बीमारी से परेशान हूं…आत्महत्या करने जा रहा हूं, मेरी दुकान का सामान बिकवा देना – सुसाइड नोट में लिखी बातें

हिसार टाइम्स – हिसार के पटेल नगर में एक दुकानदार ने बीमारी से परेशान होकर वीरवार को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है मैं बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। आसपास के दुकानदारों से प्रार्थना है कि मेरी दुकान का सामान बिकवा देना। सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक राजकुमार ग्रोवर उर्फ राजू पटेल नगर में अपने मकान के निचले हिस्से में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे और ऊपर परिवार समेत रहते थे।

पत्नी वीणा भिवानी की रहने वाली है। बेटी अनन्या प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वीरवार को वीणा मायके और बेटी स्कूल में पढ़ाने गई हुई थी। पुलिस के मुताबिक वीणा सुबह 8 बजे स्कूल गई थी। कुछ घंटे बाद उसने पति को फोन किया। फोन नहीं उठाया तो पड़ोसी महिला को फोन कर घर जाकर देखने के लिए कहा।पड़ोस की एक महिला राजकुमार के घर गई तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। इसी दौरान उसकी नजर बाहर पड़ी एक चाबी पर गई। पड़ोस के घर से अंदर घुसकर किसी तरह दरवाजा खोला। अंदर राजू का शव पंखे से बंधे फंदे से लटका था।

उसने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाया। इसके बाद वीणा और उसकी बेटी को सूचना दी गई। इसके बाद पीएलए पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। उसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।



▪️लाखों रुपए लागत से बना मेयर का दफ्तर दीमक ने खाया –
हिसार टाइम्स – नगर निगम में मेयर के दफ्तर में दीवारों को सजाने के लिए लगाए गए लाखों के प्लाई-बोर्ड को दीमक चट कर गई। एक साल से अधिक समय से बंद इस कार्यालय की किसी ने सुध नहीं ली। अब जब मेयर के लिए चुनाव हो गए हैं और 12 मार्च के बाद नए मेयर कार्यभार संभालेंगे, तो दफ्तर खोला गया। इस दौरान पाया कि दीवारों पर बोर्ड और प्लाई को दीमक ने मिट्टी कर दिया है। फिलहाल इसे हटाकर नए सिरे से काम शुरू कर दिया है।

▪️हिसार एयरपोर्ट संचालन का लाइसेंस 20 मार्च से पहले –
हिसार टाइम्स – हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को हवाई सेवा संचालन के लिए 20 मार्च से पहले लाइसेंस मिल जाएगा। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल के इस दावे को सही मानें तो लाइसेंस मिलने के बाद यहां से हवाई उड़ान भी शुरू हो जाएंगी। प्रदेश सरकार एलायंस एयर के साथ समझौता कर चुकी है और पहले चरण में 5 शहरों जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना है।

▪️निकाय चुनाव मतगणना की तैयारियां जोर-शोर से जारी –
हिसार टाइम्स – नगर निकाय चुनाव 2025 मतगणना की तैयारियों के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया करवाते हुए कर्मचारियों की मतगणना पार्टियां बना दी गई हैं। पहले रेंडमाइजेशन के तहत 159 कर्मचारियों की ड्यूटियां मतगणना के लिए लगाई गई हैं। अब अगले चरण में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मेयर पद की मतगणना के लिए 16 टेबल, पार्षद पद के लिए 14 टेबल व नारनौंद नगर पालिका मतगणना के मद्देनजर 8 टेबल तय की गई हैं इसके अलावा दो-दो टेबल रिजर्व रखी गई हैं। एक आरओ के लिए व एक पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए सुनिश्चित की गई है।

▪️होली पर्व के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेने –
हिसार टाइम्स – रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 04821/04822, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल गाड़ी संख्या 04821, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च तक (04 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 08:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04:15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09003, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल सात मार्च से 28 मार्च तक (07 ट्रिप) मुम्बई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10:30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

▪️सिद्धमुख नहर में मिला युवक का शव –
हिसार टाइम्स – आदमपुर से भादरा रोड पर सिद्धमुख ब्रांच में वीरवार को युवक का शव मिला। मृतक की बाइक नहर के पास ही मिली। पुलिस को दिए बयान में ढाणी मोहब्बतपुर निवासी राहुल ने बताया कि वीरवार सुबह करीब 10 बजे गांव के ही कुलदीप का फोन आया कि उसके ताऊ के लड़के संदीप की बाइक सिद्धमुख ब्रांच नहर के पास खड़ी है। आसपास में संदीप नजर नहीं आ रहा। उसने संदीप के पास फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। इसके बाद वह परिवार के लोगों को साथ लेकर जब वे नहर पर पहुंचे तो बाइक से करीब एक किलोमीटर दूर आगे संदीप का शव नहर में मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से निकाला।

