवार समर्थकों ने चुनाव का माहौल अपने पक्ष में कर लिया,

शहर में रोड पर जाम की स्थिति बन गई, वहीं वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद प्रत्याशी मधु शर्मा रोड शो के दौरान ओपन गाड़ी में खड़ी होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करती रही, रोड शो में मधु शर्मा की जीत के लिए नारे लगाते समर्थको का उत्साह देखते ही बनता था, शोर सुन कर लोग अपनी छतो पर व घरों से बाहर निकल आए और मधु शर्मा को जीत का आशीर्वाद दिया !