
हिसार टाइम्स – हिसार में तेज रफ्तार ने फिर से कई घरों के चिराग बुझा दिए, बुधवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक में एक साथ पढ़ने वाले चार युवकों की मौत हो गई। यह चारों दोस्त हिसार में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंकुश (19), हितेश, निखिल और साहिल के रूप में हुई है। हादसा हिसार-मंगाली रोड पर हुआ।

मंगाली सुरतिया के ही रहने वाले सुनील ने बताया कि वह हिसार से बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था। वह नहर के पास पहुंचा तो देखा की एक कार पेड़ से टकराई हुई है। सुनील ने बताया कि जब वह कार के पास गया तो एक युवक (निखिल) ड्राइवर वाली सीट पर बुरी तरह फंसा हुआ था। दूसरा युवक (अंकुश) उसके साथ वाली सीट पर था। तीसरा युवक (साहिल) पिछली सीट पर था और चौथा (हितेश) कार से बाहर पड़ा था। ये सब देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गाड़ी की खिड़की तोड़कर निखिल को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक युवक अपने परिवार में इकलौता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। कार में लगे एयरबैग भी खुल गए, लेकिन इतनी भयानक टक्कर के कारण किसी की जान नहीं बच सकी।यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार ड्राइविंग के खतरों को उजागर करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


▪️बिना नंबर फॉरच्यूनर गाड़ी सवार बदमाशों ने i 20 कार सवारो का पीछा कर गोलियां चलाई !
हिसार टाइम्स – मंगलवार रात को हिसार के अग्रोहा मे बिना नंबर की फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार बदमाशों ने आई 20 कार में सवार दो युवकों पर गोलियां चला दीं। युवकों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ की। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस को मौके से गोली का खोल बरामद हुआ है।जानकारी के अनुसार गांव कुलेरी के 27 वर्षीय रविंद्र और राजस्थान के डूंगराना निवासी विकास मंगलवार रात को अग्रोहा से अपनी आई20 कार में जा रहे थे।

इसी दौरान बिना नंबर की फॉरच्यूनर गाड़ी ने उनका पीछा किया। फॉरच्यूनर सवार बार-बार कार को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगे। रविंद्र ने बताया कि उन्होंने खतरे को भांपते हुए कार कुलेरी गांव की तरफ मोड़ ली। हमलावर वहां भी उनका पीछा करते रहे।इसके बाद रविंद्र कार को साबरवास गांव की तरफ ले गया, जहां कार का संतुलन बिगड़ गया और मकान से जा टकराई। इसके बाद रविंद्र और विकास ने खेतों में भागे। इस दौरान फॉरच्यूनर से उतरे 7-8 हमलावरों ने उन पर दो फायर किए। गनीमत रही कि वे बच गए। हमलावरों ने आई20 कार को डंडों और ईंटों से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

▪️हिसार गणेश मार्केट में मोबाइल की दुकान में लगी आग 15 लाख रूपये का था सामान
हिसार टाइम्स – हिसार शहर की गणेश मार्केट में बुधवार रात करीब दस बजे मोबाइल एसेसरीज की दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा समान जल गया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। दुकान मालिक ने कहा कि दुकान में करीब 15 लाख रुपये का सामान था। रात करीब 10 बजे सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने दुकान नंबर 58 से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तुरंत दुकान के आगे लगे फ्लैक्स पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जो मुकेश अग्रवाल का था। उन्होंने दुकान मालिक को घटना के बारे में बताया। इसके बाद दुकान मालिक ने अपने स्टाफ व जानकारों को दुकान में आग लगने की जानकारी दी। साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर आग को बुझाया।

▪️सातरोड निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की जांच के लिए 7 मार्च को टीम पहुंचेगी
हिसार टाइम्स – सातरोड के पास साउथ बाईपास पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर रखे जाने वाले गर्डर की जांच करने के लिए शुक्रवार 7 मार्च को टीम शहर आएगी। जांच में गर्डर सही मिलने के बाद रेलवे की तरफ से गर्डर लॉन्चिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा। वहीं बीएंडआर के अधिकारियों की मानें तो अप्रैल माह में आरओबी वाहनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

▪️जन्मदिन पार्टी में फायरिंग का विरोध करने पर युवक पर हमला
हिसार टाइम्स – बीड़ बबरान में जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर कुछ युवकों ने जान से मारने की नीयत से समीर पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गए। समीर ने बताया कि 4 मार्च की रात करीब 10:30 बजे गांव में ही अजय उर्फ भिण्डी की लड़की के जन्मदिन की पार्टी में गया था। पार्टी में अजय के परिचित विकास, साहिल व अन्य भी आए हुए थे। वे पार्टी में हर्ष फायरिंग कर रहे थे।उन्हें रोका तो उन्होने मेरे साथ बहस की और धक्के मारकर पार्टी से बाहर कर दिया। इसके बाद वह घर चला गया। थोड़ी देर बाद वे सभी कार से उसके घर के बाहर आए और गाली-गलौज करने लगे। विकास ने जान से मारने की नीयत से मुझ पर फायर किया। गनीमत रही कि मे बच गया, शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है

▪️वेदा कैफे मामला – फंक्शन /इवेंट्स नहीं होंगे, डीजे /म्यूजिक नहीं चलाया जाएगा !
हिसार टाइम्स – हिसार के विद्युत सदन में वेदा कैफे मामले को लेकर अहम बैठक मे फैसला लिया गया की कैफे को टेंडर के अनुसार दी गई एरिया (2354 वर्ग फीट) में ही कैफे सह-लाइब्रेरी की तरह ही चलाना होगा। पार्क के गेट को फिर से खोला जाएगा। कैफे-सह-लाइब्रेरी, यूटिलिटी के कर्मचारियों व कॉलोनी वासियों के लिए ही खोला जाएगा। कैफे-सह-लाइब्रेरी की समय सारणी विद्युत सदन के अनुसार होगी।इसके अलावा कैफे-सह-लाइब्रेरी में कोई फंक्शन/इवेंट्स नही होंगे व न ही किसी प्रकार का डीजे/म्यूजिक चलाया जाएगा। पार्किंग की जगह कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में होगी। कैफे का मालिक इन बातों को नहीं मानता तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। ज्वाइंट एक्शन कमेटी बुधवार को बिजली निगम की डायरेक्टर प्रोजेक्ट इंजीनियर विनीता मिली के साथ बैठक में तय हुआ कि अवैध एनक्रोचमेंट/कब्जे को हटाया जाएगा।बैठक में एसई/सिविल, एक्सईन/सिविल, वेदा कैफे के मालिक, ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से परमल, विनोद सैनी, संदीप सैनी, दिनेश शर्मा, अजीत, प्रिंस, नीरज आदि लोग शामिल हुए।

▪️सिटी थाना के सामने प्रस्तावित बहुमंजिली पार्किंग की ड्राइंग हुई संशोधित
हिसार टाइम्स – हिसार शहर में सिटी थाना के सामने प्रस्तावित बहुमंजिली पार्किंग की ड्राइंग एजेंसी ने संशोधित कर दी है। नगर निगम ने इस संशोधित की गई ड्राइंग (डीपीआर) को मुख्यालय भेज दिया है। अब इसे दोबारा से सीओएसआई की बैठक में रखा जाएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।प्रोजेक्ट की ड्राइंग निगम अधिकारियों के अनुसार इसमें तीन मंजिला बेसमेंट के ऊपर चार मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। बेसमेंट का इस्तेमाल नगर निगम करेगा। वहीं चार मंजिला भवन का एजेंसी व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करेगी। इस हिस्से में एजेंसी अपने हिसाब से निर्माण करेगी। इसके अलावा इसमें एक बैंक्वेट हॉल का निर्माण भी किया जाएगा।मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल 29 दिसंबर 2014 में पहली बार हिसार आए थे। इस दौरान उन्होंने शहर के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग बनवाने की घोषणा की थी। वर्ष 2018 में इस प्रोजेक्ट के लिए निगम को सिटी थाने के सामने जीएलएफ की 2 एकड़ एक कनाल 12 मरला जमीन मिली।

▪️डॉ नरेश जिंदल ने लुवास कुलपति का कार्यभार संभाला
हिसार टाइम्स – लुवास के अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल को कुलपति का कार्यभार सौंपा गया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की ओर से जारी पत्र के बाद डॉ. नरेश जिंदल ने बुधवार शाम कार्यभार संभाला। इस माैके पर कुलसचिव सुरेंद्र ढाका सहित अन्य उपस्थित रहे। उनकी नियुक्ति कुलपति की स्थायी नियुक्ति या अगले आदेशों तक जारी रहेगी। नरेश जिंदल वर्तमान में लुवास में निदेशक अनुसंधान के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पशु स्वास्थ्य और महामारी विज्ञान विभाग में प्रोफेसर और प्रमुख के रूप में कार्य किया है। शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है।उन्होंने एचएयू से पशु स्वास्थ्य और महामारी विज्ञान विभाग से अपनी मास्टर्स और पीएचडी की उपाधि प्राप्त हासिल की थी।

▪️डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों का हिसार मे प्रदर्शन
हिसार टाइम्स – एमएसपी गारंटी कानून व अन्य मांगाें को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को धरना दिया। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग की।

▪️72 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया
हिसार टाइम्स – औषधि नियंत्रक अमित कुमार ने उपायुक्त के समक्ष बैठक के दौरान बताया कि फरवरी में 72 मेडिकल दुकानों के औचक निरीक्षण में 3 पर एनडीपीएस नियमों का उल्लंघन पाया गया। इन मेडिकल स्टोर पर नियम अनुसार कार्रवाई की गई।

▪️राजगढ़ रोड स्थित नहर पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा !
हिसार। टाइम्स – राजगढ़ रोड स्थित नहर के पास चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलवाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। यह फ्लाईओवर साउथ बाईपास पर बनाया जाएगा। बीएंडआर ने इस प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार नियुक्त कर दिया है, जो प्रोजेक्ट की सर्वे रिपोर्ट व इसका एस्टीमेट तैयार करेगा

▪️प्रॉपर्टी टैक्स बकायदारों पर निगम कसेगा शिकंजा !
हिसार टाइम्स – मौजूदा वित्त वर्ष पूरा होने में एक माह से भी कम समय बचा है और नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स के निर्धारित लक्ष्य से काफी दूर है। 25 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले फरवरी तक 19 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ है। शेष राशि की वसूली के लिए निगम ने बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है। उन बकायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाया।

▪️होली त्यौहार पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीटों की मारामारी !
हिसार टाइम्स रंगों के त्योहार होली पर घर को जाने वाले लोगों में ट्रेनों के टिकट को लेकर खूब मारमारी देखने को मिल रही है। होली के दौरान गोरखधाम एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा समेत अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें पैक हो चुकी हैं और अधिकांश में स्लीपर से लेकर थर्ड एसी और सेकंड एसी में वेटिंग चल रही है। हालांकि 15 मार्च तक स्लीपर तो वेटिंग में है, लेकिन 14 मार्च को थर्ड और सेकंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं।

▪️स्वच्छ सर्वेक्षण सिटिजन फीडबैक शुरू !
हिसार टाइम्स – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सिटीजन फीडबैक शुरू हो गया है। शहरवासी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर 31 मार्च तक अपना फीडबैक दे सकेंगे। शहरवासी स्वच्छ भारत मिशन अर्बन पोर्टल के माध्यम से यह फीडबैक दे सकते हैं। बता दें कि इस बार सर्वेक्षण 12500 अंकों का है। इसमें 1300 अंक कचरा मुक्त शहर, 2500 अंक वाटर प्लस व सेवन स्टार रेटिंग के होंगे। इस सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के अंक भी अहम भूमिका निभाएंगे।



▪️अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम भी आखिर तक लड़ने के लिए तैयार: चीन ने ट्रंप को दी बड़ी धमकी
▪️जो दो-दो बार फेल हुआ, PM कैसे बन गया; अब राजीव गांधी पर मणिशंकर के बयान से बवाल
▪️Pakistan: पाकिस्तानी सेना का दावा, खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले में अफगानिस्तानी नागरिक शामिल
▪️Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला, बाजार में किया गया विस्फोट; पांच की मौत

▪️’केजरीवाल का रेड कार्पेट वेलकम, अन्नदाता के लिए कर्फ्यू…’, AAP को कांग्रेस के बाद अकाली दल ने घेरा
▪️Report: करोड़पतियों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर; वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगा कद
▪️Haryana : गरीबों को मिलने वाली सुविधाएं पाने के लिए छह हजार जोड़ों ने लिया फर्जी तलाक, पीपीपी में छेड़छाड़
▪️आसाराम-नारायण साईं का कट्टर अनुयायी UP से अरेस्ट:छह राज्यों में वॉन्टेड तामराज, गिरफ्तारी से बचने धर्म परिवर्तन कर स्टीफन बन गया था

▪️योगी बोले- अबू आजमी को यूपी बुलाइए, इलाज कर देंगे:औरंगजेब जैसी कमबख्त औलाद किसी को न हो, खुद उसके पिता ने कहा था
▪️औरंगजेब विवाद- सपा विधायक अबू आजमी ने बयान वापस लिया:कहा था- औरंगजेब ने मंदिर बनवाए, वह क्रूर शासक नहीं था
▪️एअर इंडिया ने पायलट ट्रेनर को नौकरी से निकाला:उसके अंडर ट्रेनिंग लेने वाले 10 पायलटों को ड्यूटी से हटाया; गलत ट्रेनिंग देने का आरोप

▪️खड़गे-शिवकुमार की मुलाकात, कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
▪️संकेत मिले हैं कि रूस शांति के लिए तैयार है, यूक्रेन बातचीत का इच्छुक है: डोनाल्ड ट्रंप
▪️राजस्थान में नवंबर तक एक साथ हो सकते हैं निकाय-चुनाव, विधानसभ में यूडीएच मंत्री खर्रा ने दी जानकारी
▪️दिल्ली में छिपी महिला नक्सली गिरफ्तार: घरेलू सहायिका के रूप में रहकर रच रही थी साजिश

▪️अमेरिका में मरीज ने भारतीय नर्स पर किया हमला, चेहरे की हड्डियां तोड़ीं व आंखों में घूंसे मारे, कहा-‘Indians are bad’
▪️अखिलेश के भरोसेमंद सपा नेता वासुदेव यादव गिरफ्तार, आय से 109% अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में CBI का एक्शन
▪️ साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी दूसरा सेमी फाइनल, साउथ अफ्रीका के लिए मिलर अकेले लड़ते रहे बनाया शतक फिर भी 50 रनों से हार गया साउथ अफ्रीका, फाइनल में न्यूजीलैंड का भारत से मुकाबला