▪️पुरानी रंजिश में घर पर पथराव कर गोली चलाई –
हिसार टाइम्स – हिसार शहर के मिलगेट एरिया में पुरानी रंजिश में कुछ युवकों ने एक युवक पर अचानक फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि युवक बच गया। पुलिस ने अमित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में मिल गेट निवासी अमित उर्फ घोड़ा ने बताया कि मई 2024 के एक पुराने मामले की रंजिश के तहत रितिक उर्फ नोनी अपने साथियों के साथ उस घर पर पहुंचा। यहां उन्होंने उसके घर पर पथराव किया। जब उसने घर के अंदर से आवाज लगाई तो रितिक ने अपनी पहचान बताई और उसे घर से बाहर आने के लिए ललकारा। जब वह घर से बाहर आया तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी घर पर पथराव कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

▪️हिसार गणेश मार्केट में मोबाइल की दुकान में लगी आग 15 लाख रूपये का था सामान –
हिसार टाइम्स – हिसार शहर की गणेश मार्केट में बुधवार रात करीब दस बजे मोबाइल एसेसरीज की दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा समान जल गया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। दुकान मालिक ने कहा कि दुकान में करीब 15 लाख रुपये का सामान था। रात करीब 10 बजे सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने दुकान नंबर 58 से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तुरंत दुकान के आगे लगे फ्लैक्स पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जो मुकेश अग्रवाल का था। उन्होंने दुकान मालिक को घटना के बारे में बताया। इसके बाद दुकान मालिक ने अपने स्टाफ व जानकारों को दुकान में आग लगने की जानकारी दी। साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर आग को बुझाया।

▪️सातरोड निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज की जांच के लिए आज टीम पहुंचेगी –
हिसार टाइम्स – सातरोड के पास साउथ बाईपास पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर रखे जाने वाले गर्डर की जांच करने के लिए शुक्रवार को टीम शहर आएगी। जांच में गर्डर सही मिलने के बाद रेलवे की तरफ से गर्डर लॉन्चिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा। वहीं बीएंडआर के अधिकारियों की मानें तो अप्रैल माह में आरओबी वाहनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

▪️वेदा कैफे मामला – फंक्शन /इवेंट्स नहीं होंगे, डीजे /म्यूजिक नहीं चलाया जाएगा –
हिसार टाइम्स – हिसार के विद्युत सदन में वेदा कैफे मामले को लेकर अहम बैठक मे फैसला लिया गया की कैफे को टेंडर के अनुसार दी गई एरिया (2354 वर्ग फीट) में ही कैफे सह-लाइब्रेरी की तरह ही चलाना होगा। पार्क के गेट को फिर से खोला जाएगा। कैफे-सह-लाइब्रेरी, यूटिलिटी के कर्मचारियों व कॉलोनी वासियों के लिए ही खोला जाएगा। कैफे-सह-लाइब्रेरी की समय सारणी विद्युत सदन के अनुसार होगी।इसके अलावा कैफे-सह-लाइब्रेरी में कोई फंक्शन/इवेंट्स नही होंगे व न ही किसी प्रकार का डीजे/म्यूजिक चलाया जाएगा। पार्किंग की जगह कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में होगी। कैफे का मालिक इन बातों को नहीं मानता तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। ज्वाइंट एक्शन कमेटी बुधवार को बिजली निगम की डायरेक्टर प्रोजेक्ट इंजीनियर विनीता मिली के साथ बैठक में तय हुआ कि अवैध एनक्रोचमेंट/कब्जे को हटाया जाएगा।बैठक में एसई/सिविल, एक्सईन/सिविल, वेदा कैफे के मालिक, ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से परमल, विनोद सैनी, संदीप सैनी, दिनेश शर्मा, अजीत, प्रिंस, नीरज आदि लोग शामिल हुए।

▪️प्रॉपर्टी टैक्स बकायदारों पर निगम कसेगा शिकंजा !
हिसार टाइम्स – मौजूदा वित्त वर्ष पूरा होने में एक माह से भी कम समय बचा है और नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स के निर्धारित लक्ष्य से काफी दूर है। 25 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले फरवरी तक 19 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ है। शेष राशि की वसूली के लिए निगम ने बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है। उन बकायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाया।


▪️पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई गिरफ्तार: पुलिस ने विनोद सहवाग को पकड़ा, चेक बाउंस से जुड़ा है मामला
▪️फरीदाबाद में एक 67 साल के बुजुर्ग ने 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली सुसाइड नोट में लिखा, ‘बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है’
▪️गुरुग्राम से नकली ईडी अफसर गिरफ्तार: बिल्डर समेत कई लोगों से की 80 लाख की उगाही, दी थी धमकी, असली ईडी ने दबोचा

▪️हरियाणा रोडवेज की बसों में रेस, 11 किमी तक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़, 20 सवारियां डरी बैठी रहीं, ड्राइवर सस्पेंड
▪️चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के ख़िलाफ़ अर्ध शतक लगाने वाले सऊद शकील पाकिस्तान के Timed Out होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने हैं, दरअसल घरेलू मैच के दौरान सऊद शकील ड्रेसिंग रूम में ही सो गए, उनकी टीम का बल्लेबाज़ आउट हो गया और वह सो जाने के कारण 3 मिनट तक क्रीज पर पहुंच नहीं पाए जिसके कारण उन्हें टाईम्ड आउट कर दिया गया

▪️सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर यूपी सरकार को फटकारा, कहा- अतीक की प्रॉपर्टी समझ 5 घरों को ढहाया, उन्हें सरकारी खर्च पर बनवाना होगा
▪️चण्डीगढ़ / “हरियाणा बजट सेशन से पहले सर्वदलीय बैठक:सभी दलों को न्योता; स्पीकर बोले- MLA तथ्यों के साथ आएं, सलाहकार समिति अवधि तय करेगी
▪️पानीपत / सीएम सैनी का विपक्ष पर हमला:पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में की शिरकत, बोले- निगम चुनाव के बाद कांग्रेस को लाले पड़ जाएंगे

▪️चण्डीगढ़ / “हरियाणा सरकार की बजट से पहले उद्यमियों को राहत:42 सेवाओं की समय-सीमा तय; लार्ज-मेगा यूनिट की स्टांप ड्यूटी का रिफंड 44 दिन में
▪️सिरसा / लैब अटेंडेंट ने खाया जहर:रोहतक में इलाज के दौरान मौत, सरपंच ने दी थी धमकी, मरने से पहले दिए बयान
▪️भिवानी / “हरियाणा में 12वीं बोर्ड का पेपर:नकल रोकने को दीवारों पर कंटीली तारें लगाईं; जूते उतरवाए, CCTV लगाए, एफिडेविट भी भराए

▪️सोहना / कार से 70 लाख का गांजा पकड़ा:मंदिर के पीछे खड़ी थी दिल्ली नंबर की गाड़ी; 196 किलो नशीला पदार्थ जब्त
▪️चण्डीगढ़ / “हरियाणा को लेकर कांग्रेस का आज फिर मंथन:प्रभारी की नेताओं से चर्चा; विधायक दल की मीटिंग होगी, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
▪️गुरुग्राम / स्कूल बस ने बुजुर्ग को कुचला:मंदिर से बेटे के साथ घर लौट रहा था, बस ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

▪️चण्डीगढ़ / “बड़ौली-रॉकी गैंगरेप केस में कसौली कोर्ट में सुनवाई:आज अदालत नहीं पहुंची रेप विक्टिम; दोबारा समन भेजा जाएगा, 12 मार्च को अगली पेशी
▪️पानीपत / रोहतक रोड पर दूल्हा-दुल्हन की कार पलटी:दोनों घायल; दूल्हे के भाई की मौत, ड्राइविंग में झपकी आने से हुआ हादसा
▪️हिसार / “बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, 4 दोस्तों की मौत:एक को आज ही निकलना था विदेश; दोस्त की बहन की शादी में हिसार गए थे

▪️चण्डीगढ़ / “हरियाणा में बजट सेशन शेड्यूल में बदलाव:28 मार्च तक चलेगा सत्र; ़17 मार्च को सीएम सैनी करेंगे बजट पेश, BAC की मीटिंग में फैसला
▪️चण्डीगढ़ / “हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं:बिना नेता के बजट सेशन में बैठेंगे विधायक; उदयभान ने ली मीटिंग, हुड्डा शामिल हुए










