हिसार टाइम्स – हिसार में कोर्ट ने सरकारी स्कूल के ड्राइंग टीचर को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। टीचर ने छात्रा को बंधक बना कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। कोर्ट ने उस पर 36 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मामले में सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल की कोर्ट में चल रही थी।जानकारी के अनुसार, सरकारी स्कूल में तैनात ड्राइंग टीचर राजबीर ने 2015 में नौवीं कक्षा की छात्रा को हवस का शिकार बनाया था। वह छात्रा को चॉकलेट और स्टेशनरी देकर फंसाता था।

दसवीं कक्षा में छात्रा के साथ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के बावजूद आरोपी ने छात्रा को प्रताड़ित करना जारी रखा। 5 अप्रैल 2020 को आरोपी छात्रा को स्कूटी पर बैठाकर खेतों में ले गया। वहां एक कमरे में 4 घंटे तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के भाई को जब इसकी जानकारी मिली, तो वह बचाने पहुंचा। आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं।हांसी पुलिस ने 5 अप्रैल 2021 को आरोपी के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया। अदालत ने 25 फरवरी को आरोपी को दोषी करार दिया।

▪️जेसीबी मशीन एयरपोर्ट चौक से चोरी

हिसार टाइम्स -पड़ाव चौकी पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि सोमवार को उसकी जेसीबी मशीन एयरपोर्ट चौक से शहर की तरफ रास्ते में खराब हो गई थी। इस कारण उसे रास्ते में छोड़कर चला गया। मंगलवार सुबह मौके पर पहुुंचा तो जेसीबी गायब मिली। 

▪️किराए का मकान खाली करते वक्त 85,000 रूपये व सोने के गहने चोरी

हिसार टाइम्स – राजगढ़ रोड स्थित ग्रीन विच होटल के पास मकान से चोर सोने के गहने व 85 हजार रुपये ले गए। आरोपी घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस को दी शिकायत में रीतू रानी ने बताया कि वह मूलरूप से गांव बिछपड़ी की रहने वाली है। फिलहाल किराये के मकान में परिवार सहित ग्रीन विच होटल के पास रह रही है। 26 फरवरी को आजाद नगर में मकान किराये पर लेने के कारण उक्त मकान को खाली कर रहे थे। इस दाैरान चोर 85000 रुपये से भरा गुल्लक, सोने की अंगुठी, कानों के कुंडल ले गए। 

▪️नीलगाय को बचाने के प्रयास में हादसा बाइक सवार की मौत

हिसार टाइम्स – गांव बधावड़ के पास नीलगाय बचाने के प्रयास में सोमवार रात बाइक सड़क के साथ लगते पिलर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

▪️72 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया

हिसार टाइम्स – औषधि नियंत्रक अमित कुमार ने उपायुक्त के समक्ष बैठक के दौरान बताया कि फरवरी में 72 मेडिकल दुकानों के औचक निरीक्षण में 3 पर एनडीपीएस नियमों का उल्लंघन पाया गया। इन मेडिकल स्टोर पर नियम अनुसार कार्रवाई की गई।

▪️राजगढ़ रोड स्थित नहर पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा !

हिसार। टाइम्स – राजगढ़ रोड स्थित नहर के पास चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलवाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। यह फ्लाईओवर साउथ बाईपास पर बनाया जाएगा। बीएंडआर ने इस प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार नियुक्त कर दिया है, जो प्रोजेक्ट की सर्वे रिपोर्ट व इसका एस्टीमेट तैयार करेगा

▪️प्रॉपर्टी टैक्स बकायदारों पर निगम कसेगा शिकंजा !

हिसार टाइम्स – मौजूदा वित्त वर्ष पूरा होने में एक माह से भी कम समय बचा है और नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स के निर्धारित लक्ष्य से काफी दूर है। 25 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले फरवरी तक 19 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ है। शेष राशि की वसूली के लिए निगम ने बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है। उन बकायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाया।

▪️4957 परीक्षार्थियों ने दी बोर्ड की परीक्षा !

हिसार टाइम्स – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों ने 78 केंद्रों में भौतिक शास्त्र एवं अर्थशास्त्र की परीक्षा दी। इसमें रेगुलर, डीएलएड व ओपन बोर्ड से 4,957 परीक्षार्थी शामिल हुए।

▪️पीरावली से 5.48 ग्राम हेरोइन बरामद !

हिसार टाइम्स – पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने गांव पीरांवाली में गुरनाम से 5.48 ग्राम हेरोइन बरामद की है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने गश्त के दौरान पीरांवाली सरकारी स्कूल के पीछे गली से गुरनाम को पकड़ा।ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके पास पॉलिथीन की थैली से 5.48 ग्राम हेरोइन और मोबाइल फोन बरामद हुआ। सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है

▪️होली त्यौहार पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीटों की मारामारी !

