▪️ डॉ कमल गुप्ता,रामनिवास राडा भी उतरे चुनाव प्रचार में !

हिसार टाइम्स – हिसार मे निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज भाजपा का विशाल रोड शो हुआ,वार्ड नंबर 5 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी भाई भीम महाजन ने रोड शो में समर्थको के साथ अपनी ताकत दिखाई,रोड शो के दौरान हिसार की सड़के भगवामय हो गई ,चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन भीम महाजन ने अपने समर्थको के साथ रोड शो मे पूरी ताकत झोंक दी,रोड शो के दौरान सड़क पर भाजपा के झंडों से सजी गाड़ियों और दो पहिया वाहनों पर सवार समर्थकों ने चुनाव का माहौल अपने पक्ष में कर लिया, पूरे शहर में रोड पर जाम की स्थिति बन गई, इस रोड शो की खास बात यह रही की अब तक प्रचार से दूर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी लोगों से भाजपा के लिए वोट मांगते दिखे,इस अवसर पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए रामनिवास राडा भी साथ थे, इसके अलावा भाजपा मेयर पद प्रत्याशी प्रवीण पोपली,भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी,जोगीराम सिहाग,अनिल सैनी मानी आदि मौजूद रहे !