हिसार टाइम्स रंगों के त्योहार होली पर घर को जाने वाले लोगों में ट्रेनों के टिकट को लेकर खूब मारमारी देखने को मिल रही है। होली के दौरान गोरखधाम एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा समेत अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें पैक हो चुकी हैं और अधिकांश में स्लीपर से लेकर थर्ड एसी और सेकंड एसी में वेटिंग चल रही है। हालांकि 15 मार्च तक स्लीपर तो वेटिंग में है, लेकिन 14 मार्च को थर्ड और सेकंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं।

▪️स्वच्छ सर्वेक्षण सिटिजन फीडबैक शुरू !

हिसार टाइम्स – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सिटीजन फीडबैक शुरू हो गया है। शहरवासी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर 31 मार्च तक अपना फीडबैक दे सकेंगे। शहरवासी स्वच्छ भारत मिशन अर्बन पोर्टल के माध्यम से यह फीडबैक दे सकते हैं। बता दें कि इस बार सर्वेक्षण 12500 अंकों का है। इसमें 1300 अंक कचरा मुक्त शहर, 2500 अंक वाटर प्लस व सेवन स्टार रेटिंग के होंगे। इस सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के अंक भी अहम भूमिका निभाएंगे।

▪️फिर बम धमाके से दहला पाकिस्तान, आतंकियों ने सैन्य परिसर में घुसा दी विस्फोटकों से लदी कारें 21 लोगों की मौत

▪️अमेरिका: कनाडा और मैक्सिको पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रंप ने कहा- देरी की कोई गुंजाइश नहीं

▪️कनाडा ने अमेरिका पर किया पलटवार, लगाया 25% का जवाबी टैरिफ

▪️अमेरिका ने रोकी सैन्य सहायता तो यूक्रेन के छूटे पसीने, जेलेंस्की को ट्रंप से बहस का हो रहा अफसोस

▪️ब्रिटेन पहुंचे एस जयशंकर, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से की मुलाकात; रूस-यूक्रेन संघर्ष में ”स्थायी शांति” पर होगी नजर

▪️सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का डिजाइन तैयार, IIT रुड़की से हुआ करार; एक छत के नीचे होंगे सभी काम

▪️​ISI की साजिश, स्लीपर सेल और अयोध्या में रेकी.. आतंकी की गिरफ्तारी के बाद कई एंगल से हो रही जांच

▪️ Punjab: किसानों का प्रदर्शन आज, चंडीगढ़ के 18 एंट्री पॉइंट सील, 1200 जवान तैनात; कई नेता हिरासत में-कुछ नजरबंद

▪️हेमंत सोरेन की फिर केंद्र को चेतावनी, 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो खदानों को कर देंगे बंद

▪️औरंगजेब विवाद- सपा विधायक अबू आजमी ने बयान वापस लिया:कहा था- औरंगजेब ने मंदिर बनवाए, वह क्रूर शासक नहीं था

▪️असम-पूर्व CM की बेटी ने ड्राइवर को चप्पल से पीटा:बोलीं- शराब पीकर आता था, गालियां देता था; ड्राइवर का आरोप- पर्सनल काम करवाती थीं

▪️एमपी में 5 बड़े कारोबारियों के यहां आयकर की रेड:100 करोड़ की जमीन खरीदी; सतना में शादी के स्टीकर लगी 50 गाड़ियों से पहुंची टीम

▪️चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों को राजनीतिक दलों के साथ नियमित बैठकें करने के निर्देश

▪️​​​​मोदी ने गुजरात में ‘वंतारा’ वन्यजीव पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र का किया दौरा, अत्याधुनिक सुविधाओं का किया अवलोकन

▪️जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेलसेवाओं में आंशिक परिवर्तन, यातायात रहेगा प्रभावित 

▪️​अमेरिकी विमानवाहक पोत की दक्षिण कोरिया में एंट्री, किम की बहन ने दी वाशिंगटन को धमकी

▪️हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी:शिमला में गिरे बर्फ के फाहे, मनाली में एक सप्ताह में दूसरी बार हिमपात, तापमान में गिरावट

▪️ अब ना फाइनल पाकिस्तान में और ना पाकिस्तान फाइनल में… पाकिस्तान वालों कप लेकर दुबई आ जाओ… इन्हीं नारों के साथ गुंजा स्टेडियम,ऑस्ट्रेलिया को पीटकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा…